Class 10th Science Chapter 01 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण MCQ

Welcome to Gurukul with Arya Gautam


यहाँ कक्षा 10 NCERT पाठपुस्तक विज्ञान ( Science ) के पाठ 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI Objective Questions)  का संकलन किया गया है। इसे पढ़ने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण ‘ पाठ से पूछे गए objective question को सही कर सकते है। आप यहाँ से class 10th के सभी NCERT पाठ्यपुस्तक के objective question और मॉडल पेपर 2025 भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।


रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण MCQs Questions Answers

1. जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी तो कौन सी गैस उत्सर्जित होगी? [ 18 ( C ) ]

( a ) ऑक्सीजन
( b ) कार्बन डाई – ऑक्साइड
( c ) हाइड्रोजन
( d ) नाइट्रोजन

Answer- c

2.  Fe₂O3 + 2Al → Al₂O3 + 2Fe

ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है?

( a ) संयोजन अभिक्रिया
( b ) द्विविस्थापन अभिक्रिया
( c ) वियोजन अभिक्रिया
( d ) विस्थापन अभिक्रिया

Answer- d

3. लौह- चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है?

( a ) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ।
( b ) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है ।
( c ) कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।
( d ) आयरन लवण एवं जल बनता है ।

Answer- a

4. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है? [ 16 ( A ) ] 

( a ) उपचयन
( b ) संयोजन
( c ) अपचयन
( d ) ऊष्माशोषी

Answer- a

5. CuO + H₂ → Cu + H₂O किस प्रकार की अभिक्रिया है ? [ 16 ( A ) II ]

( a ) उपचयन
( b ) अपचयन
( c ) उदासीनीकरण
( d ) रेडॉक्स

Answer- b

6. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बनेयौगिक कहलाते हैं: [ 16 ( A ) II ] 

( a ) सहसंयोजी
( b ) वैद्युत संयोजी
( c ) कार्बनिक
( d ) कोई नहीं

Answer- b

7. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन – सा कथन सही है ?
2Cu + O₂ → 2CuO  [ 15 ( C ) ]

( a ) कॉपर का ऑक्सीकरण
( b ) कॉपर का अवकरण
( c ) कॉपर का नाइट्रेशन
( d ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों

Answer- a

8. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ? [ 14 ( C ) ]

( a ) श्वेत
( b ) पीला
( c ) हरा
( d ) काला

Answer- a 

9. समीकरण CaCO3( s ) →ऊष्मा  CaO ( s ) + CO₂ ( g ) किस प्रकार का समीकरण है? [ 14 ( A ) I ]

( a ) वियोजन
( b ) संयोजन
( c ) उभयगामी
( d ) प्रतिस्थापन

Answer-a

10. शाक – सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है? [ 17 ( A ) I ]

( a ) ऊष्माशोषी
( b ) ऊष्माक्षेपी
( c ) उभयगामी
( d ) प्रतिस्थापन

Answer- b

11. निम्न में से कौन – सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है ? [ 14 ( A ) I ]

( a ) O
( b ) NO
( c ) NO और N
( d ) NO और O

Answer- d

12. निम्न में से कौन सही है ?[ 14 ( A ) II ]

( a ) NaCO3 .5HO
( b ) NaCO3 . 10HO
( c ) NaCO3 .7HO
( d ) NaCO3 . 2HO

Answer- b

13 लोहा से ज़िंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं: [ 13( C ),21 ( A ) I ]

( a ) संक्षारण
( b ) गैल्वनीकरण
( c ) पानी चढ़ाना
( d ) विद्युत अपघटन




 

Answer- b

14. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन – सा गैस बनता है? [ 12 ( C ) ] 

( a ) CO
( b ) N
( c ) H
( d ) SO

Answer- c

15. कोई तत्व ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है, यह तत्त्व हो सकता है- [ 12 ( A ) ] 

( a ) Ca
( b ) C
( c ) Si
( c ) Fe

Answer- a

रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण NCERT वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर

16. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन है?

( a ) NaOH + HCI → NaCl + HO
( b ) NH4CNO → HNCONH
( c ) 2KClO3 → 2KCl + 3O
( d ) H + I → 2HI

Answer- c

17. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन – सा कथन सत्य है?
ZnO + C → Zn + CO [ 18 ( C ) ] 

( a ) कार्बन उपचयित हो रहा है
( b ) ZnO उपचयित हो रहा है
( c ) कार्बन अपचयित हो रहा है ।
( d ) कार्बन मोनो – ऑक्साइड उपचयित हो रहा है ।

Answer- a

18. निम्नलिखित में से कौन संयोजन अभिक्रिया है?

( a ) 2H + O → 2HO
( b ) CaCO3 →ऊष्मा CaO + CO
( c ) 2Cu + O₂ तापन 2CuO
( d ) इन में से कोई नहीं

Answer- a

19. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है? [ 19 ( C ) , 21 ( A ) II ]

( a ) CaCO3 → CaO + CO
( b ) CaO + 2HCI → CaCl + HO
( c ) Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu
( d ) NaOH + HCI → NaCl + HO

Answer- c

20. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया में क्या होता है?

( a ) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ।
( b ) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है ।
( c ) कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।
( d ) आयरन लवण एवं जल बनता है ।

Answer- a

21. निम्नलिखित में से कौन एक अपघटन अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है?

( a ) CaCO3 → CaO + CO
( b ) 2KCIO3 → 2KCI + 3O
( c ) H₂ + Cl → 2HCI
( d ) मानव शरीर में भोजन का पचना

Answer- c


रसायन विज्ञान पाठ 1 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पीडीऍफ़ डाउनलोड करे -ReadEsy

22. निम्नलिखित में से कौन एक रेडॉक्स अभिक्रिया है?

( a ) CaCO3 → CaO + CO
( b ) H + Cl → 2HCI
( c ) CaO + 2HCl + CaCl + HO
( d ) NaOH + HCI → NaCl + HO

Answer- c

23. निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है?

( a ) जल का उबलना
( b ) मोम का पिघलना
( c ) पेट्रोल का जलना
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- c

24. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग ( बृद्धि ) कहलाता है? [ 19 ( A ) II , 20 ( A ) I ]

( a ) अपचयन
( c ) संक्षारण
( b ) उपचयन
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- b

25 निम्नलिखित कथनों में कौन असत्य है?

( a ) ऑक्सीकरण में ऑक्सीजन किसी पदार्थ से जुटते हैं
( b ) अवकरण में हाइड्रोजन किसी पदार्थ से जुटते हैं
( c ) ऑक्सीकारक खुद को ऑक्सीकृत करते हैं
( d ) अवकारक खुद को ऑक्सीकृत करते हैं

Answer- c

26. किसी यौगिक से रासायनिक अभिक्रिया में हाइड्रोजन का हटना कहलाता है:

( a ) अपचयन अभिक्रिया
( c ) रेडॉक्स अभिक्रिया
( b ) उपचयन अभिक्रिया
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- b

27. किसी वस्तु को हवा में जलने के लिए एक निश्चित निम्नतम ताप की आवश्यकता होती है , जो कहलाती है-

( a ) प्रज्वलन ताप
( b ) ज्वलन ताप
( c ) दहन ताप
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- a

28. एक भूरे रंग का चमकदार तत्व ‘ X ‘ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो  जाता है । तत्व ‘ X ‘ का नाम बताइए । [ 18 ( C ) ]

( a ) Na
( b ) Mg
( c ) Cu
( d ) K

Answer- c

29. Na₂SO4 ( aq ) + BaCl₂ ( aq ) → BaSO4 ( S ) + 2NaCl ( aq )
उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है। [ 18 ( A ) I ]

( a ) संयोजन अभिक्रिया
( b ) वियोजन अभिक्रिया
( c ) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- c


रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण MCQ Notes in Hindi

30. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu
ऊपर दी गई रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है? [ 18 ( A ) II ]

( a ) संयोजन अभिक्रिया
( b ) विस्थापन अभिक्रिया
( c ) द्विविस्थापन अभिक्रिया
( d ) वियोजन अभिक्रिया

Answer- b

31. C ( s ) + O₂ ( g ) → CO₂ ( g )
उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?

( a ) विस्थापन अभिक्रिया
( b ) वियोजन अभिक्रिया
( c ) संयोजन अभिक्रिया
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- c

32. CaO ( s ) + H₂O ( l ) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है:

( a ) संयोजन अभिक्रिया
( b ) वियोजन अभिक्रिया
( c ) द्वि – विस्थापन अभिक्रिया
( d ) विस्थापन अभिक्रिया

Answer- a

33. ऊष्मा के द्वारा की गई वियोजन अभिक्रिया को कहते है:

( a ) तापीय वियोजन
( b ) ऊष्मीय वियोजन
( c ) आण्विक वियोजन
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- b

34. जिन अभिक्रियाओं में ऊर्जा अवशोषित होती है , उन्हें कहते है?

( a ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
( b ) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
( c ) उपचयन
( d ) संयोजन

Answer- b

रसायन विज्ञान CHEMISTRY Chapter 1 objective question

35. वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान प्रदान होता है , कहते है

( a ) संयोजन अभिक्रिया
( b ) विस्थापन अभिक्रिया
( c ) वियोजन अभिक्रिया
( d ) द्वि – विस्थापन अभिक्रिया

Answer- d

36. जब कोई धातु अपने आसपास अम्ल , आर्द्रता आदि के संपर्क में आती है तब ये संक्षारित होती है और इस प्रक्रिया को कहते हैं :

( a ) संयोजन
( b ) संचयन
( c ) संक्षारण
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- c

37 रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है ।[ 19 ( A ) I ]

( a ) उपचयन
( b ) अपचयन
( c ) संक्षारण
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- c

38. अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण प्राप्त होता है?

( a ) विलेय
( b ) अविलेय
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- b


रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

39. Pb ( s ) + CuCl₂( aq )→ PbCl₂( aq )  + Cu(s)
उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है:

( a ) विस्थापन अभिक्रिया
( b ) वियोजन अभिक्रिया
( c ) द्वि – विस्थापन अभिक्रिया
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- a

40. वायुरोधी बर्तनों में खाद्य सामग्री रखने से उपचयन की गति हो जाती है- 

( a ) धीमी
( b ) तीव्र
( c ) बराबर
( d ) अति तीव्र

Answer- a

41. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन – सी गैस निकलती है? [ 20 ( A ) I ]

( a ) O
( b ) CO
( c ) H
( d ) N₂

Answer- c

42. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है- [ 20 ( A ) II ]

( a ) अभिकारक
( b ) उत्पाद
( c ) दोनों
( d ) इन में से कोई नहीं

Answer- a

43. समीकरण 2H2 + O2 →2H2O है एक- [ 20 ( A ) II ]

( a ) संयोजन अभिक्रिया
( b ) वियोजन अभिक्रिया
( c ) अवक्षेप अभिक्रिया
( d ) उदासीनीकरण अभिक्रिया

Answer- a

43. निम्न में कौन ऑक्सीकरण की क्रिया नहीं है- [ 20 ( A ) II ]

( a ) दहन
( b ) श्वसन
( c ) भोजन का पाचन
( d ) अवक्षेपण

Answer- d

अति लघु उत्तरीय प्रश्न
1). शरीर में भोजन का पाचन कैसी अभिक्रिया है ?
Ans. वियोजन अभिक्रिया
2). श्वसन को कौन सा अभिक्रिया कहते है ?
Ans. ऊष्मा क्षेपि अभिक्रिया
3).दैनिक जीवन में आक्सीकारक के प्रभाव अभ्क्रियाओं का उदहारण दें
Ans. संक्षारण एवं विकृतगंधिता
4). चिप्स की थैलियों में कौन सी गैस मिलाई जाती है?
Ans. नाइट्रोजन गैस
5). अभिकारको एवम उत्पादों के सूत्रों के रूप में किसी अभिक्रिया के व्यंजक को क्या नाम दिया जाता है ?.
Ans. रासायनिक समीकरण
6).  आयनों के बिच अभिक्रिया को प्रदर्शित करने वाले समीकरण को क्या कहते हैं ?
Ans. आयनिक समीकरण
7). उस अभिक्रिया का नाम बताये जिसमे एक पदार्थ आक्सीकृत होता है जबकि दूसरा पदार्थ अवकृत होता है ?
Ans. रेडाक्स अभिक्रिया
8). उस अभिक्रिया का नाम बताये जिसमे किसी पदार्थ से आक्सीजन निष्कासित होती है ?
Ans. अवकरण
9). उस अभिक्रिया का नाम बताये जिसमे किसी पदार्थ में आक्सीजन जुड़ती है ?
Ans. आक्सीकरण
10). उस अभिक्रिया को क्या  कहते हैं जिसमे एक तत्व , दुसरे तत्व द्वारा विस्थापित होता है ?
Ans. विस्थापन अभिक्रिया
11). जब कॉपर सल्फेट के विलयन में लौह धातु का टुकड़ा डाला जाता है तो विलयन का रंग कैसा हो जाता है ?
Ans. नीला रंग समाप्त हो जाता है तथा हल्का हरा रंग हो जाता है |
12). उस अभिक्रिया का नाम बताये  जिसमे दो अभिकारक आयनों का आदला - बदली करते है ?
Ans. द्वि विस्थापन अभिक्रिया

13). जब मैग्नीशियम तार को वायु में जलाया जाता है तो किस प्रकार की अभिक्रिया होती है ?
Ans. संयोजन अभिक्रिया
14). NO2  का धुआं किस रंग का होता है ?
Ans. भूरे रंग का
15). लोहे पर चढ़ने वाली जंग की परत किस रंग की होती है ?
Ans. भूरे रंग का
16). जब लोहे को खुला में रखा जाता है तो भूरे रंग का क्यों हो जाता है ?
Ans. संक्षारण के कारण
17). संक्षारण के कारण चांदी पर किस रंग की परत चढ़ जाती है ?
Ans. काली परत
18). लोहे में जंग लगना किस प्रकार का उदहारण है ?
Ans. संक्षारण का

19). संक्षारण के तांबे पर किस प्रकार की रंग चढ़ जाती है ?
Ans. हरी रंग की परत चढ़ जाती है |
20). उपचयन को रोकने वाली पदार्थो को क्या कहते हैं ?
Ans. प्रतिआक्सीकारक
21). उपचयन अपचयन का दूसरा नाम क्या है ?
Ans. रेडाक्स अभिक्रिया
22). फेरस सल्फेट को गर्म करने पर इसका रंग कैसा हो जाता  है ?
Ans. हरा रंग समाप्त हो जाता है |
23). लौह्चूर्ण पर तनु हाइड्रो क्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?
Ans. हाइड्रोजन गैस एवम आयरन क्लोराइड बनता है |

Post a Comment

Previous Post Next Post