भारत का भौतिक स्वरूपClass 9 Geography chapter 2 MCQ

Welcome to Gurukul with Arya Gautam


Class 9 Geography chapter 2 MCQ in hindi

Class:- 9th
Subject:- Geography
Chapter:- 02
Physical features of India
भारत का भौतिक स्वरूप
Topic:- Class 9 Geography chapter 2 MCQ


भारत का भौतिक स्वरूप

भारत को मुख्यतः छः भौतिक भागों में बांटा जाता है।
1• हिमालय पर्वत श्रृंखला
2• उत्तरी मैदान
3• प्रायद्वीपीय पठार
4• भारतीय मरुस्थल
5• तटीय मैदान और
6• द्वीप समूह

हिमालय के कुछ ऊंचे शिखर

• माउंट एवरेस्ट- 8848 मीटर
• कंचनजंगा- 8598 मीटर
• मकालू- 8481 मीटर
• धौलागिरी- 8172 मीटर
• नंगा पर्वत- 8126 मीटर
• अन्नपूर्णा- 8078 मीटर
• नंदा देवी -7817 मीटर
• कामेट- 7756 मीटर
• नामचा बरवा- 7756 मीटर
• गुरु मंधाता- 7728 मीटर

विश्व के तीन ऊंचे शिखर

• माउंट एवरेस्ट- 8848 मीटर (हिमालय पर्वतमाला में स्थित)
• गोडविन आस्टिन (K-2) -8611 मीटर (काराकोरम पर्वत में स्थित)
• कंचनजंगा -8598 मीटर (हिमालय पर्वतमाला में स्थित)

अभ्यास

1• निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

(i) एक स्थलीय भाग जो तीन ओर से समुद्र से घिरा हो-

(क) तट
(ख) प्रायद्वीप
(ग) द्वीप
(घ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (ख) प्रायद्वीप

(ii) भारत के पूर्वी भाग में म्यांमार की सीमा का निर्धारण करने वाले पर्वतों का संयुक्त नाम-

(क) हिमाचल
(ख) पूर्वांचल
(ग) उत्तरांचल
(घ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (ख) पूर्वांचल

(iii) गोवा के दक्षिण में स्थित पश्चिम तटीय पट्टी-

(क) कोरोमंडल
(ख) कन्नड
(ग) कोंकण
(घ) उत्तरी सरकार

उत्तर :- (ख) कन्नड

(iv) पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर-

(क) अनाईमुडी
(ख) महेंद्र गिरी (1501m)
(ग) कंचनजंगा
(घ) खांसी

उत्तर :- (ख) महेंद्र गिरी (1501m)

2. भारत का भौतिक स्‍वरूप

1. भारत के कुल क्षेत्रफल में मैदानी भाग है (2011)
(a) लगभग 43%
(b) लगफग 40%
(c) लगभग 33%
(d) लगभग 30%

Ans :- (a) लगभग 43%

2. माउण्‍ट एवरेस्‍ट की ऊँचाई है
(a) 8848 मीटर
(b) 7747 मीटर
(c) 6646 मीटर
(d) 5545 मीटर

Ans :-  (a) 8848 मीटर 

3. कंचनजंघा चोटी अवस्थि है (2015)
(a) जम्‍मू कशमीर में
(b) उत्तराखण्‍ड में
(c) सिक्किम में
(d) हिमाचल प्रदेश में

Ans :- (c) सिक्किम में

4. नन्‍दादेवी शिखर किस देश में स्थित है? (2008)
(a) नेपाल में
(b) भूटान में
(c) भारत में
(d) पकिस्‍तान में

Ans :- (c) भारत में

5. निम्‍नलिखित में से कौन सा चोटी भारत में स्थित है ?
(a) माउण्‍ट एवरेस्‍ट
(b) धौलागिरि
(c) अन्‍नपूर्णा
(d) नन्‍दादेवी

Ans :-  (d) नन्‍दादेवी

6. नन्‍दादेवी शिखर किस राज्‍य में स्थित है ? (2008)
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्‍मू-कश्‍मीर
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उत्तराखण्‍ड

Ans :- (d) उत्तराखण्‍ड

7. समुद्रतल से K2 पर्वत की ऊँचाई कितनी है ?
(a) 8,848 मीटर
(b) 8,611 मीटर
(c) 8,560 मीटर
(d) 8,481 मीटी

Ans :- (b) 8,611 मीटर

8. शिवालिक पर्वत स्थित है
(a) उत्तरी भारत में
(b) दक्षिणी भारत में
(c) पूर्वी भारत में
(d) पश्चिमी भारत में

Ans :- (a) उत्तरी भारत में

9. ‘दून’ एवं ‘द्वार’ जैसी घाटी किस हिमालय की घाटी है ?
(a) वृहद् हिमालय
(b) लघु हिमालय
(c) शिवालिक हिमालय
(d) इनमें से कोई  नहीं

Ans :- (c) शिवालिक हिमालय

10. जोजिला दर्रा जोड़ता है (2012)
(a) जम्‍मू और काश्‍मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) अरूणाचल प्रदेश

Ans :- (b) हिमाचल प्रदेश

11. शिपकीला दर्रा निम्‍नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? (2009)
(a) जम्‍मू–कश्‍मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) अरूणाचल प्रदेश

Ans :- (b) हिमाचल प्रदेश

12. शिपकीला दर्रा भारत को जोड़ता है (2011)
(a) पकिस्‍तान से
(b) चीन से
(c) भूटान से
(d) नेपाल से

Ans :- (b) चीन से

13. बारालाचा दर्रा किस राज्‍य में स्थित है ?
(a) उत्तराखण्‍ड
(b) जम्‍मू–कश्‍मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम

Ans :- (c) हिमाचल प्रदेश

14. नाथूला दर्रा किस राज्‍य में स्थित है ? (2008, 06)
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तराखण्‍ड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम

Ans :- (d) सिक्किम

15. बोमडिला दर्रा किस राज्‍य में स्थित है ? (2010)
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्‍मू-कश्‍मीर
(d) अरूणाचल प्रदेश

Ans :- (d) अरूणाचल प्रदेश

16. पुराने जलोढ़ से निर्मित मैदान है (2008, 06)
(a) भाबर
(b) बांगर
(c) तराई
(d) खादर

Ans :- (b) बांगर

17. संसार का सबसे बड़ा डेल्‍टा है
(a) अमेजन का डेल्‍टा
(b) गंगा का डेल्टा
(c) मिसीसिपी का डेल्‍टा
(d) नील नदी का डेल्‍टा

Ans :- (b) गंगा का डेल्टा

18. छोटा नागपूर का पठार किस राज्‍य में स्थित है ?
(a) ओडिशा
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्‍य प्रदेश
(d) झारखण्‍ड

Ans :- (d) झारखण्‍ड

19. नीलगिरि पर्वत स्थित है (2013, 12, 11)
(a) उत्तर भारत में
(b) पूर्वी भारत में
(c) दक्षिणी भारत में
(d) पश्चिमी भारत में

Ans :- (c) दक्षिणी भारत में

20. ऊटकमण्‍डलम किस राज्‍य में स्थित है ? (2015,12)
(a) केरल में
(b) तमिलनाडु में
(c) कर्नाटक में
(d) उत्तराखण्‍ड में

Ans :- (b) तमिलनाडु में

21. कोंकणा तट कहा जाता है (2007)
(a) पश्चिमी समुद्रतटीय मैदान का उत्तरी भाग
(b) पूर्वी समुद्रतटीय मैदान का दक्षिणी भाग
(c) पूर्वी समुद्रतटीय मैदान का उत्तरी भाग
(d) पश्चिमी समुद्रतटीय  मैदान का दक्षिणी भाग

Ans :- (a) पश्चिमी समुद्रतटीय मैदान का उत्तरी भाग

22. मालाबार तट कहा जाता है (2015,08)
(a) पश्चिमी समुद्रतटीय मैदान का उत्तर भाग
(b) पूर्वी समुद्रतटीय मैदान का उत्तरी भाग
(c) पश्चिमी समुद्रतटीय मैदान का दक्षिणी भाग
(d) पूर्वी समुद्रतटीय मैदान का दक्षिणी भाग

Ans :- (c) पश्चिमी समुद्रतटीय मैदान का दक्षिणी भाग

23. कौन सा समुद्र तट कोरोमण्‍डल तट कहा जाता है ? (2013)
(a) गुजरात का समुद्र तट
(b) केरल के समुद्र तट
(c) तमिलनाडु समुद्र तट
(d) ओडिशा का समुद्र तट

Ans :- (c) तमिलनाडु समुद्र तट

24. लक्ष्‍द्वीप किस सागर में स्थित है ?
(a) अरब सागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) हिन्‍द महासागर
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- (a) अरब सागर

25. हिमालय की पूर्वी तथा पश्चिमी दुरी कितनी है ?
(a) 2,100 किमी
(b) 2,400 किमी
(c) 2,500 किमी
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- (b) 2,400 किमी

Post a Comment

Previous Post Next Post