Class 8th Civics MCQ अध्याय 1 भारतीय संविधान

Welcome to Gurukul with Arya Gautam

  Class 8th Civics MCQ Question Ncert नागरिक शास्त्र के लिए MCQ प्रश्न: अध्याय 1 भारतीय संविधान

आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 8वीं राजनीतिक शास्त्र का पाठ ‘सभी पाठ’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। 

राजनीतिक शास्त्र 

1. लोकतन्त्र की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1990
(b) 1992
(c) 1948
(d) 1949

SHOW ANSWER
Answer = D

2. संविधान के निर्माण में कितना समय लगा।
(a) 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन
(b) 2 वर्ष 10 महीने 18 दिन
(c) 1 वर्ष 11 महीने 18 दिन
(d) 2 वर्ष 10 महीने 28 दिन

SHOW ANSWER
Answer = A

3. भारतीय संविधान का जनक किसे कहा जाता है?
(a) डॉ० भीमराव अम्बेडकर
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) जवाहर लाल नेहरु
(d) महात्मा गांधी

SHOW ANSWER
Answer = A

4. भारतीय संविधान कब बनकर तैयार हुआ ?
(a) 26-11-1949
(b) 26-12-1949
(c) 26-01-1950
(d) 26-01-1949

SHOW ANSWER
Answer = A

5. किसी देश का शासन चलाने के लिए आवश्यक मूलभूत नियमो के संग्रह को क्या कहा जाता है ?
(a) संविधान
(b) प्रस्तावना
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) सदस्यता

SHOW ANSWER
Answer = A

6. संविधान सभा का गठन कब किया गया था ?
(a) दिसम्बर 1947
(b) दिसम्बर 1946
(c) नवम्बर 1948
(d) दिसम्बर 1945

SHOW ANSWER
Answer = B

7. भारतीय संविधान प्रारुप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ० भीमराव अम्बेडकर
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) बी.एन. राय
(d) के. एम. मुंशी

SHOW ANSWER

8. भारतीय संविधान के अनुसार मौलिक अधिकारों की संख्या कितनी है ?
(a) 4
(b) 6
(c) 10
(d) 11

SHOW ANSWER
Answer = B

9. भारतीय संविधान के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डा. भीमराव अम्बेडकर
(b) महात्मा गांधी
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) जवाहर लाल नेहरू

SHOW ANSWER
Answer = C

10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
(a) 1880
(b) 1948
(c) 1885
(d) 1950

SHOW ANSWER
Answer = C

11. भारतीय संविधान किस धर्म को मानता है?
(a) हिन्दू धर्म
(b) मुस्लिम धर्म
(c) ईसाई धर्म
(d) किसी भी धर्म को नहीं

SHOW ANSWER
Answer = D

12. भारतीय संविधान द्वारा भारत को कैसा राज्य घोषित किया गया है ?
(a) धर्मनिरेपक्ष
(b) धर्म विरोधी
(c) धर्म सापेक्ष
(d) कट्टरवादी

SHOW ANSWER
Answer = A

13. भारत में कौन-सा धर्म बहुसंख्यक की पंक्ति में आता है?
(a) सिक्ख
(b) हिन्दू
(c) ईसाई
(d) बौध

SHOW ANSWER
Answer = B

14. हमारे राष्ट्रीय पर्व कौन-सा है ?
(a) 26-जनवरी
(b) 15-अगस्त
(c) 2-अक्टूबर
(d) सभी

SHOW ANSWER
Answer = D

15. कौन-सा देश धर्मनिरपेक्ष देश है ?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) फ्रांस

SHOW ANSWER
Answer = A

16. धर्म को राज्य से अलग रखने की अवधारणा को कहते हैं?
(a) धर्म सापेक्षता
(b) धर्माधता
(c) कहरवाद
(d) धर्मनिरपेक्षता

SHOW ANSWER
Answer = D

17. भारतीय संसद का अंग है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्य सभा
(c) लोक सभा
(d) उपरोक्त सभी

SHOW ANSWER
Answer = D

18. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय दल नहीं है ?
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) तेलगु देशम
(c) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(d) बहुजन समाज पार्टी

SHOW ANSWER
Answer = B

19. राज्य विधानसभा के सदस्य को क्या कहते हैं?
(a) एम०एल०ए०
(b) एम०पी०
(c) एम०सी०
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer = A

20. लोक सभा में बहुमत हासिल करने के लिए किसी दल के कम-से-कम कितने सदस्य होने चाहिए ?
(a) 270
(b) 272
(c) 275
(d) 280

SHOW ANSWER
Answer = B

21. भारतीय संसद कहाँ स्थित है ?
(a) नई दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई

SHOW ANSWER
Answer = A

22. राज्य सभा के पदेन अध्यक्ष होते हैं?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer = B

23. भारतीय संसद का अंग नहीं है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) राज्य सभा
(d) लोक सभा

SHOW ANSWER
Answer = B

24. भारत में लोक सभा का सामान्य कार्यकाल कितना होता है ?
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 7 वर्ष

SHOW ANSWER
Answer = B

25. संसद के सदस्य को क्या कहते हैं ?
(a) एम०एल०ए०
(b) एम०पी०
(c) एम०सी०
(d) उपरोक्त सभी

SHOW ANSWER
Answer = B

26. भारतीय संसद के कितने अंग हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच

SHOW ANSWER
Answer = A

27. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(a) 25 दिसम्बर 1885
(b) 28 दिसम्बर 1885
(c) 25 दिसम्बर 1880
(d) 28 दिसम्बर 1880

SHOW ANSWER
Answer = B

28. कानून बनाने में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है ?
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) उप-राष्ट्रपति

SHOW ANSWER
Answer = A

29. हमारा कानून किस आधार पर लोगों के बीच भेदभाव करता है ?
(a) धर्म
(b) जाति
(c) लिंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer = D

30. कानून से ऊपर कौन व्यक्ति है ?
(a) सरकारी अधिकारी
(b) धन्नासेठ
(c) राष्ट्रपति
(d) कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer = D

31. वर्तमान भारत में किसके आधार पर सजा सुनाई जाती थी ?
(a) सबूतों के आधार पर
(b) जाति के आधार पर
(c) लिंग के आधार पर
(d) इनमें से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer = A

32. दिल्ली में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1965
(b) 1966
(c) 1984
(d) 1986

SHOW ANSWER
Answer = B

33. चण्डीगढ़ में किस दो राज्य का उच्च न्यायालय है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखण्ड
(d) 1 और 2

SHOW ANSWER
Answer = D

34. भारत में सबसे बड़ा न्यायालय कौन-सा है ?
(a) निचली अदालतें
(b) उच्च न्यायालय
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय

SHOW ANSWER
Answer = C

35. किन मामलों में प्राथमिकी दर्ज करवाना अनिवार्य है?
(a) फौजदारी
(b) दीवानी
(c) घरेलू
(d) सभी

SHOW ANSWER
Answer = A

36. वर्तमान में भारत में उच्च न्यायालय की कुल कितने संख्या है?
(a) 26
(b) 30
(c) 31
(d) 25

SHOW ANSWER
Answer = D

37. कोई व्यक्ति दोषी है या नहीं, यह तय करना किसका काम होता है ?
(a) सरकार का
(b) पुलिस का
(c) न्यायधीश का
(d) इनमें से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer = C

38. हमारे देश में कितने स्तरों पर अदालतें हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

SHOW ANSWER
Answer = C

39. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1850 ई०
(b) 1852 ई०
(c) 1860 ई०
(d) 1862 ई०

SHOW ANSWER
Answer = D

40. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कितने समय के अंदर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना पड़ता है?
(A) 12 घंटे
(B) 24 घंटे
(C) 36 घंटे
(D) 48 घंटे

SHOW ANSWER
Answer = B

41. जमानत का आदेश कहाँ से प्राप्त होता है ?
(a) अस्पताल
(b) पुलिस थाना
(c) अदालत
(d) पटवारी खाना

SHOW ANSWER
Answer = C

42. जिस व्यक्ति पर अदालत में किसी अपराध के लिए मुकदमा चल रहा है, उसे क्या कहते हैं?
(a) आरोपी
(b) अपराधी
(c) संज्ञेय
(d) जिरह

SHOW ANSWER
Answer = A

43. राज्य विधानसभा के लिए चुने गये व्यक्ति को क्या कहते हैं?
(a) वार्ड सदस्य
(b) थानेदार
(c) विधायक
(d) प्रधानमंत्री

SHOW ANSWER
Answer = C

44. पैक्स का दूसरा नाम क्या है?
(a) सहकारिता
(b) प्राथमिक कृषि साख समिति
(c) उपभोक्ता सहकारी समिति
(d) कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer = B

45. पैक्स के सदस्य कौन होते है?
(a) पुलिस
(b) कृषक
(c) साहूकार
(d) कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer = B

46. ऋण देने के लिए पैक्स के पास पैसा कहा से आता है?
(a) पुलिस द्वारा
(b) कृषक द्वारा
(c) साहूकार द्वारा
(d) सरकार द्वारा

SHOW ANSWER
Answer = D

47. भारत में पहली लोक सभा का गठन कब हुआ था?
(a) 1947
(b) 1949
(c) 1950
(d) 1951-52

SHOW ANSWER
Answer = D

48. घरेलू हिंसा महिला सुरक्षा कानून कब लागू हुआ ?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2007

SHOW ANSWER
Answer = C

49. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 26 नवम्बर 1949
(c) 26 जनवरी 1949
(d) 26 नवम्बर 1950

SHOW ANSWER
Answer = A

50. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में कुल कितने न्यायाधीश हैं?
(a) 30
(b) 31
(c) 26
(d) 34

SHOW ANSWER
Answer = D

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.