प्रारंभिक व्यष्टि अर्थशास्त्र
भाग-A | UNIT- 1 |
व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय
12th economics chapter 1 | jac board economics book full solution
12th economics chapter 1 complete questions answers in hindi.jac board economics class 12 chapter 1 notes & pdf download free
economics chapter 1 all objective qeustions
1.उत्पादन संभावना वक्र मूल बिंदु की ओर उन्नतोदर होता है चूंकि__
(A) सीमांत प्रतिस्थापन दर स्थित रहती है
(B) सीमांत प्रतिस्थापन दर ह्रासात्मक होती है
(C) सीमांत प्रतिस्थापन दर वर्धमान होती है
(D) इनमें कोई नहीं
2.उपभोक्ता के इष्टतम बिंदु पर बजट रेखा
(A) x वक्र को काटती है
(B) x वक्र को स्पर्श करती है
(C) वक्र को स्पर्श नहीं करती
(D) इनमें से कोई नहीं
3.अर्थशास्त्र के पिता कौन थे?
(A) माल्थस (B) एडम स्मिथ
(C) जॉन रॉबिन्सन (D) जे०बी०से०
4.व्यष्टि अर्थशास्त्र में शामिल होती है
(A) छोटे-छोटे चर (B) व्यक्तिगत इकाई
(C) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण (D) इनमें सभी
5.”अर्थशास्त्र चयन का तर्कशास्त्र है।” किसने कहा?
(A) हिक्स (B) केन्स
(C) रॉबिन्स (D) मार्शल
6.किसने कहा “अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है?”
(A) रॉबिन्स (B) मार्शल
(C) एडम स्मिथ (D) जे० के० मेहता
7.सबसे पहले ‘माइक्रो’ शब्द का प्रयोग किसने किया?
(A) मार्शल (B) केन्स
(C) रैगनर फ्रिश (D) बोल्डिंग
8.पुस्तक”An Inquiry into Nature and causes of wealth of Nations” के लेखक हैं।
(A) मार्शल (B) एडम स्मिथ
(C) रेगनर फ्रिश (D) इनमें कोई नहीं
9.अर्थशास्त्र की कल्याण संबंधी परिभाषा के जन्मदाता थे।
(A) मार्शल (B) रॉबिन्स
(C) एडम स्मिथ (D) सैमुअल्सन
10.”अर्थशास्त्र मानव कल्याण का विज्ञान है। यह” कथन किसका है?
(A) रॉबिन्स (C) एडम स्मिथ
(B) मार्शल (D) रिकार्डो
12th economics ka objective questions
11.निम्नलिखित में कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है।
(A) भूमि (B) श्रम
(D) पूँजी (C) मुद्रा
12, “अर्थशास्त्र कभी वास्तविक विज्ञान होता है और कभी आदर्श विज्ञान” किसने कहा है?
(A) फ्रेडमैन (B) केन्स
(D) इनमें कोई नहीं (C) मार्शल
13.निम्नलिखित में कान, कल्याणवादी विचारधारा के नहीं हैं
(A) जे०बी०से० (B) मार्शल
(C) पीगू (D) केनन
14.”अर्थशास्त्र विज्ञान एवं कला दोनों है।” किसने कहा है?
(A) मार्शल (C) जे०के०मेहता
(B) रॉबिन्स (D) कैनन
15.”अर्थशास्त्र यथार्थवादी विज्ञान या आदर्शवादी विज्ञान दोनों है” किसने कहा?
(A) मार्शल (C) केन्स
(B) रॉबिन्स (D) कैनन
16.”अर्थशास्त्र एक वास्तविक विज्ञान है” किसने कहा?
(A) मार्शल (C) केन्स
(B) रॉबिन्स (D) जे० के० मेहता
17.” अर्थशास्त्र उद्देश्यों के बीच तटस्थ है” किसने कहा?
(A) मार्शल (B) रॉबिन्स
(C) सैम्युअलसन (D) केन्स
18.आर्थिक क्रिया के प्रकार हैं।
(A) उत्पादन (C) विनिमय
(B) उपभोग (D) इनमें सभी
19.दुर्लभता सम्ब विचारधारा है
(A) मार्शल (C) केन्स
(B) रॉबिन्स (D) जे० के० मेहता
20.आर्थिक क्रियाओं के अध्ययन के सन्दर्भ में अर्थशास्त्र की दो शाखाओं व्यष्टि और समष्टि में निम्न में किसने विभाजित किया?
(A) रैगनर फ्रिश (B) रिकार्डो
(C) मार्शल (D) इनमें कोई नहीं
21.’माइक्रोज’ जिसका अर्थ होता है छोटा, निम्न में से कौन-सा शब्द है?
(A) जर्मन (C) ग्रीक
(B) अंग्रेजी (D) अरबी
bihar board economics ka objective questions
22.अंग्रेजी का शब्द “मैक्रो” ग्रीक शब्द ‘मैक्रोज’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है
(A) सूक्ष्म (B) व्यापक
(C) व्यक्तिगत (D) इनमें से कोई नहीं
23.उत्पादन के निम्न में कौन से साधन है?
(A) भूमि (B) श्रम
(C) पूँजी (D) इनमें सभी
24, व्यष्टि अर्थशास्त्र की कौन-सी शाखाएँ हैं?
(A) वस्तु कीमत निर्धारण (B) साधन कीमत निर्धारण
(C) आर्थिक कल्याण (D) इनमें सभी
25.समष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) राष्ट्रीय आय (B) कुल उत्पादन
(C) पूर्ण रोजगार (D) इनमें सभी
26.समष्टि अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन 3 विशेषताएँ हैं?
(A) राष्ट्रीय आय, कुल रोजगार, सामान्य कीमत स्तर का अध्ययन किया जाता है
(B) सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था से संबंधित नीतियाँ का अध्ययन किया जाता है
(C) समष्टि अर्थशास्त्र विषय सामग्री के महत्त्वपूर्ण भाग होते हैं
(D) इनमें सभी
27.समष्टि अर्थशास्त्र के क्षेत्र में निम्नलिखित में कौन-सा अध्ययन विषय सामग्री सम्मिलित है?
(A) आय एवं रोजगार सिद्धांत
(B) सामान्य कीमत स्तर एवं मुद्रास्फीति का सिद्धांत
(C) व्यापार चक्रों का सिद्धांत
(D) इनमें सभी
28.समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन का विषय है
(A) राष्ट्रीय आय का सिद्धांत (B) उपभोक्ता का सिद्धान्त
(C) उत्पादक का सिद्धांत (D) इनमें कोई नहीं
29.सामान्य कीमत स्तर का अध्ययन किया जाता है
(A) व्यष्टिगत अर्थशास्त्र में (B) समष्टि अर्थशास्त्र में
(C) A एवं B दोनों में (D) इनमें कोई नहीं
30.व्यष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) व्यक्तिगत परिवार (B) व्यक्तिगत उद्योग
(C) व्यक्तिगत फर्म (D) इनमें सभी
31.आर्थिक क्रियाओं के निम्न में कौन से प्रकार है?
(A) उत्पादन (B) उपभोग
(C) विनिमय एवं निवेश (D) इनमें सभी
bihar board 12th economics ka objective questions
32.एडम स्मिथ के अनुसार__
(A) भौतिक कल्याण का विज्ञान है
(B) सीमित साधनों का विज्ञान है
(C) धन का विज्ञान
(D) इनमें कोई नहीं
33.निम्न में किस आधार पर आर्थिक समस्याओं का ढांचा खड़ा है?
(A) सीमित साधनों (B) असीमित आवश्यकताओं
(C) A एवं B दोनों (D) इनमें कोई नहीं
34.अर्थव्यवस्था की समस्या निम्नलिखित में कौन है?
(A) आर्थिक विकास
(B) संसाधनों का आवंटन
(C) संसाधनों का कुशलतम प्रयोग
(D) इनमें सभी
35.अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या कौन सी है?
(A) क्या उत्पादन हो?
(B) कैसे उत्पादन हो?
(C) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो?
(D) इनमें से सभी
36.किसने कहा? “अर्थशास्त्र कभी वास्तविक विज्ञान होता है और कभी आदर्श विज्ञान”।
(A) मार्शल (B) फ्रेडमैन
(C) कीन्स (D) इनमें से कोई नहीं
37.निम्न अर्थशास्त्र में से कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं हैं।
(A) जे बी से (C) पीगू
(B) मार्शल (D) कैनन
38.कीमत या बजट रेखा की ढाल क्या होती है?
(A) -Px/py (B) -Py/Px
© + Px/py (D) इनमें से कोई नहीं
39.स्थायी पूंजी का उपभोग क्या है?
(A) पूंजी निर्माण (B) घिसावट
(D) इनमें से सभी (C) निवेश
40.घिसावट व्यय किसमें सम्मिलित रहता है?
(A) GNPmp (B) NNP,mp
(C) NNP,pc (D) इनमें से कोई नहीं
41, द्वितीयक क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन सी सेवाएँ सम्मिलित है?
(A) बीमा (C) व्यापार
(B) विनिर्माण (D) बैंकिंग
42, किसके अनुसार संसाधनों के आवंटन की तीन मौलिक समस्याएँ हैं?
(A) रॉबर्टसन (B) मार्शल
(C) सैम्यूलसन (D) इनमें से कोई नहीं
Super nice
ReplyDeleteMast hai Sir
ReplyDeleteSuper sir ji
ReplyDeleteGood
Nite
Nice
ReplyDelete