Class 12 Geography प्रमुख भौगोलिक शब्द की परिभाषा

Welcome to Gurukul with Arya Gautam


प्रमुख भौगोलिक शब्द की परिभाषा

0

भौगोलिक शब्द की परिभाषा

प्रमुख भौगोलिक शब्द की परिभाषा के इस ब्लॉग पर सभी विद्यार्थियों को स्वागत है , आज हम जानकारी हासिल करेंगे की भूगोल से सबंधित जितने भी पारिभाषिक शब्द है , उन सभी शब्दों की परिभाषा विस्तार से अध्ययन करेंगे तो चलिए शुरू करते है बिना देर किये –

हिम (snow ):- अत्यधिक ऊचाइयों पर अत्यधिक शीत के कारण जलवाष्प ,उन के समान छोटे -छोटे कणों के रु में जैम जाता है इसे हिम कहते है

हिम चोटी /हिम शिखर (Snow peak)- जहाँ पर भरी मात्रा में हिमपात होता है ,उस area में बर्फ का टीला या शिखर बन जाता है, जो पहाड़ की चोटी की तरह होती है , ऐसी ही बर्फिले चोटियों को हिम चोटी कहते है

हिम रेखा (Snow line) जब हम किसी पर्वतीय एरिया में जाते है। जहाँ पर हिमपात होता है , उन छोटे बड़े पहाड़ो के शिखर में बर्फ जमा रहता है, और उनके ऊपरी भाग पिघलता नहीं है। उनके ऊपरी भाग जहाँ से बर्फ नहीं पिघलता है वही से एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ जो छोटे बड़े हो सकते है ,जहाँ से ऊपर बर्फ है वहीँ से एक काल्पनिक रेखा को हिम रेखा कहेंगे ।

या पहाड़ो पर,जहाँ हिमपात होता है वहां एक निश्चित वक्र -रेखा के ऊपर का हिम नहीं पिघलता है। इस रेखा को हिम रेखा कहते है, यह हिम की निम्नतम सिमा है ।

हिमनदी /हिमनद (Glacier) :- पर्वतीय भागों में हिमरेखा के ऊपर बर्फ काफी जमती रहती है और ऊपर के बोझा से नीचे की बर्फ ढीली होकर पर्वतीय घाटी से नीचे खिसकने लगती है। इस प्रकार की खिसकती हिम-तरल को हिमनद (ग्लेशर) कहते हैं। अंत में, जहाँ यह हिमनद पिघल कर समाप्त होता है वहाँ से नदी निकलती है। गंगा नदी ‘गंगोत्री’ नामक हिमनद से निकली है।

हिमशिला (Iceberg) :-बर्फ का विशाल टुकड़ा जो समुद्र में स्थित रहता है उनके कुछ भाग पानी के ऊपर नजर अत है और कुछ भाग पानी के अंदर भी मौजूद रहता है , इसकी साइज कहा नहीं जा सकता है , यह कही कही समुद्र में बहुत बड़ी बड़ी पाई जाती है।

भौगोलिक शब्द की परिभाषा example

पर्वत :- प्लेट विवर्तनिक सिद्धान्त (Plate Tectonics Theory)- दो प्लेटों के आपसी टकराव से भूपटल में संपीडन होता है जिससे पर्वतों का निर्माण होता है।

पर्वत – पर्वत हमारे पृथ्वी की सतह पर प्राकृतिक रूप से निर्मित ऊँचाई को कहते है। पर्वत का शिखर छोटा परन्तु उसकी आधार चौड़ा होता है। पर्वत की ऊँचाई हमारे धरातल से करीब 1००० मी. से अधिक होता है।

पहाड़ी:- पहाड़ी पर्वत का लघुरुय होता है। जिसका क्षेत्रीय विस्तार कम और ऊँचाई ।००० मी से कम होता है तो उसे पहाड़ी कहते है।

पठार (Plateau) :- पठार उठी हुई एव सपाट या समतल भूमि होती है। यह आसपास के क्षेत्रों से अधिक उठा होता है तथा इसकी ऊपरी भाग मेन के समान सपाट होता है। पठारों की अत्यधिक की ऊँचाई कुछ सौ मीटर से कई हजार मीटर तक हो सकता है।

पर्वत शृंखला (Mountain range):- जब बहुत सारे पर्वत एक रेखा के क्रम में व्यवस्थित होते है तब उसे पर्वत श्रृंखला कहा जाता है।

भौगोलिक शब्द का अर्थ

मैदान – समतल भूमि के बहुत बड़े भाग को मैदान कहा जाता है। मैदान की ऊचाई 200 मीटर से कम होता है।

भूपटल के द्वितीय श्रेणी के सभी उच्चावच्चों में ‘ मैदान सर्वाधिक स्पष्ट तथा सरल हैं । इनके निर्माण तथा रचना की सरलता के कारण इनका वर्गीकरण भी अधिक सरल तथा सुबोध है । मैदान प्रायः भूपटल पर समतल किन्तु निचले स्थलखण्ड
होते हैं | सागर तले से नीचे भी होते हैं । उदाहरण के लिए हालैण्ड का तटीय मैदान । इसके विपरीत कुछ मैदान सागर तल से केवल कछ ही मीटर ऊँचे होते हैं जबकि कुछ मैदान सैकड़ों मीटर तक ऊँचे होते हैं । उदाहरण के लिए मिसीसिपी का मैदान पूर्वी भाग में 1500 फीट ( 462 मीटर ) ऊँचा है , जो कि अप्लेशियन पीडमाण्ट पठार से निश्चय ही ऊँचा है । मैदान किसे कहते है?,

नदी/सरिता (River) :- पृथ्वी के भूखंड पर प्रवाहित होने वाली एक जलधारा है, जिसका मुख्य स्रोत देखा जय तो प्रायः झील, डैम हिमनदी झरना या बारिश का पानी होता है

आग्नेय चट्टान किसे कहते है ?

पृथ्वी के अंदर से ऊपर आकर तरल मैग्मा के ठंडा होने और जमने या पृथ्वी तल के बहुत अंदर ही ठंडा होकर जमने से बनी चट्टान को आग्नेय चट्टान कहते हैं, नीचे में मैग्मा की अधिक देर से ठंडा होने और जमने के कारण इनमें बड़े बड़े दाने बन जाते हैं जैसे ग्रेनाइट धरातल पर लावा के जमने से बनी चट्टान बैसाल्ट नामक चट्टान है




Post a Comment

Previous Post Next Post