Class 8th Science Chapter 6
दहन और ज्वाला
Gurukul with Arya ,7903268149
Class 8th Science Chapter 6 – दहन और ज्वाला
NCERT Solutions For Class 8th Science Chapter 6. दहन और ज्वाला – आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 8 विज्ञान अध्याय 6 (दहन और ज्वाला) के लिए समाधान दिया गया है. इस NCERT Solutions For Class 8 Science Chapter 6 Combustion And Flames की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए आप Ch. 6 दहन और ज्वाला के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
पाठ्य-पुस्तक के प्रश्न अभ्यास
Gurukul With Arya Gautam 7903268149
उत्तर- दहन के लिए आवश्यक परिस्थितियाँ-दहन उत्पन्न करने के लिए तीन आवश्यकताएँ हैं
(I) ऑक्सीजन की उपस्थिति।
(Ii) दाहन पदार्थ की उपस्थिति।
(Iii) पदार्थ का निम्न ज्वलन ताप!
(क) लकड़ी और कोयला जलने से वायु का ………… होता है।
(ख) घरों में काम आने वाला एक द्रव ईंधन ………… है।
(ग) जलना प्रारंभ होने से पहले ईंधन को उसके ………… तक गर्म करना आवश्यक है।
(घ) तेल द्वारा उत्पन्न आग को ………… द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता।
उत्तर- (क) प्रदूषण (ख) मिट्टी का तेल (ग) ज्वलन-ताप (घ) पानी।
उत्तर- सी० एन० जी० एक साफ गैसीय ईंधन है। इसका वायु में पूर्ण दहन होता है जिससे यह कोई हानिकारक गैसें उत्पन्न नहीं करता। इसलिए सी०एन०जी० के उपयोग से शहरों में प्रदूषण कम हुआ है।
उत्तर- एल० पी० जी० एक द्रवित पेट्रोलियम गैस है। इसका ऊष्मीय मान 50 KJ/G है। यह साफ और स्वच्छ ईंधन है। यह धुआं रहित ज्वाला से जलता है और कोई हानिकारक गैस उत्पन्न नहीं करता जबकि लकड़ी का ऊष्मीय मान 17 KJ/G है। यह जलने पर धुआँ और हानिकारक गैसें उत्पन्न करती है। इसलिए एल० पी० जी० एक बेहतर ईंधन है।
(क) विद्युत् उपकरण से संबद्ध आग पर नियंत्रण पाने हेतु जल का उपयोग नहीं किया जाता।
(ख) एल० पी० जी० लकड़ी से अच्छा घरेलू ईंधन है।
(ग) कागज़ स्वयं सरलता से आग पकड़ लेता है जबकि ऐलुमीनियम पाइप के चारों ओर लपेटा गया कागज़ का टुकड़ा आग नहीं पकड़ता।।
उत्तर- (क) विद्युत् उपकरण से संबद्ध आग पर नियंत्रण पाने हेतु उस पदार्थ का उपयोग नहीं कर सकते, जो विद्युत् को सुचालक हो। इससे जान जाने का खतरा हो सकता है। जल विद्युत् का सुचालक है, इसलिए यह आग बुझाने हेतु उपयोग में नहीं लाया जा सकता। इस उद्देश्य के लिए कार्बन टेट्राक्लोराइड उपयोग में लाया जाता है।
(ख) देखो प्रश्न 4 (अभ्यास)
(ग) ऐलुमिनियम पाइप के चारों ओर लपेटा गया कागज़ का टुकड़ा आग नहीं पकड़ता, क्योंकि ऊष्मा ऐलुमिनियम में स्थानांतरण हो जाती है और कागज का ज्वलन ताप नहीं पहुँच पाता है।
उत्तर-
उत्तर- किलोजूल प्रति किलोग्राम (KJ/Kg)।
उत्तर- CO2 गैस वायु से भारी होती है। इसलिए यह जलती हुई आग के इर्द-गिर्द एक आवरण बना लेती है। इस आवरण के बनने से ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाती कट जाता है और आग जलना बंद कर देती है और नियंत्रित हो जाती है।
उत्तर-हरी पत्तियों में नमी की मात्रा बहुत अधिक होती है और हरी पत्तियों के ढेर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है। परंतु सूखी पत्तियों में नमी की मात्रा कम होती है और सूखी पत्तियों के ढेर में ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है। इसलिए सूखी पत्तियों के ढेर को आग आसानी से लग जाती है।
उत्तर- स्वर्णकार ज्वाला के सबसे ऊपरी, अदीप्त, नीले क्षेत्र का उपयोग सोने और चांदी को पिघलाने के लिए करते हैं क्योंकि यह ज्वाला का सबसे अधिक गर्म क्षेत्र होता है।
हल- उष्मीय मान = ऊष्मा का माप / प्रयोग होने वाले ईंधन का भार
उष्मीय मान = 180,000 / 4.5 = 40,000 KJ / Kg
उत्तर- दहन वह रासायनिक अभिक्रिया है जिसमे पदार्थ ऑक्सीजन से अभिक्रिया करता है और ऊष्मा या प्रकाश के रूप में ऊर्जा देता है। जंग लग्न एक बहुत धीमी प्रक्रिया है जो हवा और नमी की उपस्थिति में होती है। यह प्रक्रिया किसी तरह की ऊष्मा या प्रकाश नहीं देती। यह धीमी प्रक्रिया है। इसलिए जंग लगने के प्रक्रम को दहन नहीं कहा जा सकता।
उत्तर- रमेश का पानी कम समय में गर्म हो जाएगा, क्योंकि ज्वाला का सबसे बाहरी भाग सबसे अधिक गर्म होता है।
अति लघु उत्तरात्मक प्रश्न
उत्तर- लकड़ी, कृषि अवशेष और उपले।
उत्तर- कोयला।
उत्तर- मिट्टी का तेल।
उत्तर- मिट्टी का तेल (केरोसीन तेल), पेट्रोल, डीजल।
उत्तर- प्रकाश और ऊष्मा।
उत्तर- ज्वलन ताप- वह न्यूनतम तापमान जिस पर कोई पदार्थ ऑक्सीजन की उपस्थिति में आग पकड़ लेता है, ज्वलन ताप कहलाता है।
उत्तर- एल्कोहल और ईथर।
उत्तर- कार्बन-ट्रेटाक्लोराइड अग्निशामक।
उत्तर- यह एक ऐसा प्रक्रम जिसमें पदार्थ को ऑक्सीजन में जलाने से ऊष्मा और प्रकाश पैदा होता है।
उत्तर- ऊष्मीय मान-1 किलोग्राम पदार्थ के पूर्ण दहन से प्राप्त ऊर्जा की मात्रा, ऊष्मीय-मान कहलाता है।
उत्तर-झाग वाला (Foam Type) अग्निशामक।
उत्तर- काष्ठ कोयले का ऊष्मीयमान लकड़ी के ऊष्मीयमान से अधिक है। इसलिए काष्ठ कोयला एक बढ़िया ईंधन है।
उत्तर- ठंडा आंतरिक क्षेत्र, मध्य क्षेत्र, बाह्य अदीप्त क्षेत्र।
उत्तर– पानी, झाग (Foam)।
उत्तर- (1) कागज (2) लकड़ी और (3) रसोई गैस ।