पथ की पहचान
पथ कि पहचान अध्याय – 4
एमसीक्यू |
1. हरिवंश राय बच्चन जी का जन्म कब हुआ था?
(i) 27 नवम्बर 1907
(ii) 27 नवम्बर 1932
(iii) 27 नवंबर 1970
(iv) 28 नवम्बर 1930
उत्तर: (i) 27 नवम्बर 1907
2. हरिवंश राय बच्चन जी का स्वर्गवास कब हुआ था?
(i) 18 जनवरी 2004
(ii) 18 जनवरी 2005
(iii) 18 जनवरी 2003
(iv) 15 जनवरी 2006
उत्तर: (iii) 18 जनवरी 2003
3. हरिवंश राय बच्चन जी कहाँ रहने वाले थे?
(i) मुंबई।
(ii) दिल्ली।
(iii)इलानगर।
(iv) इंग्लैंड।
उत्तर: (iii) इलाहाबाद।
4. __________ इस राह से उनका पता क्या है?
(i)अनंत राची।
(ii) बटोही।
(iii) टोलिया।
(iv) निशानी।
उत्तर: (i) अनगिनत राची।
5. यह _________ भी बहुत कुछ बोलती है
(i) निशानी मुक मारा।
(ii) पुस्तकें।
(iii) बाट।
(iv) रही।
उत्तर: (i) निशानी मुख कलाकार।
6. क्या आपको यह अच्छी समझ यात्रा __________ मिलेगी?
(i) कठिन।
(ii) सरल।
(iii) अति सरल।
(iv) अति कठिन।
उत्तर: (ii) सरल।
7. यह ___________ स्थान पर इस पद पर है?
(i)बुरा है कि अच्छा है।
(ii) अच्छा।
(iii) कठिन।
(iv) सरल।
उत्तर: (i) बुरा है कि अच्छा है।
8. अनिश्चित किस स्थान पर __________ मिलेगा?
(i) सरित, गिरि।
(ii) मंजिल।
(iii) रास्ता।
(iv) सफलता।
उत्तर: (i) सरित, गिरि।
9. किस स्थान की यात्रा समाप्त होगी यह भी ___________।
(i) अनिश्चित है।
(ii) पता है।
(iii) पता नहीं।
(iv) ऊँचा एक भी नहीं।
उत्तर: (i) अनिश्चित है।
10. जब __________ इस पथ को दूसरे पृष्ठ पर छोड़ें।
(i) विनाश।
(ii) अनिश्चित।
(iii) मंजिल।
(iv) कठिन।
उत्तर: (i) अप्रभावी।
11. पथ की पहचान की कहानी कहां नहीं देखी गई।
(i) अखबार में।
(ii)बाज़ार में।
(iii) परामर्श में।
(iv) विद्यालय में।
उत्तर: (iii) परामर्श में।
12. बटोही का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(i) राही।
(ii) बाटने वाला।
(iii) देखने वाला।
(iv)पहचानना।
उत्तर: (i)राखी।
13. कविता में पथ की पहचान किसको कहा गया है?
(i)पुरुषों को।
(ii) राह को।
(iii) बटोही को।
(iv) किसी को नहीं।
उत्तर: (iii) बटोही को।
14. जीवन-पथ पर आगे बढ़ने से पहले हमें किसकी पहचान कर लेनी चाहिए?
(i) सुमार्ग।
(ii) मंजिल।
(iii) शक्ति।
(iv) धन-दौलत।
उत्तर:- (i) सुमार्ग।
15. 'कंटको की यह अनोखी सीख का सम्मान कर ले' यहां 'कंटक' किसका प्रतीक है?
(i) कांटे।
(ii) सुख।
(iii) बधाई।
(iv) जंगल।
उत्तर:- (iii)बधाई।