Class 9 Science Important Top MCQs Chapter – 5 जीवन की मौलिक ईकाई

 
Class 9 Science Important Top MCQs Chapter – 5 जीवन की मौलिक ईकाई के इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी विद्यार्थियों का स्वागत है, इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को पाठ से जुड़ी महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी MCQ questions अध्ययन करने के लिए मिलेगा जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, और पिछले कई परीक्षाओं में भी इस तरह के प्रश्न पूछे जा चुके हैं, अतः इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं

Class 9 Science Important Top MCQs Chapter – 5 जीवन की मौलिक ईकाई

प्रश्न 1. पादप और जन्तु कोशिका में प्रमुख अन्तर क्या है :-
(a) पोषण सम्बन्धी
(b) गति सम्बन्धी
(c) वृद्धि सम्बन्धी
(d) श्वसन सम्बन्धी ।
उत्तर- (a)

प्रश्न 2. वैसे जीवों को जिनमें केन्द्र झिल्ली नहीं पाई जाती है, उसे क्या कहते हैं:
(a) अगुणित जीव
(b) द्विगुणित जीव
(c) यूकरियोट्स
(d ) प्रोकैरियोट्स ।
उत्तर- (d)
प्रश्न 3 . निम्न में से किस कोशिका में आकृति निश्चित नहीं होती है ?
(a) अमीबा
(b) तंत्रिका कोशिका
(c) श्वेत रक्तकोशिका
(d) सभी
उत्तर- (d)

प्रश्न 4. पादप कोशिका के चारों तरफ पायी जाने वाली झिल्ली को क्या कहते है ?
(a) टोनोप्लास्ट
(b ) डिक्टियोसोम
(c ) प्लाज्मा झिल्ली
(d)कोशिका भित्ति
उत्तर- ( C )
प्रश्न 5. सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी है ?
(a) तंत्रिका कोशिका
(b) लाल रक्तकोशिका
(c) श्वेत रक्तकोशिका
(d) सभी
उत्तर- (a)

प्रश्न 6 ..क्या.बहुकोशिकीय नहीं है :-
(a) अमीबा
(b) मलेरिया परजीवी
(c) काला ज्वरपरजीवी
(d) सभी
उत्तर- (d)
प्रश्न 7. निम्न में कौन -से शेष तीन से मेल नहीं खाता है ?
(a ) ER
(b) गॉल्गी
(c) प्लास्टिड
(d) लाइसोसोम
उत्तर-(c)
प्रश्न 8. प्रोकैरियोट में क्या नहीं होता है :
(a ) 80 S राइबोसोम
(b ) केन्द्रिका
(c) केन्द्रक
(d) सभी
उत्तर- (d)

प्रश्न 9. कोशिका झिल्ली में क्या पाये जाते हैं :
( a ) Flegella
(b) डेस्मोसोम
(c) पुररूज्जीवन
(d ) सभी
उत्तर- (d)

Class 9 Science Important Top MCQs Chapter – 5 जीवन की मौलिक ईकाई प्रश्नोत्तर

प्रश्न 10. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का अधिकतम आवर्धन क्या है:
(a) 100x
(b) 1000X
(c ) 20,000X
(d) 2,00,000X
उत्तर- (d)

प्रश्न 11. प्रोप्लास्टिड रूपांतरित हो सकटी है:-
(a) क्लोरोप्लास्ट में
(b) क्रोमोप्लास्ट में
(c) ल्यूकोप्लास्ट में
(d) सभी में
उत्तर- (d)
प्रश्न 12. ER से क्या जुटा रहता है।
(a) गॉल्गी से
(b) कोशिका झिल्लीसे
(c) केन्द्रक झिल्लीसे
(d) सभी से
उत्तर- (d)

प्रश्न 13. पौधे के मूल द्वारा पानी का अवशोषण किस क्रिया द्वारा होता है ?
(a) विसरण
(b) परासरण एंडोसाइटोसिस
(c) एंडोसैतोसिस
(d) संकुचन ।
उत्तर-(b)
प्रश्न 14. तारक केन्द्रक का कार्य क्या है :-
(a) DNA संश्लेषण
(b) तर्कु निर्माण
(c) श्वसन
(d) जनन
उत्तर-(b)
प्रश्न 15. निम्न में से किसका विकास पहले हुआ है ?
(a) माइटोकॉण्ड्रिया
(b) गॉल्गी
(c) केन्द्रक
(d ) लाइसोसोम
उत्तर- (a)

प्रश्न 16. किसने बतलाया था कि पीढ़ी दर पीढ़ी गुणों को ढोने का कार्य जीन द्वारा होता है ?
(a) जोहान्सेन
(b) बेंडा
(c) फ्लेमिंग
(d) वर्षों
उत्तर- (a)

प्रश्न 17. सेल ( कोशिका) शब्द की उत्पत्ति से सम्बन्धित वैज्ञानिक का क्या नाम है :-
(a ) श्लाइडेन औरश्वान
(b ) वाट्सन औरक्रिक
(c) नॉल औररस्का
(d) रॉबर्ट हुक
उत्तर: (d)

प्रश्न 18. किनकी उत्पत्ति सबसे बाद में हुई है ?
(a) कोशिका झिल्ली
(b) केन्द्रक झिल्ली
(c) DNA
(d ) RNA
उत्तर-(b)

प्रश्न 19. निम्नलिखित में से कौन सा गुण प्लाज्मा झिल्ली में पाया जाता है ?
(a) अति अपारगम्यता
(b) अपारगम्यता
(c) चयनित या अर्धपारगम्यता
(d ) कभी पूर्णपारगम्यता तोकभी अपारगम्यता
उत्तर-(c)

प्रश्न 20. कोशिकाओ की वृद्धि किसके द्वारा नियंत्रित होती है ?
(a) कोशिका झिल्ली
(b) गॉल्जी उपकरण
(c) केन्द्रक
(d) माइटोकॉण्ड्रिया
उत्तर- (c)

Class 9 Science Important Top MCQs Chapter – 5 जीवन की मौलिक ईकाई in Hindi
प्रश्न 21. जन्तु कोशिका के सबसे ऊपरी घेरे को कहते हैं:

(a) कोशिकाभित्ति
(b) कोशिका झिल्ली
(c) टोनोप्लास्ट
(d) केन्द्रझिल्ली।
उत्तर- (b)

प्रश्न 22. कोशिका झिल्ली में क्या नहीं पाये जाते हैं:
(a) आंतरिक प्रोटीन
(b) वसा कास्तर
(c) Cilia
(d) क्रिस्टी।
उत्तर- (d)

प्रश्न 23. कोशिकाद्रव्य में पाए जानेवाले अनियमित नलिकाओं के जाल को क्या कहते हैं :
(a) गॉल्जी उपकरण
(b) लवक
(c) ग्राना
(d) अंत: प्रद्रव्यी जालिका।
उत्तर- (d)
प्रश्न 24. रंगीन प्लैस्टिड को क्या कहते हैं :
(a) ल्यूकोप्लास्ट
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) क्रोमोप्लास्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)

प्रश्न 25. जब किसी जीवित कोशिकाओ को अतिपरासरी विलयन में डाला जाए तो क्या होगा ?
(a) कोशिका फूलजाएगी
(b ) कोशिका संकुचित होजाएगी
(c) कोशिका जैसीकीतैसीरहेगी
(d) इनमें सेकुछनहींहोगा
उत्तर-(b)

प्रश्न 26. झिल्लियों से घिरा हुआ कोशिकाद्रव्य में पाया जानेवाला अंगक जिसमें पाचक रसायन या इन्जाइम पाये जाते हैं,क्या कहलाते हैं?
(a) माइटोकॉण्ड्रिया
(b) लाइसोसोम
(c) केन्द्रिका
(d) तारककाय
उत्तर-(b)

प्रश्न 27. माइटोकॉन्ड्रिया की आंतरिक झिल्ली मुड़कर कैसे रचना का निर्माण करती है ?
(a) थाइलाकॉइड
(b) सिस्टरनी
(c) क्रिस्टी
(d) ग्राना
उत्तर-(c)

प्रश्न 28. मनुष्य के गैमीट्स ( शुक्राणु या अण्डे ) में कितने गुणसूत्र होते हैं?
(a) वाइस
(b ) तेइस
(c) बाइस जोड़ा
(d) तेइस जोड़ा
उत्तर- (d)

प्रश्न 29. स्तनपायी के लाल रक्त कोशिकाओं में किस अवस्था में केन्द्रक नहीं होता है ?
(a) संश्लेषण के समय
(b) परिपक्व होनेपर
(c) मरने के समय
(d) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों समय ।
उत्तर-(b)

Class 9 Science Important Top MCQs Chapter – 5 जीवन की मौलिक ईकाई note in hindi

प्रश्न 30. प्रोकैरियोटिक कोशिकाओ में कौन कोशिकांग पाया जाता है ?
(a) केन्द्रक
(b) राइबोसोम
(c) सेंट्रोसोम
(d) लाइसोसोम।
उत्तर-(b)

प्रश्न 31. माइटोकॉण्ड्रिया को बायोप्लास्टके रूप में किसने चर्चा किया ?
(a) बेंडा
(b) अल्टमैन
(c) फ्लेमिंग
(d) वर्चो
उत्तर- (a)

प्रश्न 32. कोशिकाओ का सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था ?
(a) रॉबर्ट हुक
(b) ल्यूवेन हॉक
(c) जैनसन
(d) स्लीडेन एवंस्वान ।
उत्तर- (d)

प्रश्न 33. इनमें से किसे ‘ ऊर्जा निर्माण का केन्द्र’माना जाता है ?
(a) केन्द्रक
(b) माइटोकॉण्डिया
(c) हरित लवक
(d) राइबोसोम
उत्तर- (b)

प्रश्न 34. इनमें से कौन- सी प्रोटीन निर्माण का केन्द्र है ?
(a) माइटोकॉण्ड्रिया
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) राइबोसोम
(d ) लाइसोसोम
उत्तर- (c)

प्रश्न 35……. प्लास्टिड के प्रकार हैं:-
(a) क्लोरोप्लास्ट
(b) एल्यूरोप्लास्ट
(c) एमाइलोप्लास्ट
(d) इनमें सभी
उत्तर- (d )

प्रश्न 36. केन्द्रक नियंत्रित करता है:-
(a) कोशिका केभिन्नकार्यों को
(b) केन्द्रिका संश्लेषण को
(c) आनुवांशिकता को
(d) सभी को
उत्तर- (d)
प्रश्न 37. केन्द्रक में पाए जाने वाले गाड़े द्रव्य को क्या कहते हैं :-
(a) कोशिका रस
(b) मैट्रिक्स
(c) केन्द्रक द्रव्य
(d) स्ट्रोमा
उत्तर-(c)
प्रश्न 38. किस प्रकार की कोशिकाओ में बड़ी रसधानी पाई जाती है ?
(a) जन्तु कोशिका
(b) पादप कोशिका
(c) प्रोकैरियोटिक कोशिका
(d) सभी यूकॅरियोटिक कोशिका
उत्तर- (b)

प्रश्न 39. तारककाय में क्या पाया जाता है :
(a) कोशिकाद्रव्य में
(b ) गुणसूत्र में
(c) केन्द्रक में
(d) केन्द्रिका में।
उत्तर- (a)

प्रश्न 40. जीन किससे बने होते हैं :-
(a) DNA के खंड से
(b) माइटोकॉण्ड्रिया एवंरसधानीसे
(c) लाइसोसोम से
(d) क्रोमैटिन धागोंसे ।
उत्तर- (a)

प्रश्न 41. इनमें कौन-सा चयनात्मक पारगम्य झिल्ली है ?
(a) केन्द्रक झिल्ली
(b) कोशिका झिल्ली
(c) टोनोप्लास्ट
(d) कोशिका भिति।
उत्तर (b )

प्रश्न 42. निम्नलिखित कोशिकांगों में किसे आत्मघाती थैली कहा जाता हैं ?
(a) लाइसोसोम
(b ) माइटोकॉण्ड्रिया
(c) टोनोप्लास्ट
(d) अंत: प्रदव्यी जालिका
उत्तर (a)

Class 9 Science Important Top MCQs Chapter – 5 जीवन की मौलिक ईकाई ncert solution

प्रश्न 43.पौधों में गैसों का आदान प्रदान किस क्रिया के द्वारा होता है ?
(a) परासरण
(b) विसरण
(c) संकुचन
(d ) वाप्पोत्सर्जन
उत्तर-(b)

प्रश्न 44. कोशिकाओं की सूक्ष्म संरचना किस यंत्र के द्वारा देखी जा सकती है?
(a ) फेज – कंट्रास्ट माइक्रोस्कोप
(b) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप
(c) माइक्रो-डिसेक्सन
(d) कम्पाउण्ड माइक्रोस्कोप
उत्तर-(b)

प्रश्न 45. प्रत्येक सजीव कोशिका में निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप पाया जाता है ?
(a) सेंट्रोसोम
(b) हरित लवक
(c) माइटोकॉण्डिया
(d) राइबोसोम
उत्तर- (d)

प्रश्न 46. अंत: प्रद्रवीय जालिका निम्नलिखित में किस क्रिया से सावन्धित है ?
(a ) प्रोटीन निर्माणधीन रूपान्तरण
(b) वसा कानिर्माण
(c) अंत: कोशिकीय परिवहन
(d) इनमें सेसभी।
उत्तर- (d)

प्रश्न 47. इनमें से किस सजीव कोशिका में केन्द्रक नहीं पाया जाता है।
(a) जाइलक वाहिनीकांशिका
(b) सखी कोशिकाएँ
(c) जाइलम पैनकाइमा
(d) चालली कोशिकाएँ
उत्तर (d)

प्रश्न 48. समुद्र का जल, समुद्री जन्तुओं के तुलना में क्या होता है।
(a) हाइपाटीनिक
(b) हाइपोटानिक
(c) आइसोटोनिक
(d ) a एवं 6
उत्तर (a )

प्रश्न 49….में / पर वसा का संश्लेषण होता है।
(a ) ER
(b) SER
(c) RER
(d ) लाइसोसोम
उत्तर (b )

प्रश्न 50. इनमें से कौन आत्महत्या की थैली कहलाता है ?
(a) लाइसोसोम
(b) परऑक्सीसोम
(c) राइबोसोम
(d) स्फेरोसोम।
उत्तर- (a)

प्रश्न51. इनमें से किसमें डी. एन. ए. पाया जाता है ?
(a) केन्द्रक / गुणसूत्र
(b) माइटोकॉण्ड्रिया
(c) क्लोरोप्लास्ट
(d) इनमें सेसभीमें
उत्तर- (a)

प्रश्न 52. इनमें से किससे गुण सूत्रों का निर्माण होता है ?
(a) डी.एन.ए.
(b) आर. एन. ए.
(c) प्रोटीन
(d) डी. एन. ए. एवं प्रोटीन
उत्तर- (d)