No title

Welcome to Gurukul with Arya Gautam

(ii) 2 महिलाएँ एवं 5 पुरूष एक कसीदे के काम को साथ-साथ 4 दिन में पूरा कर सकते हैं, जबकि 3 महिलाएँ एवं 6 पुरूष इसको 3 दिन में पूरा कर सकते हैं। ज्ञात कीजिए कि इसी कार्य को करने में एक अकेली महिला कितना समय लेगी। पुन: इसी कार्य को करने में एक पुरूष कितना समय लेगा।

हल:

मान लिया कि 1 कार्य को करने में एक महिला को लगने वाला दिन =x

अत: 1 दिन में महिला द्वारा किया जाने वाला कार्य =1x

पुन: मान लिया कि एक पुरूष को 1 कार्य करने में लगने वाला दिन =y

अत: एक पुरूष द्वार 1 दिन में किया जाने वाला कार्य = 1y

प्रश्न में दिया गया है

2 महिला तथा 5 पुरूष द्वारा कार्य को पूरा करने में लगने वाला समय = 4 दिन

अत:,

4(2x+5y)=1

2x+5y=14 ---------- (i)

तथा पुन: प्रश्न में दिया गया है

3 महिला तथा 6 पुरूष को उसी कार्य को पूरा करने में लगने वाला समय = 3 दिन

अत:,

3(3x+6y)=1

3x+6y=13 --------- (ii)

अब, मान लिया कि 1x=p and 1y=q.

अत: 1x तथा 1y के मान को रखने पर हम पाते हैं कि

3p+6q=13

क्रॉस गुणा करने पर हम पाते हैं

3(3p+6q)=1

9p+18q=1 ---------- (iii)

9p=1-18q

p=1-18q9 -------- (iv)

1x तथा 1y के मान को समीकरण (i) में रखने पर

2x+5y=14 ---------- (i)

2p+5q=14

क्रॉस गुणा करने पर हम पाते हैं

4(2p+5q)=1

8p+20q=1 ------ (v)

समीकरण (iv) में p=1-18q9 रखने पर

8×1-18q9+20q=1

8-144q+180q9=1

(8+36q)9=1

8+36q=9

36q=9-8=1

q=136 ---------- (vi)

अब q=1y को प्रतिस्थापित करने पर हम पाते हैं कि

1y=136

क्रॉस गुणा करने पर हम पाते हैं

y=36

अब q=136 को समीकरण (v) में रखने पर हम पाते हैं कि

8p+20q=1 ------ (v)

8p+20×(136)=1

8p+2036=1

8p+59=1

8p=1-59

8p=9-59

8p=49

p=49×8

p=19×2

p=118

p=1x प्रतिस्थापित करने पर हम पाते हैं कि

1x=118

क्रॉस गुणा करने पर हम पाते हैं

x=18

अत: एक महिला द्वारा काम को पूरा करने में लगने वाला समय = 18 दिन

अत: एक पुरूष द्वारा काम को पूरा करने में लगने वाला समय = 36 दिन

अत: उत्तर=18 दिन और 36 दिन

Post a Comment

Previous Post Next Post