Chapter 7 दहन और ज्वाला Vigyan MCQ Questions for Class 8

Welcome to Gurukul with Arya Gautam


दहन और ज्वाला class 8th: Important MCQ Quesions

1.दहन की क्रिया के लिए निम्नाकित कौन-सा शर्त अवश्यक है? 
A.दहनशील पदार्थ की उपस्थिति 
B.पदार्थ के ज्वलन ताप की प्राप्ति
C.वायु की उपस्थिति
D.इनमें सभी

2.निम्नाकित में किस ईधन का ऊष्मीय मान सबसे अधिक होता है? 
A.लकड़ी
B.किरोसिन
C.LPG
D.हाइड्रोजन

3.निम्नाकित में कौन-सा पदार्थ दहनशील है?
A.काँच 
B.लोहे का कील
C.सीमेंट
D.किरोसिन

4.निम्नाकित में कौन-सा पदार्थ अदहनशील है?
A.लकड़ी
B.कोयला
C.पेट्रोल
D.पत्थर

5.किसी पदार्थ के दहन का पोषक पदार्थ है? 
A.कार्बन
B.जल
C.ऑक्सीजन
D.कार्बन मोनो ऑक्साइड

6.खाना पकने के लिये सबसे अच्छा ईधन कौन-सा है?A.लकड़ी
B.कोयला
D.हाइड्रोजन
C.LPG

7.ईधन के ऊष्मीय मान का मात्रक कौन है? 
A.kg
B.kj/kg
C.kj
D.k/j

8.निम्न में कौन विस्फोट का उदाहरण है? 
A.लकड़ी का जलना 
B.तेल
C.पटाखा का दहन
D.इनमें कोई नहीं 

9.मोमबत्ती की ज्वाला का मध्य भाग कैसा दिखाई पड़ता है?
A.लाल
B.पीला
C.हरा
D.काला

10.ज्वाला में कितने क्षेत्र होते है? 
A.4
B.3
C.5
D.2 

11.वह ताप जिसपर कोई पदार्थ जलना शुरू करता है, क्या कहलाता है? 
A.ज्वलनताप
B.ज्वला
C.ज्वलाशील
D.दहनशील

12.दहन के लिए आवश्यक है? 
A.हवा
B.पानी
C.आग
D.ज्वला

13.लकड़ी का जलना किस प्रकार के दहन का उदाहरण है?
A.मंददहन
B.विस्फोटक
C.स्वत: दहन
D.इनमें कोई नहीं

14.निम्न में कौन स्वत: दहन का उदाहरण है?
A.श्वेत फास्फोरस
B.लकड़ी का जलना
C.पटाखा
D.इनमें कोई नहीं

15.निम्न में कौन ज्वलनशील पदार्थ है? 
A.लकड़ी
B.कोयला
C.पेट्रोल
D.पत्थर


Chapter 7 दहन और ज्वाला Vigyan MCQ Questions for Class 8


1. मोमबत्ती के जलने पर क्या उत्पन्न होता है ?
(a) दहन
(b) ज्वाला
(c) प्रकाश
(d) ऊष्मा
► (b) ज्वाला

2. दहन का क्या अर्थ है ?
(a) जलना
(b) दहा
(c) ज्वलन
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

3. जलना कैसा प्रक्रम है ?
(a) भौतिक
(b) रासायनिक
(c) प्राकृतिक
(d) दैविक
► (b) रासायनिक

4. बंद कमरे में सो रहे व्यक्तियों की मृत्यु किस गैस से होती है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन मोनोक्साइड
► (d) कार्बन मोनोक्साइड

5. जिस पदार्थ का दहन होता है उसे क्या कहते हैं ?
(a) दाह्य
(b) ज्वाला
(c) ईंधन
(d) पदार्थ
► (a) दाह्य

6. मैग्नीशियम जलकर क्या उत्पन्न करता है 8 ?
(a) ऊष्मा
(b) प्रकाश
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नही
► (c) (a) और (b) दोनों

7. निम्न में से जलकर काष्ठ कोयला क्या देता है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऊष्मा
(c) प्रकाश
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

8. जो पदार्थ ऑक्सीज़न से अभिक्रिया कर ऊष्मा देते हैं। वो क्या कहलाते हैं ?
(a) भौतिक प्रक्रम
(b) रासायनिक प्रक्रम
(c) दहन
(d) (b) और (c) दोनों
► (b) रासायनिक प्रक्रम

9. माचिस का विकास कब हुआ ?
(a) दो सौ वर्ष पूर्व
(b) वर्ष वर्ष पूर्व
(c) तीन सौ वर्ष पूर्व
(d) चार सौ वर्ष पूर्व
► (a) दौ सौ वर्ष पूर्व

10. सूर्य नाभिकीय अभिक्रियाओं द्वारा क्या उत्पन्न करता है ?
(a) ऊष्मा
(b) प्रकाश
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
► (c) (a) और (b) दोनों

11. माचिस की तीली के सिरे पर क्या लगा होता है ?
(a) पौटेशियम क्लोरेट
(b) श्वेत फ़ॉस्फोरस का मिश्रण
(c) कुछ गोंद और स्टार्च
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

12. दाहा पदार्थ कब तक आग नहीं पकड़ता ?
(a) जब ताप अधिक हो
(b) जब ज्वलन ताप कम हो
(c) जब सामान्य हो
(d) जब अधिक ज्वलन हो
► (b) जब ज्वलन ताप कम हो

13. विभिन्न पदार्थ विभिन्न ताप पर क्या पकड़ते हैं?
(a) ऊष्मा
(b) प्रकाश
(c) ज्वलन
(d) आग
► (d) आग

14. दहन के लिए की क्या आवश्यक है ?
(a) जल
(b) अग्नि
(c) वायु
(d) लकड़ी
► (c) वायु

15. जब चिमनी में वायु उपलब्ध नहीं होती तब मोमबत्ती कैसे जलती है ?
(a) धुएँ के साथ
(b) प्रकाश के साथ
(c) ज्वाला बुझ जाती है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

16. माचिस की तीली को किस सतह से रगड़ा जाता है?
(a) समतल
(b) खुरदरी
(c) असमतल
(d) ऊभरी
► (b) खुरदरी

17. निम्न में से आग उत्पन्न करने के लिए क्या जरूरी है ?
(a) लकड़ी
(b) कागज
(c) दोनों लकड़ी और कागज
(d) विद्युत उपकरण
► (c) दोनों लकड़ी और कागज

18. ईंधन व ऑक्सीजन का सम्पर्क टूटने पर क्या होता है ?
(a) आग बढ़ती है
(b) आग बुझती है
(c) आग पर नियंत्रण
(d) आग का बेकाबू होना
► (c) आग पर नियंत्रण


Post a Comment

Previous Post Next Post