कक्षा 9 राजनीतिशास्त्र 1. लोकतंत्र क्या और क्यों? | Loktantra kya aur kyun mcq question
1. लोकतंत्र क्या और क्यों?
1. इनमें से कौन लोकतंत्र के लिए आवश्यक नहीं है?
(A) लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार हो
(B) चुनाव निष्पक्ष हो
(C) न्यायालय पर किसी व्यक्ति का नियंत्रण हो
(D) सरकार द्वारा लिए गए फैसलों में लोगों की भागीदारी हो.
उत्तर- (C)
2. आज दुनिया में सबसे बेहतर शासन किसे माना जाता है?
(A) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को
(B) सैनिक शासन व्यवस्था को
(C) कम्युनिस्ट शासन व्यवस्था को
(D) राजशाही शासन व्यवस्था को
उत्तर- (A)
3. इनमें से कौन – सा तर्क ऐसा है जो लोकतंत्र की धारणा से मेल नहीं खाता है ?
(A) लोकतंत्र में लोग खुद को स्वतंत्र एवं समान मानते हैं
(B) लोकतांत्रिक व्यवस्थाएँ दूसरी व्यवस्थाओं की तुलना में टकरावों को ज्यादा अच्छी तरह सुलझाते हैं
(C) लोकतांत्रिक सरकारें लोगों के प्रति उत्तरदायी नहीं होती है
(D) लोकतांत्रिक देश अन्य शासन प्रणाली वाले दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा समृद्ध होते हैं
उत्तर- (C)
4. इनमें कौन-सा ऐसा कारक है जिसे लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है?
(A) लोगों द्वारा चुनी गई सरकार हो
(B) सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों में लोगों की सहभागिता हो
(C) न्यायालय पर किसी व्यक्ति विशेष का नियंत्रण हो
(D) चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से है
उत्तर- (C)
5. निम्नलिखित सूचनाओं के आधार पर लोकतांत्रिक शासन की पहचान कीजिए ।
(A) संसद सेना की अनुमति के बिना सेना के संबंध में कोई कानून नहीं बना सकती है
(B) संसद न्यायपालिका की शक्तियों को सीमित करने का कानून बना सकती है
(C) देश के नेता पड़ोसी राज्य की अनुमति के बिना किसी दूसरे राज्य से संधि अथवा समझौता नहीं कर सकते हैं
(D) देश के समस्त आर्थिक निर्णय केंद्रीय बैंक के अधिकारी करते हैं जिन्हें बदलने का अधिकार मंत्री अथवा राष्ट्रपति को भी नहीं
उत्तर– (B)
6. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य लोकतंत्र के पक्ष में सर्वोत्तम है ?
(A) लोकतंत्र में लोग स्वयं को स्वतंत्र एवं समान मानते हैं
(B) लोकतांत्रिक व्यवस्था अन्य व्यवस्थाओं की तुलना में सामाजिक मतभेदों को ज्यादा अच्छी तरह सुलझाती है
(C) लोकतंत्र में प्रशासन जनता के प्रति अधिक उत्तरदायी होता है
(D) लोकतंत्र और समृद्धि एक साथ चलता है
उत्तर– (C)
7. लोकतांत्रिक और गैर लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में अंतर किस आधार पर किया जा सकता है?
(A) मतदान के अधिकार के आधार पर
(B) बहुदलीय व्यवस्था के आधार पर
(C) समय सीमा के अन्दर चुनाव होने के आधार पर
(D) सरकार के निर्णय की प्रक्रिया के आधार पर
8. लोकतंत्र में शासन कौन करते हैं?
(A) जनता
(B) सैनिक
(C) न्यायाधीश
(D) चुनाव आयोग
उत्तर- (A)
9. इनमें कौन-सी शासन प्रणाली विश्व में सबसे अच्छी होती है?
(A) कम्युनिस्ट शासन प्रणाली
(B) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
(C) राजशाही शासन प्रणाली
(D) फौजी शासन प्रणाली
उत्तर- (B)
10. लोकतांत्रिक पद्धति की सरकार में शासन की बागडोर किनके हाथों में होती है?
(A) न्यायाधीश के
(B) जनता के
(C) निर्वाचन आयोग के
(D) सैनिक के
उत्तर- (B)
11. भारत में विधानमंडलों में किसके लिए स्थान आरक्षित है?
(A) पिछड़ी जातियों के लिए
(B) महिलाओं के लिए
(C) अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के लिए
(D) विकलांगों के लिए
उत्तर– (C)
12. इनमें किस कथन को आप लोकतांत्रिक मानते हैं?
(A) एक शिक्षक छात्र से कक्षा में इस प्रकार बार-बार प्रश्न पूछकर मेरा ध्यान मत. बँटाओ ।
(B) एक पिता अपनी पुत्री से-तुम्हारी शादी के बारे में तुमसे राय-विचार करना मुझे उचित नहीं जान पड़ता ।
(C) एक कर्मचारी अपने अधिकारी से-हमारे काम करने के घंटे कानून के अनुसार काम किए जाने चाहिए
(D) एक नेता सरकार के समक्ष अपनी माँग रखते हुए-हड़ताल पर पाबंदी लगाने के लिए देश में पुनः आपातकाल लागू करना जरूरी है
उत्तर- (C)
13. अब्राहम लिंकन किस देश के राष्ट्रपति थे ?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) सोवियत संघ
उत्तर- (C)
14. लोकतांत्रिक एवं गैर-लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में अंतर किस आधार पर किया जा सकता है ?
(A) दलीय व्यवस्था के आधार पर
(B) मतदान का अधिकार के आधार पर
(C) निश्चित समय में चुनाव होने के आधार पर
(D) सरकार के निर्णय की प्रक्रिया के आधार पर
उत्तर- (B)
15. किसी निर्वाचन क्षेत्र के कुछ गाँवों में पेयजल उपलब्ध कराने की कोई व्यवस्था सरकार द्वारा नहीं की गई है। सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए उन गाँवों के लोगों द्वारा कई तरीकों पर विचार किया गया । इनमें कौन-सा तरीका अलोकतांत्रिक है—
(A) अदालत में पानी को अपने जीवन का अधिकार का हिस्सा बताते हुए मुकदमा दायर करना
(B) चुनाव का बहिष्कार कर सभी दलों का ध्यान आकृष्ट करना
(C) सरकारी अधिकारियों को घूस देना
(D) सरकारी नीतियों के विरुद्ध जन-सभाएँ करना
उत्तर- (C)
16. सैनिक शासन में शासन की जिम्मेवारी किसके हाथ में होती है?
(A) संसद के हाथ में
(B) जनता के हाथ में
(C) सेना या फौज के हाथ में
(D) न्यायाधीशों के हाथ में
उत्तर- (C)
17. वर्ष 2005 में बिहार विधानसभा के चुनाव में अनीता भी अपने माता-पिता के साथ वोट देने गयी थी। लेकिन अनीता को वोट देने से रोक दिया गया । कहा गया कि उसकी उम्र अभी वोट देने की नहीं. हुई है। आप हमें बतायें कि भारत में वोट देने की न्यूनतम उम्रसीमा क्या है ?
(A) 20 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 16 वर्ष
उत्तर- (C)
18. निम्नलिखित में से किस शासन व्यवस्था में शासन का आधार जनता होती है ?
(A) राजतंत्र
(B) कुलीनतंत्र
(C) लोकतंत्र
(D) सैनिक शासन
उत्तर- (C)
19. निम्नलिखित में से किस देश में सैनिक द्वारा तख्तापलट कर शासन स्थापित करने का उदाहरण मिलता है ?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
उत्तर- (D)
20. निम्नलिखित में से किस देश में प्राचीन समय में लोकतंत्र प्रचलित नहीं था ?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) रोम
उत्तर- (B)
21. वर्तमान समय में प्रत्यक्ष लोकतंत्र किस देश में देखने को मिलता है?
(A) ब्रिटेन
(B) स्विट्जरलैंड
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
उत्तर- (B)
22. लोकतांत्रिक एवं गैर-लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में किस आधार पर अंतर किया जा सकता है ?
(A) बहुदलीय शासन व्यवस्था के आधार पर
(B) निर्धारित समय सीमा पर चुनाव होने के आधार पर
(C) सरकार की निर्णय प्रक्रिया के आधार पर
(D) मतदान के अधिकार के आधार पर
उत्तर- (B)
23. भारत में मतदान में भाग लेने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या रखी गई है?
(A) 18 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 21 वर्ष
उत्तर- (A)
24. इनमें कौन सा ऐसा कथन है जो लोकतंत्र से मेल नहीं खाता है ?
(A) लोकतंत्र में सभी लोगों के मत का मूल्य समान होता है
(B) लोकतांत्रिक सरकारें ज्यादा मनमानी करती है
(C) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था वाले देशों में सरकार लोगों के प्रति उत्तरदायी होती है
(D) लोकतांत्रिक सरकार लोगों के अधिकतम कल्याण हेतु कार्य करता है
उत्तर- (B)
25. निम्नलिखित में से कौन लिखित संविधान का उदाहरण नहीं है ?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) आस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
उत्तर- (A)
26. इनमें कौन-सा कथन सही हैं?
(A) भारत में एक ही दल के उम्मीदवार चुनाव में खड़े हो सकते हैं
(B) भारत में स्वतंत्र निर्वाचन आयोग नहीं है
(C) भारत में धर्म के आधार पर मत देने का अधिकार दिया गया है
(D) यहाँ बुजुर्ग भी वयस्क नागरिक की भाँति मतदान में भाग ले सकते हैं
उत्तर- (D)
27. लोकतंत्र में किसी समस्या के समाधान हेतु निम्नांकित में किसकी भूमिका सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण होती है?.
(A) सत्तारूढ़ दल की
(B) मीडिया की
(C) विपक्षी दल की
(D) इन सबों की
उत्तर- (D)
28. इनमें कौन-सा कथन सही है?
(A) लोकतंत्र में सरकार पर नियंत्रण नहीं होता है एवं सरकार हर फैसले अपनी इच्छानुसार करती है ।
(B) यह कोई आवश्यक नहीं है कि लोकतंत्र में स्वतंत्र न्यायपालिका हो ।
(C) लोकतांत्रिक सरकार यदि गलत फैसला करती है तो उसे भयंकर जन- विरोध का सामना भी करना पड़ता है
(D) लोकतंत्र में मीडिया पर कठोर प्रतिबंध लगाया जाता है
उत्तर- (C)
29. लोकतंत्र में निम्नलिखित कौन बातें नहीं होती हैं?
(A) धर्म के आधार पर चुनाव होता है
(B) लोगों को विचार रखने की स्वतंत्रता होती है
(C) लोगों के अधिकारों का हनन नहीं होता है लोगों को
(D) लोगों को सरकार के समर्थन एवं विरोध की स्वतंत्रता होती है
उत्तर- (A)
30. निम्नलिखित में से कौन प्रत्यक्ष लोकतंत्र का साधन नहीं है?
(A) नकारात्मक मत देना
(B) प्रारंभिक सभा
(C) लोक निर्णय
(D) लोकमत संग्रह
उत्तर- (A)
31. लोकतंत्र में शासन कौन करते हैं?
(A) जनता
(B) सैनिक
(C) न्यायाधीश
(D) चुनाव आयोग
उत्तर- (A)
32. पिनाशे ने किस देश में सैनिक तानाशाही की स्थापना की थी ?
(A) चीली (चिले)
(B) म्यांमार
(C) पोलैंड
(D) घाना
उत्तर- (A)
33. जनतंत्र के लिए संघर्षरत उस क्रांतिकारी का नाम बतलाइये जिसे शांति का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(A) सल्वाडोर आयेदे
(B) आँग सान शू ची
(C) वैशेले मिशेल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)
34. एक लोकतांत्रिक राज्य में कौन-सा अधिकार लोगों को प्राप्त रहता है-
(A) मतदान का अधिकार
(B) विचार अभिव्यक्ति का अधिकार
(C) राजनैतिक सहभागिता का अधिकार
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D)
25. लोकतंत्र की कौन-सी विशेषता नहीं मानी जा सकती है ?
(A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन
(B) मतदान का अधिकार
(C) बुद्धिमानों एवं गूर्खों के गत के गूल्यों में भिन्नता
(D) सार्वभौम वयस्क मताधिकार
उत्तर- (C)
26. इनमें कौन-सा कदम अलोकतांत्रिक कहा जाएगा ?
(A) न्यायपालिका का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होना
(B) आर्थिक नीति का जनहित के आधार पर तय किया जाना
(C) संसद द्वारा पारित कानून की असंवैधानिकता की जाँच का अधिकार स्वतंत्र न्यायपालिका के पास होना
(D) विदेश नीति के निर्धारण में दूसरे देशों का हस्तक्षेप किया जाना
उत्तर- (D)
27. पाकिस्तान में जनरल परवेज मुशर्रफ ने किस वर्ष सैनिक तख्तापलट द्वारा शासन की बागडोर अपने हाथों में ली ?
(A) 1970 में
(B) 1997 में
(C) 1999 में
(D) 2001 में
उत्तर- (C)
28. निम्नलिखित में कौन सा ऐसा देश है जहाँ औरतों को वोट देने का अधिकार अभी भी नहीं है ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) भारत
(C) इंगलैंड
(D) सऊदी अरब
उत्तर- (D)
29. जिम्बाब्वे को अल्पसंख्यक गोरों के शासन से कब मुक्ति मिली ?
(A) 1970 में
(B) 1980 में
(C) 1990 में
(D) 2000 में
उत्तर- (B)
30. आधुनिक काल में विश्व में सबसे अच्छी शासन व्यवस्था किसे माना जाता है ?
(A) राजतंत्र को
(B) सैनिकतंत्र को
(C) लोकतंत्र को
(D) साम्यवादी शासन को
उत्तर- (C)
31. इनमें कौन – सा कारक लोकतंत्र का दोष नहीं है ?
(A) जनमत पर आधारित शासन व्यवस्था :
(B) खर्चीली शासन-व्यवस्था
(C) जिसकी लाठी उसकी भैंस की कहावत चरितार्थ
(D) धनवानों की पूजा
उत्तर- (A)
32. लोकतंत्र शासन का एक ऐसा रूप है जिसमें शासकों का चुनाव
(A) व्यवसायी करते हैं
(B) लोग करते हैं
(C) नेता करते हैं
(D) अभिजन करते हैं
उत्तर- (B)
33. लोकतंत्र का प्रधान अवगुण है-
(A) जिसकी लाठी उसकी भैंस
(B) विधि का शासन
(C) बहुमत का शासन
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (A)
Loktantra kya aur kyun mcq
34. इनमें किस प्रकार की शासन-व्यवस्था को मूर्खों की सरकार कहा जाता है ?
(A) लोकतंत्र को
(B) सैनिकतंत्र को
(C) राजतंत्र को
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (A)
35. मैक्सिको की आजादी का वर्ष है –
(A) 1920
(B) 1925
(C) 1930
(D) 1935
उत्तर- (C)
36. बिहार के एक गाँव में विद्यालय नहीं है? वहाँ के लोगों ने आपसी बैठक कर निम्नलिखित निर्णय लिए । इनमें से किस निर्णय को आप अलोकतांत्रिक मानते हैं-
(A) सरकार के विरुद्ध जनसभाएँ करना
(B) अपने गाँव में आए सरकारी अधिकारियों को बंधक बनाया जाय और उन्हें प्रतारित किया जाय
(C) शिक्षा पाने के अधिकार के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा दायर किया जाय
(D) अगले चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाय
उत्तर- (B)
37. लोकतंत्र में किसका विकास नहीं हो पाता है?
(A) नैतिक गुणों का
(B) चरित्र का
(C) भ्रष्टाचार का
(D) बंधुत्व का
उत्तर- (C)
38. निम्नलिखित में कौन लोकतंत्र का दोष है ?
(A) दलीय व्यवस्था का विकास
(B) बहुमत की तानाशाही
(C) भ्रष्टाचार विरोधी .
(D) मनमाना निर्णय पर रोक
उत्तर- (B)
39. लोकतंत्र की सफलता के लिए निम्नलिखित में से कौन आवश्यक नहीं है ?
(A) भ्रष्टाचार को बढ़ावा
(B) शिक्षा का विकास
(C) लिखित संविधान
(D) प्रेस की स्वतंत्रता
उत्तर- (A)