- 300+ हिंदी मुहावरे
300+ हिंदी मुहावरे
Muhavara ‘मुहावरा’ शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है ‘अभ्यास होना’ या आदी होना’। इस प्रकार मुहावरा शब्द अपने–आप में स्वयं मुहावरा है, क्योंकि यह अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर असामान्य अर्थ प्रकट करता है। मुहावरा इन हिंदी व्याकरण का महत्वपूर्ण होता है और इससे संबंधित कई प्रश्न कक्षा पांचवी से लेकर 12वीं तक तथा कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं इसलिए हम 200+ महत्वपूर्ण मुहावरे, मुहावरा इन हिंदी, muhavare इस ब्लॉग में लेकर आए हैं। आइए देखते हैं पूछे जाने वाले मुहावरे उनके अर्थ और वाक्य प्रयोग के साथ जो नीचे दिए गए हैं-
मुहावरे की परिभाषा
मुहावरा एक ऐसा वाक्य होता है जो वाक्य की रचना करने पर अपना एक अलग अर्थ या विशेष अर्थ प्रकट करता है इनका प्रयोग करने से भाषा,आकर्षक, प्रभावपूर्ण तथा रोचक बन जाती है। आइए देखते हैं 200+ मुहावरे (Muhavre) उनके अर्थ और वाक्य प्रयोग के साथ-
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
- बाँझ का जाने प्रसव की पीड़ा
अर्थः पीड़ा को सहकर ही समझा जा सकता है। - बाड़ ही जब खेत को खाए तो रखवाली कौन करे
अर्थः रक्षक का भक्षक हो जाना। - बाप भला न भइया, सब से भला रूपइया
अर्थः धन ही सबसे बड़ा होता है। - बाप न मारे मेढकी, बेटा तीरंदाज़
अर्थः छोटे का बड़े से बढ़ जाना। - बाप से बैर, पूत से सगाई
अर्थः पिता से दुश्मनी और पुत्र से लगाव। - बारह गाँव का चौधरी अस्सी गाँव का राव, अपने काम न आवे तो ऐसी-तैसी में जाव
अर्थः बड़ा होकर यदि किसी के काम न आए, तो बड़प्पन व्यर्थ है। - बारह बरस पीछे घूरे के भी दिन फिरते हैं
अर्थः एक न एक दिन अच्छे दिन आ ही जाते हैं। - बासी कढ़ी में उबाल नहीं आता
अर्थः काम करने के लिए शक्ति का होना आवश्यक होता है। - बासी बचे न कुत्ता खाय
अर्थः जरूरत के अनुसार ही सामान बनाना। - बिंध गया सो मोती, रह गया सो सीप
अर्थः जो वस्तु काम आ जाए वही अच्छी। - बिच्छू का मंतर न जाने, साँप के बिल में हाथ डाले
अर्थः मूर्खतापूर्ण कार्य करना। - बिना रोए तो माँ भी दूध नहीं पिलाती
अर्थः बिना यत्न किए कुछ भी नहीं मिलता। - बिल्ली और दूध की रखवाली?
अर्थः भक्षक रक्षक नहीं हो सकता।
इससे ज्यादा लोकोक्तियाँ पढ़ना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए
1. मुहावरा: आँख का तारा, आँख की पुतली
अर्थ: बहुत प्यारा
वाक्य प्रयोग: यह बच्चा मेरी आँखों का तारा है।
2. मुहावरा – खून का प्यासा
अर्थ – जानी दुश्मन होना
वाक्य प्रयोग – उसकी क्या बात कर रहे हो, वह तो मेरे खून का प्यासा हो गया है।
3. मुहावरा: खून ठण्डा होना
अर्थ: उत्साह से रहित होना या भयभीत होना
वाक्य प्रयोग: आतंकवादियों को देखकर मेरा तो खून ठण्डा पड़ गया।
4. मुहावरा: गढ़ फतह करना
अर्थ :कठिन काम करना
वाक्य प्रयोग: आई.पी.एस पास करके दीक्षा ने सचमुच गढ़ फतह कर लिया।
5. मुहावरा: गधे को बाप बनाना
अर्थ: काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना
वाक्य प्रयोग : कार्तिक गधे को बाप बनाना अच्छी तरह जानता हैं।
यहा हो गए 5 मुहावरे पूरे, चलिए आगे बढते है।
6. मुहावरा: घर घाट एक करना
अर्थ: कठिन परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग: नौकरी के लिए संजय ने घर घाट एक कर दिया।
7. मुहावरा: दिन गँवाना
अर्थ: समय नष्ट करना
वाक्य प्रयोग:बेरोजगारी में रोहन आजकल यूँ ही दिन गँवा रहा है।
9. मुहावरा:पासा पलटना
अर्थ:स्थिति उलट जाना
वाक्य प्रयोग: क्या करें पास ही पलट गया। सोचा कुछ था हो कुछ गया।
10. मुहावरा: पीछा छुड़ाना
अर्थ :जान छुड़ाना
वाक्य प्रयोग :बड़ी मुश्किल से मैं उससे पीछा छुड़ाकर आया हूँ।
यहा हो गए 10 मुहावरे पूरे, चलिए आगे बढते है।
11. मुहावरा – नजरबंद करना
अर्थ – जेल में रखना
वाक्य प्रयोग – गाँधी जी को अंग्रेजो ने कई बार नजरबंद करके रखा था।
12.मुहावरा – धरना देना
अर्थ – अड़कर बैठना
वाक्य प्रयोग – सत्याग्रही मंत्री की कोठी के सामने धरना दे रहे है।
13. मुहावरा – दीवारों के कान होना
अर्थ – किसी गोपनीय बात के प्रकट हो जाने का खतरा
वाक्य प्रयोग – दीवारों के भी कान होते हैं। अतः तुम लोग बात करते समय सावधानी रखा करो।
14.मुहावरा – थक कर चूर होना
अर्थ – बहुत थक जाना
वाक्य प्रयोग – मई की धूप में चार कि० मी० की पैदल यात्रा करने के कारण मैं तो थककर चूर हो गया हूँ।
15. मुहावरा – तिनके का सहारा
अर्थ – थोड़ी-सी मदद
वाक्य प्रयोग – मैंने मोहित की जब सौ रुपए की मदद की तो उसने कहा कि डूबते को तिनके का सहारा बहुत होता है।
यहा हो गए 15 मुहावरे पूरे, चलिए आगे बढते है, कुछ और मुहावरो की ओर।
16. मुहावरा – डंका बजाना
अर्थ – प्रभाव जमाना
वाक्य प्रयोग – आस्ट्रेलिया ने सब देशों की टीमों को हरा कर अपना डंका बजा दिया।
17. मुहावरा – टाँग अड़ाना
अर्थ – अड़चन डालना
वाक्य प्रयोग – हर बात में टाँग ही अड़ाते हो या कुछ आता भी है तुम्हे ?
18. मुहावरा – जूते पड़ना
अर्थ – बहुत निंदा होना
वाक्य प्रयोग – अभी आपको मेरी बात समझ में नहीं आ रही। जब जूते पड़ेंगे तब समझ में आएगी।
19. मुहावरा – छोटा मुँह बड़ी बात
अर्थ – हैसियत से अधिक बात करना
वाक्य प्रयोग – अध्यापक ने विद्यार्थियों को समझाया कि हमें कभी छोटे मुँह बड़ी बात नहीं करनी चाहिए, वरना पछताना पड़ेगा।
20. मुहावरा – जख्म पर नमक छिड़कना
अर्थ -दुःखी या परेशान को और परेशान करना
वाक्य प्रयोग – जब सोहन भिखारी को बुरा-भला कहने लगा तो मैंने कहा कि हमें किसी के जख्म पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए।
यहा होगए २० मुहावरे पूरे, चलिए आगे बढते है।
21.मुहावरा – टक्कर खाना
अर्थ – बराबरी करना
वाक्य प्रयोग – जो धूर्त हैं उनसे टक्कर लेने से क्या लाभ ?
22. मुहावरा – ठिकाने लगाना
अर्थ – मार डालना
वाक्य प्रयोग – अपहरणकर्ताओं ने भवन के बेटे को ठिकाने लगा ही दिया।
23. मुहावरा – डंके की चोट पर
अर्थ – खुल्लमखुल्ला
वाक्य प्रयोग – शेरसिंह जो भी काम करता है, डंके की चोट पर करता है।
24. मुहावरा – दिल बाग-बाग होना
अर्थ – अत्यधिक हर्ष होना
वाक्य प्रयोग – वर्षों बाद बेटा घर आया तो माता-पिता का दिल बाग-बाग हो गया।
25. मुहावरा – घब्बा लगना
अर्थ – कलंकित करना
वाक्य प्रयोग – मोहन ने चोरी करके खुद पर धब्बा लगा लिया।
यहा होगए २5 मुहावरे (Muhavre) पूरे, चलिए आगे बढते है और दिलचस्प मुहावरो की ओर।
26.मुहावरा – प्राणों की बाजी लगाना
अर्थ – जान की परवाह न करना
वाक्य प्रयोग – चिंता मत करो। प्राणों की बाजी लगाकर वह तुम्हारी रक्षा करेगा।
27.मुहावरा – नाम डुबोना
अर्थ – प्रतिष्ठा, मर्यादा आदि खोना
वाक्य प्रयोग – सीमा ने घर से भाग कर अपने माँ-बाप का नाम डुबो दिया।
28. मुहावरा – जी खट्टा होना
अर्थ – मन में वैराग पैदा होना
वाक्य प्रयोग – मेरे दादाजी का तो शहर से जी खट्टा हो गया है। वे अब गाँव में ही रहते हैं।
29. मुहावरा – छलनी कर डालना
अर्थ – शोक-विह्वल कर देना
वाक्य प्रयोग – तुम्हारी जली-कटी बातों ने मेरा कलेजा छलनी कर डाला है, अब मुझसे बात मत करो।
30. मुहावरा – चहल-पहल होना
अर्थ – रौनक होना
वाक्य प्रयोग – दिवाली के कारण आज बाजार में बहुत चहल-पहल है।
यहा होगए ३० मुहावरे (Muhavre) पूरे, चलिए आगे बढते है।
31.मुहावरा – घोड़े बेचकर सोना
अर्थ – बेफिक्र होना
वाक्य प्रयोग – बेटी तो ब्याह दी। अब क्या, घोड़े बेचकर सोओ।
32. मुहावरा – गोद लेना
अर्थ – दत्तक बनाना, अपना पुत्र न होने पर किसी बच्चे को विधिवत अपना पुत्र बनाना
वाक्य प्रयोग – महिमा दीदी के जब कोई संतान नहीं हुई तो उन्होंने एक बच्चा गोद लिया।
33. मुहावरा – खोज खबर लेना
अर्थ – समाचार मिलना
वाक्य प्रयोग – मदन के दादा जी घर छोड़कर चले गए। बहुत से लोगों ने उनकी खोज खबर ली तो भी उनका पता नहीं चला।
34. मुहावरा – आँखे सेंकना
अर्थ – दर्शन का सुख उठाना
वाक्य प्रयोग – बहुत से नवयुवक तो मेले ठेले में सिर्फ आँखे सेंकने ही आते हैं।
35. मुहावरा – खून के आँसू रुलाना
अर्थ – बहुत सताना या परेशान करना
वाक्य प्रयोग – रामू कलियुगी पुत्र हैं, वह अपने माता-पिता को खून के आँसू रुला रहा हैं।
यहा होगए ३५ मुहावरे पूरे, चलिए आगे बढते है।
36.मुहावरा – गागर में सागर भरना
अर्थ – एक रंग -ढंग पर न रहना
वाक्य प्रयोग – उसका क्या भरोसा वह तो गिरगिट की तरह रंग बदलता है।
37. मुहावरा – घाट-घाट का पानी पीना
अर्थ – हर प्रकार का अनुभव होना
वाक्य प्रयोग – मुन्ना घाट-घाट का पानी पिए हुए है, उसे कौन धोखा दे सकता है।
38. मुहावरा – चोटी और एड़ी का पसीना एक करना
अर्थ – खूब परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग – मुकेश ने नौकरी के लिए चोटी और एड़ी का पसीना एक कर दिया हैं।
39. मुहावरा – जी खट्टा होना
अर्थ – मन में वैराग पैदा होना
वाक्य प्रयोग – मेरे दादाजी का तो शहर से जी खट्टा हो गया है। वे अब गाँव में ही रहते हैं।
40. मुहावरा – जली-कटी सुनाना
अर्थ – बुरा-भला कहना
वाक्य प्रयोग – मैं जरा देर से ऑफिस पहुँचा तो मालिक ने मुझे जली-कटी सुना दी।
यहा होगए 40 मुहावरे पूरे, चलिए देखते है कुछ और मुहावरे।
अर्थ – धोखे में आना
वाक्य प्रयोग – वह बहुत होशियार है, फिर भी झाँसे में आ गया।
42. मुहावरा – टुकुर-टुकुर देखना
अर्थ – टकटकी लगाकर देखना
वाक्य प्रयोग – भिखारी भीख माँग रहा था और उसका छोटा-सा बच्चा सबको टुकुर-टुकुर देखे जा रहा था।
43. मुहावरा – डूब मरना
अर्थ – बहुत लज्जित होना
वाक्य प्रयोग – इस तरह की बातें मेरे लिए डूब मरने के समान हैं।
44. मुहावरा – ढिंढोरा पीटना
अर्थ – घोषणा करना
वाक्य प्रयोग – केवल ढिंढोरा पीटने से काम नहीं बनता। काम बनाने के लिए लोगों का विश्वास जीतना जरूरी है।
45. मुहावरा – तशरीफ लाना
अर्थ – आना
वाक्य प्रयोग – घर में मेहमान आते हैं तो यही कहते हैं- तशरीफ लाइए।
यहा होगए 45 मुहावरे (Muhavre) पूरे, चलिए आगे बढते है।
46. मुहावरा – दाल में काला होना
अर्थ – संदेह होना
वाक्य प्रयोग – हम लोगों की ओट में ये जिस तरह धीरे-धीरे बातें कर रहें है, उससे मुझे दाल में काला लग रहा है।
47. मुहावरा : धोबी का कुत्ता घर का न घाट का
अर्थ: जिसका कहीं ठिकाना न हो, निरर्थक व्यक्ति
वाक्य प्रयोग : जब से रामू की नौकरी छूटी है, उसकी दशा धोबी का कुत्ता घर न घाट का जैसी है।
48. मुहावरा :दिन में तारे दिखाई देना
अर्थ : अधिक दुःख के कारण होश ठिकाने न रहना
वाक्य प्रयोग : जब रामू की नौकरी छूट गई तो उसे दिन में तारे दिखाई दे गए।
49.मुहावरा :तौल-तौल कर मुँह से शब्द निकालना
अर्थ :बहुत सोच-विचार कर बोलना
वाक्य प्रयोग :शालिनी बहुत विवेकशील है। वह तौल-तौलकर मुँह से शब्द निकालती है।
50. मुहावरा: तोबा करना
अर्थ: भविष्य में किसी काम को न करने की प्रतिज्ञा करना
वाक्य प्रयोग: ईट के व्यापार में घाटा होने से मैंने इससे तोबा कर दिया।
बहुत बढिया यहा होगए आपके 50 muhavare पूरे।
51. मुहावरा – गर्दन पर छुरी चलाना
अर्थ – नुकसान पहुचाना
वाक्य प्रयोग – मुझे पता चल गया कि विरोधियों से मिलकर किस तरह मेरे गले पर छुरी चला रहे थेो।
52. मुहावरा – गड़े मुर्दे उखाड़ना
अर्थ – दबी हुई बात फिर से उभारना
वाक्य प्रयोग – जो हुआ सो हुआ, अब गड़े मुर्दे उखारने से क्या लाभ ?
53. मुहावरा – गागर में सागर भरना
अर्थ – एक रंग -ढंग पर न रहना
वाक्य प्रयोग – उसका क्या भरोसा वह तो गिरगिट की तरह रंग बदलता है।
54. मुहावरा – गुल खिलना
अर्थ – नयी बात का भेद खुलना, विचित्र बातें होना
वाक्य प्रयोग – सुनते रहिये, देखिये अभी क्या गुल खिलेगा।
55. मुहावरा – गिरगिट की तरह रंग बदलना
अर्थ – बातें बदलना
वाक्य प्रयोग – गिरगिट की तरह रंग बदलने से तुम्हारी कोई इज्जत नहीं करेगा।
56. मुहावरा – गाल बजाना
अर्थ – डींग हाँकना
वाक्य प्रयोग – जो करता है, वही जानता है। गाल बजानेवाले क्या जानें ?
57. मुहावरा – गिन-गिनकर पैर रखना
अर्थ – सुस्त चलना, हद से ज्यादा सावधानी बरतना
वाक्य प्रयोग – माना कि थक गये हो, मगर गिन-गिनकर पैर क्या रख रहे हो ? शाम के पहले घर पहुँचना है या नहीं ?
58. मुहावरा – गुस्सा पीना
अर्थ – क्रोध दबाना
वाक्य प्रयोग – गुस्सा पीकर रह गया। चाचा का वह मुँहलगा न होता, तो उसकी गत बना छोड़ता।
59. मुहावरा – गूलर का फूल होना
अर्थ – लापता होना
वाक्य प्रयोग – वह तो ऐसा गूलर का फूल हो गया है कि उसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है।
60. मुहावरा – गुदड़ी का लाल
अर्थ – गरीब के घर में गुणवान का उत्पत्र होना
वाक्य प्रयोग – अपने वंश में प्रेमचन्द सचमुच गुदड़ी के लाल थे।
यहा होगए 60 Hindi Muhavre पूरे, चलिए आगे बढते है।
61. मुहावरा – गाँठ में बाँधना
अर्थ – खूब याद रखना
वाक्य प्रयोग – यह बात गाँठ में बाँध लो, तन्दुरुस्ती रही तो सब रहेगा।
62. मुहावरा – गुड़ गोबर करना
अर्थ – बनाया काम बिगाड़ना
वाक्य प्रयोग – वीरू ने जरा-सा बोलकर सब गुड़-गोबर कर दिया।
63. मुहावरा – गुरू घंटाल
अर्थ – दुष्टों का नेता या सरदार
वाक्य प्रयोग – अरे भाई, मोनू तो गुरू घंटाल है, उससे बचकर रहना।
64. मुहावरा – गंगा नहाना
अर्थ – अपना कर्तव्य पूरा करके निश्चिन्त होना
वाक्य प्रयोग – रमेश अपनी बेटी की शादी करके गंगा नहा गए।
65. मुहावरा – गच्चा खाना
अर्थ – धोखा खाना
वाक्य प्रयोग – रामू गच्चा खा गया, वरना उसका कारोबार चला जाता।
66. मुहावरा – गजब ढाना
अर्थ – कमाल करना
वाक्य प्रयोग – लता मंगेशकर ने तो गायकी में गजब ढा दिया हैं।
67. मुहावरा – गज भर की छाती होना
अर्थ – अत्यधिक साहसी होना
वाक्य प्रयोग – उसकी गज भर की छाती है तभी तो अकेले ने ही चार-चार आतंकवादियों को मार दिया।
68. मुहावरा – गढ़ फतह करना
अर्थ – कठिन काम करना
वाक्य प्रयोग – आई.ए.एस. पास करके शंकर ने सचमुच गढ़ फतह कर लिया।
69. मुहावरा – गधा बनाना
अर्थ – मूर्ख बनाना
वाक्य प्रयोग – अप्रैल फूल डे वाले दिन मैंने रामू को खूब गधा बनाया।
70. मुहावरा – गधे को बाप बनाना
अर्थ – काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना
वाक्य प्रयोग – रामू गधे को बाप बनाना अच्छी तरह जानता हैं।
यहा होगए 70 muhavare पूरे, चलिए आगे बढते है।
71. मुहावरा – गर्दन ऐंठी रहना
अर्थ – घमंड या अकड़ में रहना
वाक्य प्रयोग – सरकारी नौकरी लगने के बाद तो उसकी गर्दन ऐंठी ही रहती हैं।
72. मुहावरा – गर्दन फँसना
अर्थ – झंझट या परेशानी में फँसना
वाक्य प्रयोग – उसे रुपया उधार देकर मेरी तो गर्दन फँस गई हैं।
73. मुहावरा – गरम होना
अर्थ – क्रोधित होना
वाक्य प्रयोग – अंजू की दादी जरा-जरा सी बात पर गरम हो जाती हैं।
74. मुहावरा – गला काटना
अर्थ – किसी की ठगना
वाक्य प्रयोग – कल अध्यापक ने बताया कि किसी का गला काटना बुरी बात हैं।
75. मुहावरा – गला पकड़ना
अर्थ – किसी को जिम्मेदार ठहराना
वाक्य प्रयोग – गलती चाहे किसी की हो, पिताजी मेरा ही गला पकड़ते हैं।
76. मुहावरा – गला फँसाना
अर्थ – मुसीबत में फँसाना
वाक्य प्रयोग – अपराध उसने किया हैं और गला मेरा फँसा दिया हैं। बहुत चतुर है वो!
77. मुहावरा – गला फाड़ना
अर्थ – जोर से चिल्लाना
वाक्य प्रयोग – राजू कब से गला फाड़ रहा है कि चाय पिला दो, पर कोई सुनता ही नहीं।
78. मुहावरा – गले पड़ना
अर्थ – पीछे पड़ना
वाक्य प्रयोग – मैंने उसे एक बार पैसे उधार क्या दे दिए, वह तो गले ही पड़ गया।
79. मुहावरा – गले पर छुरी चलाना
अर्थ – अत्यधिक हानि पहुँचाना
वाक्य प्रयोग – उसने मुझे नौकरी से बेदखल करा के मेरे गले पर छुरी चला दी।
80. मुहावरा – गले न उतरना
अर्थ – पसन्द नहीं आना
वाक्य प्रयोग – मुझे उसका काम गले हीं उतरता, वह हर काम उल्टा करता हैं।
यहा हो गए 80 muhavare पूरे, चलिए आगे बढते है और दिलचस्प मुहावरो की ओर।
81. मुहावरा – गाँठ का पूरा, आँख का अंधा
अर्थ – धनी, किन्तु मूर्ख व्यक्ति
वाक्य प्रयोग – सेठ जी गाँठ के पूरे, आँख के अंधे हैं तभी रामू का कहना मानकर अनाड़ी मोहन को नौकरी पर रख लिया हैं।
82. मुहावरा – गाजर-मूली समझना
अर्थ – तुच्छ समझना
वाक्य प्रयोग – मोहन ने कहा कि उसे कोई गाजर-मूली न समझे, वह बहुत कुछ कर सकता है।
83. मुहावरा – गाढ़ी कमाई
अर्थ – मेहनत की कमाई
वाक्य प्रयोग – ये मेरी गाढ़ी कमाई है, अंधाधुंध खर्च मत करो।
84. मुहावरा – गाढ़े दिन
अर्थ – संकट का समय
वाक्य प्रयोग – रमेश गाढ़े दिनों में भी खुश रहता है।
85. मुहावरा – गाल फुलाना
अर्थ – रूठना
वाक्य प्रयोग – अंशु सुबह से ही गाल फुलाकर बैठी हुई है।
86. मुहावरा – गुजर जाना
अर्थ – मर जाना
वाक्य प्रयोग – मेरे दादाजी तो एक साल पहले ही गुजर गए और तुम आज पूछ रहे हो।
87. मुहावरा – गुल खिलाना
अर्थ – बखेड़ा खड़ा करना
वाक्य प्रयोग – यह लड़का जरूर कोई गुल खिला कर आया है तभी चुप बैठा है।
88. मुहावरा – गुलछर्रे उड़ाना
अर्थ – मौजमस्ती करना
वाक्य प्रयोग – मित्र, परीक्षाएँ नजदीक हैं और तुम गुलछर्रे उड़ा रहे हो।
89. मुहावरा – गूँगे का गुड़
अर्थ – वर्णनातीत अर्थात जिसका वर्णन न किया जा सके
वाक्य प्रयोग – दादाजी कहते हैं कि ईश्वर के ध्यान में जो आनंद मिलता है, वह तो गूँगे का गुड़ है।
90. मुहावरा – गोता मारना
अर्थ – गायब या अनुपस्थित होना
वाक्य प्रयोग – अरे मित्र! तुमने दो दिन कहाँ गोता मारा, नजर नहीं आए।
यहा होगए 90 muhavare पूरे, चलिए देखते है कुछ और muhavare।
91. मुहावरा – गोली मारना
अर्थ – त्याग देना या ठुकरा देना
वाक्य प्रयोग – रंजीत ने कहा कि बस को गोली मारो, हम तो पैदल जायेंगे।
92. मुहावरा – गौं का यार
अर्थ – मतलब का साथी
वाक्य प्रयोग – रमेश तो गौं का यार है, वो बेमतलब तुम्हारा काम नहीं करेगा।
93. मुहावरा – गोद भरना
अर्थ – संतान होना, विवाह से पूर्व कन्या के आँचल में नारियल आदि सामान देकर विवाह पक्का करना
वाक्य प्रयोग – सुरेश की बहन का गोद भर गई है, अब अगले माह शादी होनी है।
94. मुहावरा – गोद लेना
अर्थ – दत्तक बनाना, अपना पुत्र न होने पर किसी बच्चे को विधिवत अपना पुत्र बनाना
वाक्य प्रयोग – महिमा दीदी के जब कोई संतान नहीं हुई तो उन्होंने एक बच्चा गोद लिया।
95. मुहावरा – गोद सूनी होना
अर्थ – संतानहीन होना
वाक्य प्रयोग – जब तुम्हारी गोद सूनी है तो किसी बच्चे को गोद क्यों नहीं ले लेते ?
96. मुहावरा – गोबर गणेश
अर्थ – मूर्ख
वाक्य प्रयोग – वह तो एकदम गोबर गणेश है, उसकी समझ में कुछ नहीं आता।
97. मुहावरा – गोलमाल करना
अर्थ – काम बिगाड़ना/गड़बड़ करना
वाक्य प्रयोग – मुंशी जी ने सेठ जी का सारे हिसाब-किताब का गोलमाल कर दिया।
98. मुहावरा – घर का न घाट का
अर्थ – कहीं का नहीं
वाक्य प्रयोग – कोई काम आता नही और न लगन ही है कि कुछ सीखे-पढ़े। ऐसा घर का न घाट का जिये तो कैसे जिये।
99. Muhavara – घाव पर नमक छिड़कना
अर्थ – दुःख में दुःख देना
वाक्य प्रयोग – राम वैसे ही दुखी है, तुम उसे परेशान करके घाव पर नमक छिड़क रहे हो।
100. Muhavara – घोड़े बेचकर सोना
अर्थ – बेफिक्र होना
वाक्य प्रयोग – बेटी तो ब्याह दी। अब क्या, घोड़े बेचकर सोओ।
बहुत बढिया यहा हो गए आपके 100 Hindi muhavare पूरे।
101. Muhavara : खरी-खोटी सुनाना
अर्थ : बुरा-भला कहना
वाक्य प्रयोग : खरी-खोटी सुनाने से क्या लाभ, शांति से समझौता कर लो।
102.Muhavara : खरी-खोटी सुनाना
अर्थ : बुरा-भला कहना
वाक्य प्रयोग : खरी-खोटी सुनाने से क्या लाभ, शांति से समझौता कर लो।
103.Muhavara : खून खौलना
अर्थ : जोश में आना
वाक्य प्रयोग : निर्दोष को पिटते देखकर मेरा खून खौल उठा।
104. Muhavara : खिल्ली उड़ाना
अर्थ : हँसी उड़ाना
वाक्य प्रयोग : अपंग को देखकर खिल्ली उड़ाना भले लोगों का काम नहीं।
105.Muhavara : गुलछरें उड़ाना
अर्थ : मौज उड़ाना
वाक्य प्रयोग : वह अपने पिता की परिश्रम से अर्जित की हुई संपत्ति के बलबूते पर गुलछर्रे उड़ा रहा है
106. Muhavara : गज भर की छाती होना
अर्थ : उत्साहित होना
वाक्य प्रयोग : पुत्र की सफलता का समाचार सुनकर पिता की छाती गज भर को हो गई।
107.Muhavara :गागर में सागर भरना
अर्थ : बड़ी बात को थोड़े शब्दों में कहना
वाक्य प्रयोग -बिहारी के संबंध में वह उक्ति पूर्णतया उचित है कि उन्होंने अपने दोहों में गागर में सागर भर दिया है।
108. Muhavara : गिरगिट की तरह रंग बदलना
अर्थ : सिद्धांतहीन होना
वाक्य प्रयोग : आजकल के नेता इतने गिर चुके हैं कि ये नित्य गिरगिट की तरह रंग बदल लेते हैं, इसलिए उनके किसी कथन पर विश्वास नहीं होता।
109.Muhavara :गुदड़ी का लाल
अर्थ :निर्धन परिवार में जन्मा गुणी व्यक्ति
वाक्य प्रयोग :’जय जवान जय किसान’ का उद्घोष करने वाले हमारे स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री वास्तव में गुदड़ी के लाल थे।
110.Muhavara : घड़ा पानी पड़ जाना
अर्थ :बहुत शर्मिंदा होना
वाक्य प्रयोग: अपनी ईमानदारी की बातें करने वाले नेताजी को जब मैंने रिश्वत लेते हुए पकड़ा तो उन पर घड़ो पानी पड़ गया।
यहा हो गए 110 मुहावरे पूरे, चलिए आगे बढते है, कुछ और मुहावरो की ओर।
111. Muhavara – घाव पर नमक छिड़कन
अर्थ: दुखी को और दुखी करना
वाक्य प्रयोग : वह अनुत्तीर्ण होने के कारण पहले दुखी है, तुम जली – कटी सुनाकर उसके घाव पर नमक छिड़क रहे हो।
112. Muhavara : घी के दिए जलान
अर्थ: खुशियाँ मनाना
वाक्य प्रयोग: भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने पर प्रजा ने घी के दिए जलाए थे।
113. Muhavara : घोड़े बेचकर सोना
अर्थ : निश्चित होना
वाक्य प्रयोग: दिन-भर थकने के बाद मजदूर रात को घोड़े बेचकर सोते हैं।
114.Muhavara : चाँद पर थूकना
अर्थ:निर्दोष पर दोष लगाना
वाक्य प्रयोग: अरे, उस संत-महात्मा पर व्यभिचार का आरोप लगाना चाँद पर थूकना है ।
115. Muhavara : चादर से बाहर पैर पसारना
अर्थ:आमदनी से अधिक खर्च करना
वाक्य प्रयोग:चादर से बाहर पैर पसारोगे तो कष्ट पाओगे।
यहा हो गए 115 मुहावरे पूरे, चलिए आगे बढते है, कुछ और मुहावरो की ओर।
116.Muhavara : चिराग तले अंधेरा
अर्थ:महत्त्वपूर्ण स्थान के समीप अपराध या दोष
वाक्य प्रयोग: पनपना महात्मा जी के साथ रहकर भी चोरी करता है। सच है, चिराग तले अंधेरा होता है।
117. Muhavara : चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना
अर्थ: घबरा जाना
वाक्य प्रयोग: जब चोर ने सामने से आते थानेदार को अपनी ओर लपकते देखा तो उसके चेहरे पर हवाइयाँ उड़ गई।
118.Muhavara: छक्के छुड़ाना
अर्थ: हराना
वाक्य प्रयोग: भारत ने युद्ध में पाक के छक्के छुड़ा दिए।
119.Muhavara :छाती पर साँप लोटना
अर्थ:जलना
वाक्य प्रयोग: मुझे प्रथम आया देखकर मेरी पड़ोसिन की छाती पर साँप लोट गए।
120. Muhavara :छाती पर मूंग दलना
अर्थ: कष्ट पहुँचाना, सम्मुख अनुचित कार्य करना
वाक्य प्रयोग: पिता ने नालायक पुत्र को घर से निकाल दिया, फिर भी वह उसी मुहल्ले में रहकर उनकी छाती पर मूँग दलता रहता है।
यहा हो गए 120 मुहावरे पूरे, चलिए आगे बढते है, कुछ और मुहावरो की ओर।
121.Muhavara : छोटा मुँह बड़ी बात
अर्थ: अपनी सीमा से बढ़कर बोलना
वाक्य प्रयोग: उस भ्रष्टाचारी लाला द्वारा आदर्शों और सिद्धांतों पर दिया गया भाषण छोटा मुँह बड़ी बात है, और कुछ नहीं।
122.Muhavara : जान पर खेलना
अर्थ: जोखिम उठाना
वाक्य प्रयोग:आजादी प्राप्त करने के लिए क्रांतिकारी वीर जान पर खेल जाते थे।
मुहावरा इन हिंदी List
123. मुहावरा इन हिंदी : इन हिंदी- अपनी खिचड़ी अलग पकान
अर्थ – सबसे पृथक् काम करना।
124. मुहावरा इन हिंदी : अंगारे बरसन
अर्थ—अत्यधिक गर्मी पड़ना।
125. मुहावरा इन हिंदी : आँखों में धूल झोंकना
अर्थ-धोखा देना।
126. मुहावरा इन हिंदी : अंगारों पर पैर रखना
अर्थ -कठिन कार्य करना।
127.मुहावरा इन हिंदी : अंगारे सिर पर धरना
अर्थ—विपत्ति मोल लेना।
128.मुहावरा इन हिंदी : अँगूठा चूसना
अर्थ-बड़े होकर भी बच्चों की तरह नासमझी की बात करना।
129. अँगूठा दिखाना-इनकार करना।
130. मुहावरा इन हिंदी : अंगूठी का नगीन
अर्थ-अत्यधिक सम्मानित व्यक्ति अथवा वस्तु।
131. मुहावरा इन हिंदी :अंग-अंग फूले न समाना
अर्थ-अत्यधिक प्रसन्न होना।
132. मुहावरा इन हिंदी : अंगद का पैर होना
अर्थ-अति दुष्कर/असम्भव कार्य होना।
133.मुहावरा इन हिंदी : अन्धी सरकार
अर्थ—विवेकहीन शासन।
134.मुहावरा इन हिंदी : अंधे के आगे रोना
अर्थ-निष्ठुर के आगे अपना दुःखड़ा रोना।।
135.मुहावरा इन हिंदी : अम्बर के तारे गिनना
अर्थ-नींद न आना।
136.मुहावरा इन हिंदी : अंधे के हाथ बटेर लगना
अर्थ-भाग्यवश इच्छित वस्तु की प्राप्ति होना।
137.मुहावरा इन हिंदी : अंधों में काना राजा
अर्थ- मूर्खों के बीच कम ज्ञान वाले को भी श्रेष्ठ माना जाता है|
138.मुहावरा इन हिंदी : अक्ल का अंधा
अर्थ-मूर्ख होना।
139.मुहावरा इन हिंदी : अक्ल चरने जाना
अर्थ-मतिभ्रम होना, बुद्धि भ्रष्ट हो जाना।
140.मुहावरा इन हिंदी : अक्ल के घोड़े दौड़ाना
अर्थ-हवाई कल्पनाएँ करना।
141.मुहावरा इन हिंदी : अक्ल पर पत्थर पड़ना
अर्थ -बुद्धि नष्ट होना।
142.मुहावरा इन हिंदी :अगर मगर करना
अर्थ-बचने का बहाना ढूँढना|
143.मुहावरा इन हिंदी : अटका बनिया देय उधार
अर्थ-जब अपना काम अटका होता है तो मजबूरी में अनचाहा भी करना पड़ता है।
144.मुहावरा इन हिंदी : अन्त न पाना
अर्थ-रहस्य न जान पाना।
145.मुहावरा इन हिंदी : अन्न-जल उठना
अर्थ-मृत्यु के सन्निकट होना।
146.मुहावरा इन हिंदी : अंत बिगाड़ना|
अर्थ-नीच कार्यों से वृद्धावस्था को कलंकित करना।
147.मुहावरा इन हिंदी : अपना राग अलापना|
अर्थ-दूसरों की अनसुनी करके अपने ही स्वार्थ की बात कहना
148.मुहावरा इन हिंदी : अपना-सा मुँह लेकर रह जाना|
अर्थ-लज्जित होना।
149.मुहावरा इन हिंदी : अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना|
अर्थ-अपनी प्रशंसा स्वयं करना|
150.मुहावरा इन हिंदी : आकाश-पाताल एक करना
अर्थ-अत्यधिक प्रयत्न अथवा परिश्रम करना
151.मुहावरा इन हिंदी : आँख चुराना
अर्थ-बचना, छिप जाना।
152.मुहावरा इन हिंदी : अपने पैरों पर खड़ा होना
अर्थ – स्वालंबी होना।
153.मुहावरा इन हिंदी : अपने पाँव में कुल्हाड़ी मारना
अर्थ -अपने अहित का काम स्वयं करना।
154.मुहावरा इन हिंदी : -आँखें फेरना
अर्थ- उपेक्षा करना, कृपा दृष्टि न रखना।
155. मुहावरा इन हिंदी : आँखें बिछाना
अर्थ-आदरपूर्वक किसी का स्वागत करना।
156. मुहावरा इन हिंदी : आँखें खुल जाना
अर्थ—वास्तविकता का ज्ञान होना, सीख मिलना।
157. मुहावरा इन हिंदी : आँखें नीची होना
अर्थ-लज्जा से गड़ जाना, लज्जा का अनुभव करना।
158.मुहावरा इन हिंदी : आँखें चार होना/आँखें दो-चार होना
अर्थ-प्रेम होना।
159.मुहावरा इन हिंदी : आँखों पर परदा पड़ना
अर्थ-विपत्ति की ओर ध्यान न जाना।
160.मुहावरा इन हिंदी :-आँखों में सरसों का फूलना
अर्थ-मस्ती होना।
161.मुहावरा इन हिंदी :-आंखों का पानी ढलना
अर्थ-निर्लज्ज हो जाना।
162.मुहावरा इन हिंदी :-आँख दिखाना
अर्थ—क्रोधित होना।
163.मुहावरा इन हिंदी :-आग-बबूला होना
अर्थ-अत्यधिक क्रोध करना।
164.मुहावरा इन हिंदी :-आठ-आठ आँसू बहाना
अर्थ-बहुत अधिक रोना।
165.मुहावरा इन हिंदी :-आधा तीतर आधा बटेर
अर्थ-अधूरा ज्ञान।
166.मुहावरा इन हिंदी :-आपे से बाहर होना|
अर्थ-सामर्थ्य से अधिक क्रोध प्रकट करना।
167.मुहावरा इन हिंदी :-आसमान पर दिमाग चढ़ना
अर्थ-अत्यधिक घमण्ड होना।
168.मुहावरा इन हिंदी :-आसमान पर थूकना
अर्थ-सच्चरित्र व्यक्ति पर कलंक लगाने का प्रयास करना।
169.मुहावरा इन हिंदी :-इज्जत मिट्टी में मिलाना
अर्थ-मान-मर्यादा नष्ट करना।
170.मुहावरा इन हिंदी :-इधर की उधर लगाना
अर्थ -चुगली करना।
171.मुहावरा इन हिंदी :-ईंट से ईंट बजाना
अर्थ-हिंसा का करारा जवाब देना, खुलकर लड़ाई करना।
172.मुहावरा इन हिंदी :-ईमान बेचना
अर्थ -विश्वास समाप्त करना।
173.मुहावरा इन हिंदी :-ईद का चाँद होना
अर्थ -कभी-कभी दर्शन देना।
174.मुहावरा इन हिंदी :-उँगली पकड़ते-पकड़ते पहुँचा पकड़ना
अर्थ -थोड़ा प्राप्त हो जाने पर अधिक पर अधिकार जमाना।
175.मुहावरा इन हिंदी :-उड़ती चिड़िया पहचानना
अर्थ-दूर से भाँप लेना।
176.मुहावरा इन हिंदी :-ऊंची दुकान फीके पकवान
अर्थ-प्रसिद्ध स्थान की निकृष्ट वस्तु होना।
177.मुहावरा इन हिंदी :-उल्टी गंगा बहाना
अर्थ—परम्परा के विपरीत काम करना
178.मुहावरा इन हिंदी :-ऊँट के मुँह में जीरा
अर्थ-बहुत कम मात्रा में कोई वस्तु देना
179.मुहावरा इन हिंदी :-एक आँख से देखना
अर्थ-सबके साथ समानता का व्यवहार करना, पक्षपात रहित होना।
180.मुहावरा इन हिंदी :-एक अनार सौ बीमार
अर्थ-एक वस्तु के लिए बहुत-से व्यक्तियों द्वारा प्रयत्न करना।
181.मुहावरा इन हिंदी :-एक और एक ग्यारह होना
अर्थ-एकता में शक्ति होना।
182.मुहावरा इन हिंदी :-ऐसी-तैसी करना
अर्थ-अपमानित करना/काम खराब करना
183.मुहावरा इन हिंदी :-ओखली में सिर देना
अर्थ -जानबूझकर अपने को मुसीबत में डालना।
184. मुहावरा इन हिंदी :-टस से मस न होना
अर्थ—विचलित न होना।
185.मुहावरा इन हिंदी :-कच्चा चिट्ठा खोलना
अर्थ—गुप्त भेद खोलना।
186.मुहावरा इन हिंदी :-कमर टूटना
अर्थ–हिम्मत पस्त होना।
187.मुहावरा :-कलम तोड़ना
अर्थ–अत्यन्त अनूठा, मार्मिक या हृदयस्पर्शी वर्णन करना।
188.मुहावरा इन हिंदी :-कलेजा धक-धक करना
अर्थ-भयभीत होना।
189.मुहावरा :-कलेजा निकालकर रख देना
अर्थ-सर्वस्व दे देना।
190.मुहावरा इन हिंदी :-कसाई के खूंटे से बाँधना
अर्थ-निर्दयी व्यक्ति को सौंपना।
191.मुहावरा इन हिंदी :-काँटों पर लोटना
अर्थ-ईर्ष्या से जलना, बेचैन होना।
192.मुहावरा इन हिंदी :-कागज काला करना
अर्थ -व्यर्थ ही कुछ लिखना।
193.मुहावरा :-कागजी घोड़े दौड़ाना
अर्थ-कोरी कागजी कार्यवाही करना।
194.मुहावरा इन हिंदी :-कान काटना
अर्थ-मात देना, बढ़कर होना।
195.मुहावरा इन हिंदी :-कान खाना
अर्थ-निरंतर बातें करके परेशान करना।
196.मुहावरा इन हिंदी :-कान पर जूं न रेंगना
अर्थ-बार-बार कहने पर भी प्रभाव न होना।
197.मुहावरा इन हिंदी :-काया पलट देना
अर्थ -स्वरूप में आमूल परिवर्तन कर देना।
198.मुहावरा इन हिंदी :-कुएं में भाँग पड़ना
अर्थ-सम्पूर्ण समूह (परिवार) का दूषित प्रवृत्ति का होना।
199.मुहावरा:-कुत्ते की मौत मरना
अर्थ-बुरी तरह मरना।
200.मुहावरा इन हिंदी :-कोल्हू का बैल
अर्थ-अत्यंत परिश्रमी।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुहावरें
- मुहावरा – छींका टूटना
अर्थ – अनायास लाभ होना - मुहावरा – छुट्टी पाना
अर्थ – झंझट या अपने कर्तव्य से मुक्ति पाना - मुहावरा – छू हो जाना या छूमंतर हो जाना
अर्थ – चले जाना या गायब हो जाना - मुहावरा – छोटा मुँह बड़ी बात
अर्थ – हैसियत से अधिक बात करना - मुहावरा – छलनी कर डालना
अर्थ – शोक-विह्वल कर देना - मुहावरा – छाप पड़ना
अर्थ – प्रभाव पड़ना - मुहावरा – छी छी करना
अर्थ – घृणा प्रकट करना - मुहावरा – छेड़छाड़ करना
अर्थ – तंग करना - मुहावरा – जलती आग में घी डालना
अर्थ – क्रोध बढ़ाना - मुहावरा – जमीन आसमान एक करना
अर्थ – बहुत प्रयास करना - मुहावरा – जान पर खेलना
अर्थ – साहसिक कार्य - मुहावरा – जूती चाटना
अर्थ – खुशामद करना, चापलूसी करना - मुहावरा – जड़ उखाड़ना
अर्थ – पूर्ण नाश करना - मुहावरा – जहर उगलना
अर्थ – कड़वी बातें कहना या भला-बुरा कहना - मुहावरा – जान खाना
अर्थ – तंग करना - मुहावरा – जख्म पर नमक छिड़कना
अर्थ – दुःखी या परेशान को और परेशान करना - मुहावरा – जख्म हरा हो जाना
अर्थ – पुराने दुःख या कष्ट भरे दिन याद आना - मुहावरा – जबान चलाना
अर्थ – अनुचित शब्द कहना - मुहावरा – जबान देना
अर्थ – वायदा करना - मुहावरा – जबान बन्द करना
अर्थ – तर्क-वितर्क में पराजित करना - मुहावरा – जबान में ताला लगाना
अर्थ – चुप रहने पर विवश करना - मुहावरा – जबानी जमा-खर्च करना
अर्थ – मौखिक कार्यवाही करना - मुहावरा – जमाना देखना
अर्थ – बहुत अनुभव होना - मुहावरा – जमीन पर पाँव न पड़ना
अर्थ – अत्यधिक खुश होना - मुहावरा – जमीन में समा जाना
अर्थ – बहुत लज्जित होना - मुहावरा – जरा-सा मुँह निकल आना
अर्थ – लज्जित होना - मुहावरा – जल-भुन कर राख होना
अर्थ – बहुत क्रोधित होना - मुहावरा – जल में रहकर मगर से बैर करना
अर्थ – अपने आश्रयदाता से शत्रुता करना - मुहावरा – जली-कटी सुनाना
अर्थ – बुरा-भला कहना - मुहावरा – जले पर नमक छिड़कना
अर्थ – दुःखी व्यक्ति को और दुःखी करना - मुहावरा – जवाब देना
अर्थ – नौकरी से निकालना - मुहावरा – जहन्नुम में जाना/भाड़ में जाना
अर्थ – बद्दुआ देने से संबंधित है - मुहावरा – जहर का घूँट पीना
अर्थ – कड़वी बात सुनकर चुप रह जाना - मुहावरा – जहर की गाँठ
अर्थ – बुरा या दुष्ट व्यक्ति - मुहावरा – जादू चढ़ना
अर्थ – प्रभाव पड़ना - मुहावरा – जादू डालना
अर्थ – प्रभाव जमाना - मुहावरा – जान न्योछावर करना
अर्थ – बलिदान करना - मुहावरा – जान हथेली पर लेना
अर्थ – जान की परवाह न करना - मुहावरा – जान हलकान करना
अर्थ – अत्यधिक परेशान करना - मुहावरा – जाल फेंकना
अर्थ – किसी को फँसाना - मुहावरा – जाल में फँसना
अर्थ – षड्यंत्र या चंगुल में फँसना - मुहावरा – जी खट्टा होना
अर्थ – मन में वैराग पैदा होना - मुहावरा – जी छोटा करना
अर्थ – हतोत्साहित करना - मुहावरा – जी हल्का होना
अर्थ – चिन्ता कम होना - मुहावरा – जी हाँ, जी हाँ करना
अर्थ – खुशामद करना - मुहावरा – जी उकताना
अर्थ – मन न लगना - मुहावरा – जी उड़ना
अर्थ – आशंका/भय से व्यग्र रहना - मुहावरा – जी खोलकर
अर्थ – पूरे मन से - मुहावरा – जी जलना
अर्थ – संताप का अनुभव करना - मुहावरा – जी जान से
अर्थ – बहुत परिश्रम से - मुहावरा – जी तोड़
अर्थ – पूरी शक्ति से - मुहावरा – जी भर के
अर्थ – जितना जी चाहे - मुहावरा – जी मिचलाना
अर्थ – वमन/कै की इच्छा होना - मुहावरा – जी में आना
अर्थ – इच्छा होना - मुहावरा – जीते जी मर जाना
अर्थ – जीवन काल में मृत्यु से बढ़कर कष्ट भोगना - मुहावरा – जी चुराना
अर्थ – काम में मन न लगाना - मुहावरा – जीती मक्खी निगलना
अर्थ – जान-बूझकर गलत काम करना - मुहावरा – जूतियाँ चटकाना
अर्थ – बेकार में, बेरोजगार घूमना - मुहावरा – जेब गर्म करना
अर्थ – रिश्वत देना - मुहावरा – जेब भरना
अर्थ – रिश्वत लेना - मुहावरा – जोड़-तोड़ करना
अर्थ – उपाय करना - मुहावरा – जौहर दिखाना
अर्थ – वीरता दिखाना - मुहावरा – जौहर करना
अर्थ – स्त्रियों का चिता में जलकर भस्म होना - मुहावरा – ज्वाला फूँकना
अर्थ – क्रोध दिलाना - मुहावरा – जान का प्यासा होना
अर्थ – मार डालने के लिए तत्पर - मुहावरा – जान के लाले पड़ना
अर्थ – प्राण बचाना कठिन लगना - मुहावरा – जान में जान आना
अर्थ – घबराहट दूर होना - मुहावरा – जिंदगी के दिन पूरे करना
अर्थ – जैसे-तैसे जीवन के शेष दिन पूरे करना - मुहावरा – जिक्र छेड़ना
अर्थ – चर्चा करना - मुहावरा – जिरह करना
अर्थ – बहस करना - मुहावरा – जुट जाना
अर्थ – किसी काम में तन्मयता से लगना - मुहावरा – जुल्म ढाना
अर्थ – अत्याचार करना - मुहावरा – जूते पड़ना
अर्थ – बहुत निंदा होना - मुहावरा – जूते के बराबर न समझना
अर्थ – बहुत तुच्छ समझना - मुहावरा – जैसे-तैसे करके
अर्थ – बड़ी कठिनाई से - मुहावरा – जोर चलना
अर्थ – वश चलना - मुहावरा – जोश ठंडा पड़ना
अर्थ – उत्साह कम होना - मुहावरा – झक मारना
अर्थ – विवश होना - मुहावरा – झण्डा गाड़ना/झण्डा फहराना
अर्थ – अपना आधिपत्य स्थापित करना - मुहावरा – झण्डी दिखाना
अर्थ – स्वीकृति देना - मुहावरा – झख मारना
अर्थ – बेकार का काम करना - मुहावरा – झाँसा देना
अर्थ – धोखा देना - मुहावरा – झाँसे में आना
अर्थ – धोखे में आना - मुहावरा – झाड़ू फेरना
अर्थ – बर्बाद करना - मुहावरा – झाड़ू मारना
अर्थ – निरादर करना - मुहावरा – झूठ का पुतला
अर्थ – बहुत झूठा व्यक्ति - मुहावरा – झूठ के पुल बाँधना
अर्थ – झूठ पर झूठ बोलना - मुहावरा – झटक लेना
अर्थ – चालाकी से ले लेना - मुहावरा – झटका लगना
अर्थ – आघात लगना - मुहावरा – झपट्टा मारना
अर्थ – झपटकर छीन लेना - मुहावरा – झाड़ू फिरना
अर्थ – सब बर्बाद हो जाना - मुहावरा – झापड़ रसीद करना
अर्थ – थप्पड़ मारना - मुहावरा – झोली भरना
अर्थ – भरपूर प्राप्त होना - मुहावरा – टाँग अड़ाना
अर्थ – अड़चन डालना - मुहावरा – टका सा जबाब देना
अर्थ – साफ़ इनकार करना - मुहावरा – टस से मस न होना
अर्थ – कुछ भी प्रभाव न पड़ना - मुहावरा – टोपी उछालना
अर्थ – निरादर करना - मुहावरा – टंटा खड़ा करना
अर्थ – झगड़ा करना - मुहावरा – टके के तीन
अर्थ – बहुत सस्ता - मुहावरा – टके को भी न पूछना
अर्थ – कोई महत्व न देना
FAQs
निम्नलिखित वाक्यों की पूर्ति नीचे दिए गए मुहावरों में से कीजिए-
(क) बाट जोहना
(ख) दो से चार बनाना
(ग) आँखों से बोलना
(घ) आड़े हाथों लेना
उत्तर -(ख) दो से चार बनाना
(क) हाथों डालना
(ख) जबरदस्ती सौंपना
(ग) सिर लगाना
(घ) मत्थे मढंना
उत्तर – (घ) मत्थे मढंना
(क) आँख का काँटा
(ख) आँख का तारा
(ग) अंधे की लाठी
(घ) अंधे की लकड़ी
उत्तर (ग) अंधे की लाठी
4. प्राय: उधार लेने के बाद लोग…………. निकल जाते हैं।
(क) ढाढ़स बढ़ाकर
(ख) तू तू-मैं मैं करके
(ग) आँख दिखाकर
(घ) आंख बचाकर
उत्तर- (घ) आंख बचाकर
(क) टूट पड़ना
(ख) घाव पर नमक छिड़कना
(ग) आड़े हाथों लेना
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (ग) आड़े हाथों लेना
(क) कानों में रस घोलकर
(ख) गले लगाकर।
(ग) आँखों में तैर कर
(घ) दबे पांव आकर
उत्तर- (घ) दबे पांव आकर
(क) छोटा मुँह बड़ी बात
(ख) चक्कर खा जाना
(ग) जी ललचाना
(घ) खून जलाना
उत्तर-(घ) खून जलाना
(क) अलख जगाना
(ख) अपनी बात कहना
(ग) आवाज उठाना
(घ) मील का पत्थर सिद्ध होना
उत्तर- (ग) आवाज उठाना
(क)चाँदी के चने चबाना
(ख) लोहे के चने चबाना
(ग) दाँतों पसीना आना
(घ) आँखों में धूल झोंकना
उत्तर-(ख) लोहे के चने चबाना
(क) आँच न आने देना
(ख) बरस पड़ना
(ग) खूब उबलना
(घ) आग बबूला होना
उत्तर- (घ) आग बबूला होना