Welcome to Gurukul with Arya Gautam
SA 1 Exam 10th. Social Science Jac Board
SA 1 Exam 10th. Social Science Jac Board में आप सभी का स्वागत है। इसके तहत आप सामाजिक विज्ञान के 40 प्रश्न और उत्तर देखेंगे। जो मैट्रिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। अतः इन प्रश्नों को उत्तर देख सकते हैं।
- यंग इटली सोसायटी की स्थापना किसने की थी?
(A) कैवूर (B) बिस्मार्क (C) मेजिनी (D) गैरीबाल्डी
उत्तर:- (C) मेजिनी - “जब फ्रांस छींकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी – जुकाम हो जाता है।” यह कथन किसका है?
(A) मेत्सिनी (B) मैटरनिख (C) बिस्मार्क (D) रूसो
उत्तर:- (B) मैटरनिख - बिस्मार्क जर्मन का चांसलर कब बना?
(A) 1848 (B) 1856 (C) 1860 (D) 1871
उत्तर:- (A)1871 - इटली का एकीकरण कब पूरा हुआ?
(A) 1871 (B) 1873 (C) 1876 (D) 1889
उत्तर:- (A) 1871 - साइमन कमीशन भारत कब पहुंचा?
(A) 1925 (B) 1930 (C) 1928 (D) 1927
उत्तर:- (C) 1928 - गांधी ने डांडी यात्रा कब शुरू की?
(A) 12 मार्च, 1928 (B) 12 मई, 1930 (C) 12 मार्च, 1930 (D) 12 मार्च, 1935
उत्तर:- (C) 12 मार्च, 1930 - भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरू हुआ?
(A) जून, 1942 (B) जुलाई, 1942 (C) अगस्त, 1942 (D) सितंबर, 1942
उत्तर:- (C) अगस्त, 1942 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1895 (B) 1900 (C) 1885 (D) 1890
उत्तर:- (C) 1885 - अमेरिका में ब्रेटन वुड्स समझौता कब हुआ था?
(A) 1942 (B) 1946 (C) 1940 (D) 1944
उत्तर:- (D) 1944 - अमेरिका के किस क्षेत्र को सोने का शहर कहा जाता है?
(A) न्यूयार्क (B) न्यू जर्सी (C) एल डोराडो (D) बाल्टीमोर
उत्तर:- (C) एल डोराडो - किसने कहा “संसाधन होते नहीं बनते हैं”
(A) जिम्मरमैन (B) महात्मा गांधी (C) संदीप पाण्डेय (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) जिम्मरमैन - लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है?
(A) नवीकरणयोग्य (B) प्रवाह (C) जैव (D) अनवीकरणयोग्य
उत्तर:- (D) अनवीकरणयोग्य - पंजाब में भूमि निम्नीकरण का निम्न में से मुख्य कारण क्या है?
(A) गहन खेती (C) वनोन्मूलन (D) अति पशुचारण
उत्तर:- (B) अधिक सिंचाई - ज्वारीय ऊर्जा निम्न में से किस प्रकार का संसाधन है?
(A) पुनः पूर्ति योग्य (B) अजैव (C) मानवकृत (D) अचक्रीय
उत्तर:- (A) पुनः पूर्ति योग्य - कौन सा ऊर्जा अनवीकरणयोग्य है?
(A) जल (B) सौर (C) कोयला (D) पवन
उत्तर:- (C) कोयला - निम्न में से कौन सा संरक्षण तरीका
(A) संयुक्त वन प्रबंधन (B) चिपको आंदोलन (C) बीज बचाओ आंदोलन (D) वन्य पशु विहार का परिसीमन
उत्तर:- (D) वन्य पशु विहार का परिसीमन - जो प्रजातियां विलुप्त होने के खतरे में हैं उन्हें कहा जाता है?
(A) कमजोर प्रजातियां (B) दुर्लभ प्रजातियां (C) संकटग्रस्त प्रजातियां (D) सामान्य प्रजातियां
उत्तर:- (C) संकटग्रस्त प्रजातियां - एशियाई चीता को भारत में किस वर्ष विलुप्त घोषित किया गया था?
(A) 1951 (B) 1952 (C) 2010 (D) 1975
उत्तर:- (B) 1952 - रियो डी जनेरो सम्मेलन कब आयोजित किया गया था?
(A) 1992 (B) 1952 (C) 1962 (D) 1972
उत्तर:- (A) 1992 - भाखड़ा-नांगल परियोजना किस नदी पर स्थापित है?
(A) सतलुज – व्यास नदी बेसिन (B) महानदी बेसिन (C) गंगा नदी बेसिन (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) सतलुज – व्यास नदी बेसिन - निम्नलिखित में से कौन सा देश विकास के संदर्भ में सर्वोत्तम है?
(A) भारत (B) पाकिस्तान (C) नेपाल (D) श्रीलंका
उत्तर:- (D) श्रीलंका - मानव विकास सूचकांक प्रदर्शित करता है?
(A) लोगों का संपूर्ण विकास (B) उत्तम शिक्षा प्रणाली (C) स्वास्थ्य विकास (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) लोगों का संपूर्ण विकास - निम्नांकित में किसे औसत आय कहा जाता है?
(A) राष्ट्रीय आय (B) प्रति व्यक्ति आय (C) कुल आय (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (B) प्रति व्यक्ति आय - मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा पेश की जाती है?
(A) यू. एन. डी. पी. (B) एम. एन. डी. पी. (C) यू. एन. डी. सी. (D) यू. एम. डी. पी.
उत्तर:- (A) यू. एन. डी. पी. - हम किसी देश की प्रति व्यक्ति आय की गणन कैसे कर सकते है?
(A) किसी व्यक्ति की कुल आय से (B) किसी देश की कुल आय को कुल जनसंख्या से भाग देकर (C) सभी वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य से (D) देश के कुल निर्यात से
उत्तर:- (B) किसी देश की कुल आय को कुल जनसंख्या से भाग देकर - निम्नांकित में से किस राज्य की साक्षरता दर सबसे अधिक है?
(A) पंजाब (B) बिहार (C) केरल (D) ओडिशा
उत्तर:- (C) केरल - ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत कितने दिन के रोजगार का आश्वासन दिया गया है?
(A) 150 (B) 365 (C) 200 (D) 100
उत्तर:- (D) 100 - जी. डी. पी. का विस्तारित रूप निम्न में कौन सा है?
(A) सकल डेयरी उत्पाद (B) सकल घरेलू उत्पाद (C) सकल विकास परियोजना (D) सकल मूल्य उत्पाद
उत्तर:- (B) सकल घरेलू उत्पाद - प्रच्छन्न बेरोजगारी का मतलब ऐसी स्थिति से है, जहां लोग
(A) बेरोज़गार हैं (B) नियोजित है लेकिन कम वेतन अर्जित करते हैं (C) नियोजित है लेकिन उत्पादकता शून्य (D) वर्ष के कुछ महीनों में बेरोजगार है
उत्तर:- (C) नियोजित है लेकिन उत्पादकता शून्य - सार्वजनिक क्षेत्र के उद्दमों का मकसद है?
(A) मुनाफा कमाना (B) मनोरंजन (C) सामाजिक कल्याण और सुरक्षा (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) सामाजिक कल्याण और सुरक्षा - बेल्जियम को स्वतंत्रता कब प्राप्त हुई?
(A) 4 अक्टूबर, 1830 (B) 19 अप्रैल , 1828 (C) 4 अक्टूबर, 1833 (D) 19 अप्रैल , 1830
उत्तर:- (A) 4 अक्टूबर, 1830 - बेल्जियम में निम्न में से कौन सी भाषा बोली जाती है?
(A) डच (B) फ्रेंच (C) जर्मन (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (D) इनमें से सभी - कौन सा भाषायी समूह ब्रूसेल्स में बहुसंख्यक है?
(A) जर्मन भाषी (B) इंग्लिश भाषी (C) फ्रांसीसी भाषी (D) डच भाषी
उत्तर:- (C) फ्रांसीसी भाषी - 1956 ई में श्रीलंका में किस भाषा को एकमात्र राजभाषा बना दिया गया?
(A) तमिल (B) सिंहली (C) अंग्रेजी (D) उर्दू
उत्तर:- (B) सिंहली - बेल्जियम में फ्रेंच बोलने वालों का प्रतिशत कितना है?
(A) 20 (B) 30 (C) 40 (D) 50
उत्तर:- (C) 40 - भारत में कैसी शासन प्रणाली है?
(A) संघात्मक (B) एकात्मक (C) अध्यक्षात्मक (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) संघात्मक - भारतीय संविधान द्वारा विधायी शक्तियों का विभाजन कितनी सूचियों में किया गया है?
(A) 2 (B) 3 (C) 4 (D) 6
उत्तर:- (B) 3 - कितनी भाषाओं को अनुसूचित भाषा का दर्जा दिया गया है?
(A) 15 (B) 20 (C) 21 (D) 22
उत्तर:- (D) 22 - ग्राम पंचायत की बैठकों की अध्यक्षता करता है?
(A) महापौर (B) तहसीलदार (C) सरपंच (D) डिप्टी कमिश्नर
उत्तर:- (C) सरपंच - पंचायती राज की प्रमुख इकाई क्या है?
(A) ग्राम सभा (B) सरपंच (C) ग्राम सेवक (D) मुखिया
उत्तर:- (A) ग्राम सभा
_______________________________________
SA 1 Exam 10th. Social Science Jac Board
? वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए घंटी को दबाएं. जिससे पोस्ट के साथ ही आपके मोबाइल पर notification पहुंच जाएगी.