Welcome to Gurukul with Arya Gautam
दहन और ज्वाला class 8th: Important MCQ Quesions
1.दहन की क्रिया के लिए निम्नाकित कौन-सा शर्त अवश्यक है?
A.दहनशील पदार्थ की उपस्थिति
B.पदार्थ के ज्वलन ताप की प्राप्ति
C.वायु की उपस्थिति
D.इनमें सभी√
A.दहनशील पदार्थ की उपस्थिति
B.पदार्थ के ज्वलन ताप की प्राप्ति
C.वायु की उपस्थिति
D.इनमें सभी√
2.निम्नाकित में किस ईधन का ऊष्मीय मान सबसे अधिक होता है?
A.लकड़ी
B.किरोसिन
C.LPG
D.हाइड्रोजन√
A.लकड़ी
B.किरोसिन
C.LPG
D.हाइड्रोजन√
3.निम्नाकित में कौन-सा पदार्थ दहनशील है?
A.काँच
B.लोहे का कील
C.सीमेंट
D.किरोसिन√
A.काँच
B.लोहे का कील
C.सीमेंट
D.किरोसिन√
4.निम्नाकित में कौन-सा पदार्थ अदहनशील है?
A.लकड़ी
B.कोयला
C.पेट्रोल
D.पत्थर√
A.लकड़ी
B.कोयला
C.पेट्रोल
D.पत्थर√
5.किसी पदार्थ के दहन का पोषक पदार्थ है?
A.कार्बन
B.जल
C.ऑक्सीजन√
D.कार्बन मोनो ऑक्साइड
A.कार्बन
B.जल
C.ऑक्सीजन√
D.कार्बन मोनो ऑक्साइड
6.खाना पकने के लिये सबसे अच्छा ईधन कौन-सा है?A.लकड़ी
B.कोयला
D.हाइड्रोजन
B.कोयला
D.हाइड्रोजन
C.LPG√
7.ईधन के ऊष्मीय मान का मात्रक कौन है?
A.kg
B.kj/kg√
C.kj
D.k/j
A.kg
B.kj/kg√
C.kj
D.k/j
8.निम्न में कौन विस्फोट का उदाहरण है?
A.लकड़ी का जलना
B.तेल
C.पटाखा का दहन√
D.इनमें कोई नहीं
A.लकड़ी का जलना
B.तेल
C.पटाखा का दहन√
D.इनमें कोई नहीं
9.मोमबत्ती की ज्वाला का मध्य भाग कैसा दिखाई पड़ता है?
A.लाल
B.पीला√
C.हरा
D.काला
A.लाल
B.पीला√
C.हरा
D.काला
10.ज्वाला में कितने क्षेत्र होते है?
A.4
B.3√
C.5
D.2
B.3√
C.5
D.2
11.वह ताप जिसपर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है, क्या कहलाता है?
A.ज्वलनताप√
B.ज्वला
C.ज्वलाशील
D.दहनशील
A.ज्वलनताप√
B.ज्वला
C.ज्वलाशील
D.दहनशील
12.दहन के लिए आवश्यक है?
A.हवा√
B.पानी
C.आग
D.ज्वला
B.पानी
C.आग
D.ज्वला
13.लकड़ी का जलना किस प्रकार के दहन का उदाहरण है?
A.मंददहन√
B.विस्फोटक
C.स्वत: दहन
D.इनमें कोई नहीं
B.विस्फोटक
C.स्वत: दहन
D.इनमें कोई नहीं
14.निम्न में कौन स्वत: दहन का उदाहरण है?
A.श्वेत फास्फोरस√
B.लकड़ी का जलना
C.पटाखा
D.इनमें कोई नहीं
A.श्वेत फास्फोरस√
B.लकड़ी का जलना
C.पटाखा
D.इनमें कोई नहीं
15.निम्न में कौन ज्वलनशील पदार्थ है?
A.लकड़ी
B.कोयला
C.पेट्रोल√
D.पत्थर
A.लकड़ी
B.कोयला
C.पेट्रोल√
D.पत्थर
Chapter 7 दहन और ज्वाला Vigyan MCQ Questions for Class 8
1. मोमबत्ती के जलने पर क्या उत्पन्न होता है ?
(a) दहन
(b) ज्वाला
(c) प्रकाश
(d) ऊष्मा
► (b) ज्वाला
2. दहन का क्या अर्थ है ?
(a) जलना
(b) दहा
(c) ज्वलन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
3. जलना कैसा प्रक्रम है ?
(a) भौतिक
(b) रासायनिक
(c) प्राकृतिक
(d) दैविक
► (b) रासायनिक
4. बंद कमरे में सो रहे व्यक्तियों की मृत्यु किस गैस से होती है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन मोनोक्साइड
► (d) कार्बन मोनोक्साइड
5. जिस पदार्थ का दहन होता है उसे क्या कहते हैं ?
(a) दाह्य
(b) ज्वाला
(c) ईंधन
(d) पदार्थ
► (a) दाह्य
6. मैग्नीशियम जलकर क्या उत्पन्न करता है 8 ?
(a) ऊष्मा
(b) प्रकाश
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नही
► (c) (a) और (b) दोनों
7. निम्न में से जलकर काष्ठ कोयला क्या देता है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऊष्मा
(c) प्रकाश
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
8. जो पदार्थ ऑक्सीज़न से अभिक्रिया कर ऊष्मा देते हैं। वो क्या कहलाते हैं ?
(a) भौतिक प्रक्रम
(b) रासायनिक प्रक्रम
(c) दहन
(d) (b) और (c) दोनों
► (b) रासायनिक प्रक्रम
9. माचिस का विकास कब हुआ ?
(a) दो सौ वर्ष पूर्व
(b) वर्ष वर्ष पूर्व
(c) तीन सौ वर्ष पूर्व
(d) चार सौ वर्ष पूर्व
► (a) दौ सौ वर्ष पूर्व
10. सूर्य नाभिकीय अभिक्रियाओं द्वारा क्या उत्पन्न करता है ?
(a) ऊष्मा
(b) प्रकाश
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों
11. माचिस की तीली के सिरे पर क्या लगा होता है ?
(a) पौटेशियम क्लोरेट
(b) श्वेत फ़ॉस्फोरस का मिश्रण
(c) कुछ गोंद और स्टार्च
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
12. दाहा पदार्थ कब तक आग नहीं पकड़ता ?
(a) जब ताप अधिक हो
(b) जब ज्वलन ताप कम हो
(c) जब सामान्य हो
(d) जब अधिक ज्वलन हो
► (b) जब ज्वलन ताप कम हो
13. विभिन्न पदार्थ विभिन्न ताप पर क्या पकड़ते हैं?
(a) ऊष्मा
(b) प्रकाश
(c) ज्वलन
(d) आग
► (d) आग
14. दहन के लिए की क्या आवश्यक है ?
(a) जल
(b) अग्नि
(c) वायु
(d) लकड़ी
► (c) वायु
15. जब चिमनी में वायु उपलब्ध नहीं होती तब मोमबत्ती कैसे जलती है ?
(a) धुएँ के साथ
(b) प्रकाश के साथ
(c) ज्वाला बुझ जाती है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी
16. माचिस की तीली को किस सतह से रगड़ा जाता है?
(a) समतल
(b) खुरदरी
(c) असमतल
(d) ऊभरी
► (b) खुरदरी
17. निम्न में से आग उत्पन्न करने के लिए क्या जरूरी है ?
(a) लकड़ी
(b) कागज
(c) दोनों लकड़ी और कागज
(d) विद्युत उपकरण
► (c) दोनों लकड़ी और कागज
18. ईंधन व ऑक्सीजन का सम्पर्क टूटने पर क्या होता है ?
(a) आग बढ़ती है
(b) आग बुझती है
(c) आग पर नियंत्रण
(d) आग का बेकाबू होना
► (c) आग पर नियंत्रण