Parts of Speech in Hindi-शब्दभेद क्या है

Welcome to Gurukul with Arya Gautam

Parts of Speech in Hindi-शब्दभेद क्या है

Parts of Speech in Hindi-शब्दभेद क्या है

पार्ट ऑफ स्पीच किसे कहते है ? अंग्रेजी ग्रामर सिखने के लिए यह जानना बहुत महत्वपूर्ण हैं तो चलिए जानते हैं की पार्ट ऑफ स्पीच डेफिनेशन इन इंग्लिश & पार्ट्स ऑफ स्पीच का चार्ट-

Parts of Speech को Hindi में शब्दभेद(Parts of Speech) या भाषा के भेद कहते हैं। Parts of speech का प्रयोग अलग-अलग तरह के वाक्यों को बोलने और लिखने में किया जाता है। जब किसी व्यक्ति को अपने विचार या अपनी बात किसी दूसरे व्यक्ति को बतानी हो या लिखकर पहुंचाने हो तो हमें पार्ट्स ऑफ स्पीच का प्रयोग करके वाक्यों को लिखना पड़ता है।.

दुसरे शब्दो में -

Parts of speech definition in English

Parts of speech definition: A part of speech is just the name given to a word based on the job that it does in a sentence.

Parts of speech definition in Hindi

शब्दभेद परिभाषा: अंग्रेजी में जितने भी शब्द है उन सभी को वाक्यों में उनके प्रयोग के आधार पर 8 भागो में बांटा गया जिसे Parts of speech या शब्दभेद कहाँ जाता है Parts of speech  के बारे में आगे हम विस्तार से जानेंगे |

यहाँ हमने जाना की पार्ट्स ऑफ स्पीच को हिंदी में क्या बोलते हैं और पार्ट ऑफ़ स्पीच के डेफिनिशन के बारे में आगे जानेंगे Type of Part of Speech (शब्दभेद के प्रकार ) के बारे में -

Type of Part of Speech (शब्दभेद के प्रकार )

शब्दभेद के कुल आठ के होते हैं जो निचे दिए हैं – इनमे से किसी भी प्रकार के बारे में जानने के लिए उस प्रकार में क्लिक करें और पूरी जानकारी जरुर पढ़ें यह 8 parts of speech definitions and examples से जुड़े सभी सवालो का जवाब मिल जायेगा | 

  1. Noun(संज्ञा)
  2. Pronoun(सर्वनाम)
  3. Adjective(विशेषण)
  4. Verb(क्रिया)
  5.  Adverb(क्रियाविशेषण)
  6. Preposition(सम्बंधसूचक अव्यय)
  7. Conjunction(समुच्यबोधक)
  8. Interjection(विस्म्यादिभोदक) 

Post a Comment

Previous Post Next Post