1 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi 1 जुलाई करेंट अफेयर्स

Welcome to Gurukul with Arya Gautam


1 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. किस देश में बिना सिलिकॉन के दुनिया का पहला कंप्यूटर विकसित किया गया है? – अमेरिका 

2. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस किस दिन मनाया जाता है? – 1 जुलाई 

3. संथाल जनजाति द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई की याद में किस दिन को हूल दिवस के रूप में मनाया जाता है? – 30 जून 

4. किस देश में विकास के लिए वित्तयन सम्मलेन के चौथे संस्करण का आयोजन किया जाएगा? – स्पेन 

5. तेलंगाना में हुए दवा फैक्ट्री विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को कितना मुआवजा देने की घोषणा की गयी है? – 2 लाख 

6. केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की 196वीं बैठक की अध्यक्षता कहाँ की गयी? – शिमला 

7. केंद्र सरकार ने दोपहिया वाहनों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) कब से अनिवार्य किया है? – 1 जनवरी 2026 

8. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किस स्थान पर हल्दी बोर्ड मुख्यालय का उद्घाटन किया? – निजामाबाद 

9. विश्व निवेश रिपोर्ट 2025 के अनुसार 2024 में भारत दुनिया में FDI का कौन सा सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बन गया है? – 16 वां 

10. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष के रूप किसे नियुक्त किया गया है? – रवि अग्रवाल 

11. भारत ने भूमि और समुद्री बंदरगाहों के माध्यम से किस देश से जूट आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है? – बांग्लादेश 

12. 15 गीगावाट अक्षय ऊर्जा हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बन गई है? – अडानी ग्रीन 

13. रग्बी प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का खिताब किसने जीता है? – चेन्नई बुल्स 

14. US ओपन BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं? – आयुष शेट्टी 

1 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (1 July 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है? / National Doctors Day is observed on which of the following days?

(a) 28 जून / 28 June 

(b) 29 जून / 29 June 

(c) 30 जून / 30 June 

(d) 1 जुलाई / 1 July 

2. निम्न में से कौन US ओपन BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं? / Who among the following has become the first Indian to win the US Open BWF World Tour title?

(a) तन्वी शर्मा / Tanvi Sharma 

(b) प्रशांत महेश्वरी / Prashant Maheshwari 

(c) क्षितिज त्यागी / Kshitij Tyagi 

(d) आयुष शेट्टी / Ayush Shetty 

3. रग्बी प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का आयोजन कहाँ किया जिसका खिताब चेन्नई बुल्स ने जीता है? / Where was the first edition of the Rugby Premier League 2025 held, the title of which was won by Chennai Bulls?

(a) दिल्ली / Delhi

(b) मुंबई / Mumbai 

(c) हैदराबाद / Hyderabad

(d) बेंगलुरु / Bengaluru 

4. निम्न में से कौन 15 गीगावाट अक्षय ऊर्जा हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है? / Which of the following has become the first Indian company to achieve 15 GW of renewable energy?

(a) एज़्योर पावर / Azure Power

(b) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी / Tata Power Renewable Energy  

(c) अडानी ग्रीन / Adani Green 

(d) जेएसडब्ल्यू एनर्जी / JSW Energy 

5. हाल ही में भारत ने किस देश पर भूमि और समुद्री बंदरगाहों के माध्यम से जूट आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है? / Recently India has banned jute imports from which country through land and sea ports?

(a) बांग्लादेश / Bangladesh 

(b) चीन / China 

(c) अमेरिका / America 

(d) पाकिस्तान / Pakistan 

6. निम्न में से किसे हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has recently been appointed as the Chairman of the Central Board of Direct Taxes (CBDT)? 

(a) सुनील मित्तल / Sunil Mittal 

(b) पराग जैन / Parag Jain 

(c) रवि अग्रवाल / Ravi Agrawal

(d) अमिताभ कान्त / Amitabh Kant 

7. हाल ही में जारी की गयी विश्व निवेश रिपोर्ट 2025 के अनुसार 2024 में भारत दुनिया में FDI का कौन सा सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बन गया है? / According to the recently released World Investment Report 2025, India has become which largest recipient of FDI in the world in 2024?

(a) 16वां / 16th 

(b) 17वां / 17th 

(c) 18वां / 18th 

(d) 19वां / 19th 

8. निम्न में से किस स्थान पर हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हल्दी बोर्ड मुख्यालय का उद्घाटन किया है? / At which of the following places, Union Home Minister Amit Shah has recently inaugurated the Turmeric Board Headquarters? 

(a) सूरत / Surat 

(b) भोपाल / Bhopal 

(c) पटना / Patna 

(d) निजामाबाद / Nizamabad 

9. निम्न में से किसने 1 जनवरी 2026 से दोपहिया वाहनों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) अनिवार्य करने की घोषणा की है? / Who among the following has announced to make Anti-Lock Braking System (ABS) mandatory in two-wheelers from January 1, 2026?

(a) बिहार / Bihar 

(b) केंद्र सरकार / Central Government 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra 

10. निम्न में से किसकी अध्यक्षता में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की 196वीं बैठक का आयोजन शिमला में किया गया? / Under whose chairmanship the 196th meeting of the Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) was held in Shimla?

(a) मनसुख मंडाविया / Mansukh Mandavia 

(b) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi 

(c) अमित शाह / Amit Shah 

(d) निर्मला सीतारमण / Nirmala Sitaraman 

11. प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में तेलंगाना में हुए दवा फैक्ट्री विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को कितना मुआवजा देने की घोषणा की गयी है? / How much compensation has been announced by the Prime Minister to the families of those killed in the recent drug factory explosion in Telangana?

(a) 50000 रूपये / 50000 Rupees 

(b) 1 लाख रूपये / 1 Lakh Rupees 

(c) 1.5 लाख रूपये / 1.5 Lakh Rupees 

(d) 2 लाख रूपये / 2 Lakh Rupees 

12. विकास के लिए वित्तयन सम्मलेन के कौन से संस्करण का आयोजन स्पेन में किया जाएगा? / Which edition of the Conference on Financing for Development will be held in Spain?

(a) दूसरे / Second  

(b) चौथे / Fourth 

(c) छठे / Sixth  

(d) आठवें / Eighth  

13. निम्न में से किस दिन संथाल जनजाति द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई की याद में हूल दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is Hool Day celebrated to commemorate the freedom struggle of the Santhal tribe against the British?

(a) 27 जून / 27 June

(b) 28 जून / 28 June 

(c) 29 जून / 29 June 

(d) 30 जून / 30 June 

14. सिलिकॉन के दुनिया का पहला कंप्यूटर निम्न में से किस देश में विकसित किया गया है? / The world’s first silicon computer has been developed in which of the following countries?

(a) भारत / India 

(b) अमेरिका / America 

(c) फ्रांस / France 

(d) रूस / Russia 

1 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (1 July 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) 1 जुलाई / 1 July 

2. (d) आयुष शेट्टी / Ayush Shetty 

3. (b) मुंबई / Mumbai 

4. (c) अडानी ग्रीन / Adani Green 

5. (a) बांग्लादेश / Bangladesh 

6. (c) रवि अग्रवाल / Ravi Agrawal

7. (a) 16वां / 16th 

8. (d) निजामाबाद / Nizamabad 

9. (b) केंद्र सरकार / Central Government 

10. (a) मनसुख मंडाविया / Mansukh Mandavia 

11. (d) 2 लाख रूपये / 2 Lakh Rupees 

12. (b) चौथे / Fourth 

13. (d) 30 जून / 30 June 

14. (b) अमेरिका / America 

1 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

1 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 1 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 1 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट https://gurukulagr.blogspot.com/?m=1 पर पढ़ सकते हैं l

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Official Website Click Here

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.