MCQ Question Class 9 Science Chapter 2 क्या हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध हैं





 MCQ Question Class 9 Science Chapter 2 क्या हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध हैं

Top MCQ Question Class 9 Science Chapter 2 क्या हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध हैं,क्या हमारे आस पास के पदार्थ शुद्ध हैं Is Matter Around Us Pure क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध है चैप्टर 2 हमारे आस-पास के पदार्थ कक्षा 9वी जीवन की मौलिक इकाई प्रश्न उत्तर MCQ, MCQ Questions For Class 9 Science With Answers pdf in Hindi Medium Class 9 Science Chapter 2 MCQ in Hindi with Answers कक्षा 9वी विज्ञान पाठ 2 के प्रश्न उत्तर शुद्ध पदार्थों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है

 MCQ Question Class 9 Science Chapter 2 क्या हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध हैं?

प्रश्न1, निम्न में से कौन मिश्रण नहीं है ?(

(a) कोलॉइड  (b ) विलयन (c ) मिश्रधातु (d ) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर- (d )

प्रश्न2, निम्न में यौगिक को चुनें :-
(a ) जल
(b ) पोतल
(c ) लोता
(d ) क्लोरीन गैस
उत्तर- (a )

प्रश्न3. दो से अधिक तत्वों के संयोग से क्या निर्मित होता है ?
(a ) यौगिक
(b ) मिश्रण
(C) कोलॉदडी
(d) निलम्बन ।
उत्तर- (a )

प्रश्न4. कोलॉइडी विलयन के कणों का आकार क्या होता है ?
(a) सामान्य विलयन के कणों के बराबर
(b ) सामान्य विलयन के कणों से छोटा
(c ) सामान्य विलयन के कणों से बड़ा
(d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c )

प्रश्न5. मिश्रण दो प्रकार के होते हैं। सही पुग्म को चुनें:-
(a ) समांग और असमांग
(b ) सरल और जटिल
(c ) ठोस और द्रव
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a )

प्रश्न6. सही कबन को चुनें:-
(a ) समांग मिश्रण में एक ही प्रावस्था (phase ) होती है, जैसे कोलाइड
(b ) विसमांग मिश्रण में दो प्रावस्थाएं होती हैं, जैसे- निलम्बन
(c ) समांग मिश्रण सेक्स तत्वों से निर्मित होती है
(d ) विसमांग मित्रण यौगिक से निर्मित होते हैं।
उत्तर- (b )

प्रश्न7. वैसे पदार्थ को शुद्ध पदार्थ कहते हैं जिसमें :-
(a ) मिलावट नहीं हो
(b ) अशुद्धि नहीं हो
(c ) सभी कण समान हो
(d ) इनमें सभी
उत्तर- (c )

प्रश्न8. कोलॉइड के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सही नहीं है ?
(a ) विषमांग मिश्रण
(b ) कण छानने से पृथक् नहीं होते
(c ) प्रकाश प्रकीर्णन करते हैं
(d ) कण नंगी आँखोंसेदेखेजासकतेहैं
उत्तर – (d )

प्रश्न9. वैसे पदार्थ को शुद्ध पदार्थ कहते हैं जिसमें :-
(a ) मिलावट नहीं हो
(b ) अशुद्धि नहीं हो
(c ) सभी कण समान हो
(d ) इनमें सभी
उत्तर- (c )

प्रश्न10. तत्व क्या है ?
(a ) सरलतम पदार्थ है
(b ) समान परमाणुओं से निर्मित होते हैं
(c ) a और b दोनों सही हैं
(d ) a ‘ और b दोनों गलत है
उत्तर- ( C )

Top MCQ Question Class 9 Science Chapter 2 क्या हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध हैं नोट्स

 प्रश्न11. विभिन्न प्रकार कणों से निर्मित पदार्थ को क्या कहा जाता हैं ?

(a ) तत्व (b ) यौगिक (C ) मिश्रण (d ) द्रव्य 

उत्तर- (b )

प्रश्न12. निम्नलिखित में तत्व कौन से है ?
(a ) नमक
(b ) हया
(c ) सोना
(d ) चीनी।
उत्तर – (c )

प्रश्न13. द्रव धातु और द्रव अधातु के युग्म को चुनें :-
(a ) पारा, सल्फर
(b ) लिथियम, क्लोरीन
(c ) पारा, ब्रोमीन
(d ) सेलेनियम ब्रोमीन
उत्तर- ( C )

प्रश्न14. दो या दो से अधिक घुलनशील द्रवों जिनके स्वचनांक का अन्तर 25 K से कम होता है, मिश्रण को पृथक किया जाता है?
(a ) सरल आसवन द्वारा
(b ) प्रभाजी आसवन द्वारा
(c ) उर्ध्वपातन द्वारा
(d ) इनमें से को नहाँ
उत्तर- (b )

प्रश्न15. निम्नलिखित में सा कोलॉइड कौन है ?
(a) चोकर का विलयन
(b ) नमक का विलयन
(c ) हवा
(d ) बादल।
उत्तर- (d )

प्रश्न16. निम्नलिखित में सा कौन भौतिक परिवर्तन है ?
(a ) पेड़ काटना
(b ) लकड़ी जलाना
(c ) लोहे में जंग लगना
(d ) नमक को जल में घोलना।
उत्तर- ( C )

प्रश्न17. निम्नलिखित में से कौन विद्युत का सुचालक अधातु है ?
(a ) तांबा
(b ) एलुमिनियम
(c ) ग्रेफाइट
(d ) आयोडीन।
उत्तर- (c )

प्रश्न18. जब दो या दो से अधिक तत्व आपस में मिलते हैं तो क्या बनता है :-
(a ) मिश्रण
(b ) उपधातु
(c ) यौगिक
(d ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (c )

प्रश्न19. निम्नलिखित में से कौन उपधातु है ?
(a ) कॉपर
(b ) आयरन
(c) सिल्वर
(d ) जर्मेनियम
उत्तर- (d )

Top MCQ Question Class 9 Science Chapter 2 क्या हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध हैं Ncert Notes

प्रश्न20. बालू और नौसादर के मिश्रण को किस विधि से पृथक् किया जा सकता है ?
(a) स्रवण
(b ) रवाकरण
(c ) ऊर्ध्वपातन
(d ) अपकेन्द्रण
उत्तर- (c )

प्रश्न21. निम्न में से कौन जल के साथ कोलाइडी विलयन बनाता है ?
(a ) नमक
(b ) गोंद
(c ) तूतिया
(d ) खड़िया।
उत्तर- (b )

प्रश्न22. इनमें से कौन सा उपधातु है ?
(a ) सोना
(b ) चाँदी
(c ) सोडियम
(d ) जर्मेनियम
उत्तर- (d )

प्रश्न23. परिक्षेपण माध्यम और परिक्षेपित अवस्था दोनों द्रव हो तो कोलॉइड को क्या कहा हैं ?
(a ) इमल्सन
(b ) एरोसॉल
(c) सॉल
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a )

प्रश्न24. निम्न में से किसमें परिक्षेपित अवस्था द्रव और परिक्षेपण माध्यम ठोस है ?
(a ) सॉल
(b ) जेल
(c ) इमल्सन
(d ) एरोसॉल
उत्तर- (b )

प्रश्न25. बादल क्या है ?
(a ) गैसीय विलयन है
(b ) निलंबन है
(c ) कोलाइड है
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)

प्रश्न26. साधारण नमक को जलीय विलयन से किस विधि द्वारा पृथक करते है ?
(a ) रवाकरण
(b ) स्रवण
(c ) वाष्पीकरण
(d ) इनमें सभी ।
उत्तर- (a )

प्रश्न27. शुद्ध सोना मुलायम होता है, उसे दृढ़ बनाने के लिए थोड़ी मात्रा में कौन सा धातु मिलाते हैं?
(a ) तांबा
(b ) लोहा
(c ) सोडियम
(d ) पारा
उत्तर- (a )

Top MCQ Question Class 9 Science Chapter 2 क्या हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध हैं Ncert Solutions

प्रश्न28. निम्नलिखित में सा कौन ऊर्ध्वपातित नहीं हो सकता:-
(a ) नौसादर
(b) आयोडीन
(c ) गंधक
(d ) कपूर
उत्तर- (c )

प्रश्न29. काली स्याही में उपस्थित डाई को पृथक् किया जाता है :-
(a ) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(b ) उर्ध्वपातन द्वारा
(c) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा ..
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( C )

प्रश्न30. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(a ) दूध का जमना
(b ) दही का बहुत खट्टा हो जाना
(c ) दूध से मक्खन बनाना
(d ) दूध से पनीर बनाना
उत्तर- (c)

प्रश्न31. निम्नलिखित में से कौन तत्व नहीं है ?
(a ) धातु.
(b ) अधातु
( c ) उपधातु
(d ) कोलॉइडल
उत्तर- (d )

प्रश्न32. निम्नलिखित में से कौन तत्व है ?
(a ) हवा
(b ) ऑक्सीजन
(c ) पानी
(d ) लवण
उत्तर- (b )

प्रश्न33 . निम्नलिखित में कौन सा निलंबन है ?
(a ) चीनी विलयन
(b ) सोडा जल
(c ) मटमैला जल
(d ) साबुन जल
उत्तर- (C)

प्रश्न34. निम्नलिखित में से कौन शुद्ध पदार्थ नहीं है ?
(a ) सोडियम
(b ) सावित जल
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d ) गंगा जल
उत्तर- (d )

प्रश्न35 . निम्नलिखित में से शुद्ध पदार्थ कौन है ?
(a ) स्रावित जल
(b ) गंगा जल
(c ) समुद्र जल
(d ) इनमें से कोई नहीं.
उत्तर- (a )

प्रश्न36. यौगिक में तत्वों का अनुपात:
(a ) निश्चित होता है
(b ) अनिश्चित होता है
(c ) परिवर्तनशील होता है
(d ) इनमें सभी
उत्तर- (a )

प्रश्न37. रंग वाले घटक (डाई) को नीले अथवा काले रंग की स्याही से पृथक् किया जाता है?
(a ) वाष्पीकरण द्वारा
(b ) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(c ) प्रभाजी आसवन द्वारा
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a )

प्रश्न38. दो घुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक् किया जाता है :-
(a ) सरल आसवन द्वारा
(b ) क्रिस्टलीकरण द्वारा क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा
(c) अपरिवर्तित रह सकता है
(d ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (a )

प्रश्न39. एक से ज्यादा तत्वों के संयोग से क्या बनता है ?
(a ) यौगिक
(b ) मिश्रण
(c) निलंबन
(d ) विलयन.
उत्तर – (a )

Top MCQ Question Class 9 Science Chapter 2 क्या हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध हैं प्रश्नोत्तर

प्रश्न40. परिक्षिप्त प्रावस्था एवं परिक्षेपण माध्यम से मिलकर बने विलयन को क्या कहा जाता है :
(a ) संतृप्त विलयन
(b ) असंतृप्त विलयन
(c ) अतिसंतृप्त विलयन
(d ) कोलाइडल विलयन.
उत्तर- (d )

प्रश्न41. दो अघुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक् किया जाता है :-
(a ) पृथक्कारी कोप द्वारा
(b ) प्रभाजी आसवन द्वारा
(c ) सरल आसवन द्वारा
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a )

प्रश्न42 . निम्नलिखित में कौन सा ‘शुद्ध पदार्थ है ?
(a ) दूध
(b ) रक्त
(c ) जल
(d ) मिश्रधातु
उत्तर- (c )

प्रश्न43 ,हवा के पटक गैसों को पृथक् करने के लिए द्रवित वायु का क्या करते हैं ?
(a ) प्रभाजी आसवन
(b ) आसवन
(c ) भाप आसवन
(d ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (a )

प्रश्न44. निम्नलिखित में कौन सा’ अशुद्ध पदार्थ है ?
(a ) सोडियम
(b ) वायु
(c ) हाइड्रोजन
(d ) अमोनिया.
उत्तर-(b )

प्रश्न45. निम्नलिखित में कौन विलयन नहीं है ?
(a ) साबुन विलयन
(b ) लवण विलयन
(c) चॉक जल मिश्रण
(d ) स्टार्च विलयन
उत्तर- (b )

प्रश्न46. निम्नलिखित में कौन सा कोलॉइड है ?
(a ) चीनी का शर्बत
(b ) पीतल
(c) धुआँ
(d ) गोंद
उत्तर- (d )

प्रश्न 47. निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक है ?
(a ) वायु
(b ) ऑक्सीजन
(c) ताँचा
(d ) नमक
उत्तर- (d )

प्रश्न 48. निम्न में से कौन शुद्ध पदार्थ है ?
(a ) आयोडावन्द नमक
(b ) ग्लूकोज
(c ) शुद्ध घी
(d ) शुद्ध दूध
उतर- (b )

प्रश्न 49. तापक्रम बढ़ाने पर किसी द्रव में गैसीय पदार्थ की विलेयता :-
(a ) बढ़ जाती है।
(b ) घट जाती है
(c ) अपरिवर्तित रहती है
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b )

प्रश्न 50. निम्नलिखित में से अधातु कौन सा है ?
जर्मनियम
(b ) सेलेनियम
(c ) आयोडीन
(d ) टाइटेनियम
उत्तर- (c )

प्रश्न51. तत्व के सूक्ष्मतम कण को क्या कहा जाता हैं ?
(a ) अणु
(b ) परमाणु
(c ) यौगिक
(d ) आयन
उत्तर- (b )

प्रश्न52. नमक तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण को पृथक किया जाता है :-
(a ) उर्ध्वपातन द्वारा
(b ) सरल आसवन द्वारा
(c ) प्रभाजी आसवन द्वारा
(d ) क्रिस्टलीकरण द्वारा.
उत्तर- (c )

प्रश्न 53. दूध से क्रीम को पृथक् करने के लिए जिस नियम का उपयोग किया जाता है, वह है :-
(a ) प्रभाजी आसवन
(b ) क्रिस्टलीकरण
( C ) अपकेन्द्रीकरण
(d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a )

Post a Comment

Previous Post Next Post