प्रश्न 1. गुणनखण्ड विधि से निम्न द्विघात समीकरणों के मूल ज्ञात कीजिए ।
(i) x2-3x-10 = 0
(ii) 2x2 + x – 6 = 0
(iii) = 0
(iv) 2x2 – x + = 0
(v) 100x2 -20x +1 = 0
हल :- (i) x2-3x-10 = 0
x2 – 5x + 2x – 10 = 0
x(x-5) +2(x-5) = 0
(x+2)(x-5) = 0
x+2 = 0 या x-5 = 0
x = -2 या x = 5
अत: द्विघात समीकरण के मूल -2 और 5 हैं ।
(ii) 2x2 + x – 6 = 0
2x2 + 4x – 3x – 6 = 0
2x(x+2) -3(x+2) = 0
(2x-3)(x+2) = 0
2x+3 = 0 या x+2 = 0
2x = -3 या x = -2
x = याx = -2
अत: द्विघात समीकरण के मूल -2 और हैं ।
(iii) = 0
= 0
= 0
= 0
= 0 या = 0
x = या x =
अत: द्विघात समीकरण के मूल और हैं ।
(iv) 2x2 – x + = 0
दोनों पक्षों को 8 से गुणा करने पर
8 x (2x2 – x + ) = 8×0
16x2 – 8x + 1 = 0
16x2 – 4x – 4x + 1 = 0
4x(4x-1) -1(4x-1) = 0
(4x-1)(4x-1) = 0
4x-1 = 0 या 4x-1 = 0
x = या x =
अत: द्विघात समीकरण के मूल और हैं ।
(v) 100x2 -20x +1 = 0
100x2 -10x -10x +1 = 0
10x(10x-1) -1(10x-1) = 0
(10x-1)(10x-1) = 0
10x-1 = 0 या 10x-1 = 0
x = या x =
अत: द्विघात समीकरण के मूल और हैं ।
प्रश्न 2. उदाहरण 1 में दी गई समस्याओं को हल कीजिए ।
(i) जॉन और जीवंती दोनों के पास कुल मिलाकर 45 कंचे हैं । दोनों पांच-पांच कंचे खो देते हैं और अब उनके पास कंचों की संख्या का गुणनफल 124 है । हम जाना चाहेंगे कि आरंभ में उनके पास कितने-कितने कंचे थे ।
(ii) एक कुटीर उद्योग एक दिन में कुछ खिलौने निर्मित करता है । प्रत्येक खिलौने का मूल्य (रू में) 55 में से एक दिन में निर्माण किए गए खिलौने की संख्या को घटाने से प्राप्त संख्या के बराबर है । किसी एक दिन, कुल निर्माण लागत रू 750 थी । हम उस दिन निर्माण किए गए खिलौनों की संख्या ज्ञात करना चाहेंगे ।
हल :- (i) माना जॉन के पास कंचों की संख्या = x
तो जीवंती के पास कंचों की संख्या = 45-x
पांच कंचे खो देने के बाद जॉन के पास शेष कंचों की संख्या = x-5
पांच कंचे खो देने के बाद जीवंती के पास शेष कंचों की संख्या = 45-x-5 = 40-x
उनका गुणनफल = 124
(x-5)(40-x) = 124
40x – x2 -200 + 5x = 124
-x2 +45x -200 -124 = 0
-x2 +45x -324 = 0
x2 -45x +324 = 0
x2 -36x -9x +324 = 0
x(x-36) -9(x-36) = 0
(x-9)(x-36) = 0
x-9 = 0 या x-36 = 0
x = 9 या x = 36
अत: उनके पास आरंभ में 9 तथा 36 कंचे थे ।
(ii) माना उस दिन निर्मित खिलौनों की संख्या = x
तथा प्रत्येक खिलौने की निर्माण लागत = 55-x रू में
उस दिन निर्मित सभी खिलौनों की कुल निर्माण लागत = x(55-x)
x(55-x) = 750
55x – x2 = 750
-x2 + 55x – 750 = 0
x2 – 55x + 750 = 0
x2 – 30x – 25x + 750 = 0
x(x-30) -25(x-30) = 0
(x-25)(x-30) = 0
x-25 = 0 या x-30 = 0
x = 25 या x = 30
अत: उस दिन निर्माण किए गए खिलौनों की संख्या 25 या 30 है ।
प्रश्न 3. ऐसी दो संख्याएं ज्ञात कीजिए, जिनका योग 27 तथा गुणनफल 182 हो ।
हल :- माना प्रथम संख्या x है ।
तो दूसरी संख्या = 27-x (क्योंकि दोनों संख्याओं का योग 27 है)
दोनों संख्याओं का गुणनफल = 182
x(27-x) = 182
27x – x2 = 182
-x2 + 27x -182 = 0
x2 – 27x + 182 = 0
x2 -14x –13x + 182 = 0
x(x-14) -13(x-14) = 0
(x-13)(x-14) = 0
x = 13 तथा x = 14
अत: दोनों संख्याएं 13 व 14 हैं ।
प्रश्न 4. दो क्रमागत धनात्मक पूर्णांक ज्ञात कीजिए, जिनके वर्गों का योग 365 है ।
हल :- माना दो क्रमागत धनात्मक पूर्णांक x व x+1 हैं ।
धनात्मक पूर्णोंको के वर्गों का योग = 365
x2 + (x+1)2 = 365
x2 + x2 + 2x + 1 = 365
2x2 + 2x + 1 – 365 = 0
2x2 + 2x – 364 = 0
दोनों पक्षों में 2 का भाग करने पर
x2 + x – 182 = 0
x2 + 14x – 13x – 182 = 0
x(x+14) -13(x+14) = 0
(x-13)(x+14) = 0
x-13 = 0 या x+14 = 0
x = 13 या x = -14 (यह संभव नहीं क्योंकी यह धनात्मक पूर्णांक नहीं है )
अत: धनात्मक पूर्णांक क्रमश: 13 व 14 हैं ।
प्रश्न 5. एक समकोण त्रिभुज की उंचाई इसके आधार से 7cm कम है । यदि कर्ण 13cm का हो, तो अन्य दो भुजाएं ज्ञात कीजिए ।
हल:- माना समकोण त्रिभुज का आधार x cm है ।
तो उंचाई = x-7 cm
कर्ण = 13cm
हम जानते हैं कि (कर्ण)2 = (आधार)2 + (लम्ब)2
(13)2 = x2 + (x-7)2
169 = x2 + x2 -14x + 49
169 = 2x2 -14x +49
169 -2x2 +14x -49 = 0
-2x2 + 14x + 120 = 0
2x2 – 14x – 120 = 0
दोनों पक्षों में 2 का भाग करने पर
x2 – 7x – 60 = 0
x2 -12x + 5x – 60 = 0
x(x-12) +5(x-12) = 0
(x-12) (x+5) = 0
x-12 = 0 या x+5 = 0
x = 12 या x = -5 (यह संभव नहीं क्योंकि लम्बाई ऋणात्मक नहीं होती)
अत: आधार = 12 cm
उंचाई = 12-7 = 5 cm
प्रश्न 6. एक कुटीर उद्योग एक दिन में कुछ बर्तनों का निर्माण करता है । एक विशेष दिन यह देखा गया कि प्रत्येक नग की निर्माण लागत (रू में) उस दिन निर्माण किए गए बर्तनों के दुगुने से 3 अधिक थी । यदि उस दिन की कुल निर्माण लागत रू 90 थी, तो निर्मित बर्तनों की संख्या तथा प्रत्येक नग की लागत ज्ञात कीजिए ।
हल:- माना उस विशेष दिन निर्माण किए गए बर्तनों की संख्या = x
प्रत्येक नग की लागत = बर्तनों की संख्या के दुगुने से 3 अधिक अर्थात
= 2x+3
उस दिन सभी बर्तनों की कुल निर्माण लागत = x(2x+3)
x(2x+3) = 90
2x2 + 3x = 90
2x2 + 3x – 90 = 0
2x2 -12x + 15x – 90 = 0
2x(x-6) + 15(x-6) = 0
(x-6)(2x+15) = 0
x-6 = 0 या 2x+15 = 0
x = 6 या x = (यह संभव नहीं क्योंकि बर्तनों की संख्या ऋणात्मक नहीं हो सकती)
अत: निर्मित बर्तनों की संख्या = 6
तथा प्रत्येक नग की लागत = 2x+3 = 2(6)+3 = 15 रू
कक्षा 10 गणित समाधान
द्विघात समीकरण के मूल किसे कहते हैं ?
x का वह मान जिसे समीकरण में रखने पर समीकरण संतुष्ट होती है अर्थात बांया भाग व दायां भाग बराबर हो जाते हैं समीकरण के मूल कहलाते हैं ।
द्विघात समीकरण के कितने मूल होते हैं ?
द्विघात समीकरण के दो ही मूल होते हैं ।
इस प्रश्नावली में गुणनखण्ड विधि से द्विघात समीकरण के मूल ज्ञात करते हैं ।