अम्ल क्षारक एवं लवण | Class 10th Subjective
इस पोस्ट में अम्ल क्षार एवं लवण Class 10th से संबंधित महत्वपूर्ण लघु उत्तरीय प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | यदि आप लोग इस बार मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं कि इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें | अम्ल क्षारक एवं लवण
[1] अम्ल किसे कहते हैं ?
उतर ⇒ अम्ल वह पदार्थ है जिसका स्वाद खट्टा होता है जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, जलीय विलियन में H+ आयन मुक्त करता है तथा धातु पर इसकी अभिक्रिया से हाइड्रोजन गैस मुक्त होते हैं।
जैसे —— HCl , HNO3, H2SO4 आदि
[2] धोने का सोडा एवं बेकिंग सोडा के एक-एक प्रमुख उपयोग लिखें।
उतर ⇒ धोने के सोडा का उपयोग
कपड़ा धोने में
बेकिंग सोडा के उपयोग
यह कपड़ा,कागज और चमड़ा उद्योगों के लिए एक महत्वपूर्ण रसायन है।
[3] सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट(NaHCO3 ) का दो उपयोग लिखे।
उतर ⇒ सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के दो उपयोग—
(i) सोडा अम्ल अग्निशामक में किया जाता है।
(ii) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट ऐन्टैसिड का एक संघटक है क्षारीय होने के कारण यह पेट में अम्ल की अधिकता को उदासीन करके राहत पहुंचाता है।
[4] अम्ल का जलीय विलियन क्यों विद्युत का चालन करता है ?
उतर ⇒ शुष्क अम्ल (HCl ) विद्युत का चालन नहीं करता है। शुस्क अवस्था में HCl, H+ आयन विमुक्त नहीं करता है। ज्योंहि अम्ल में जल की कुछ मात्रा मिला दी जाती है तो यह H+ आयन विमुक्त करने लगता है। अम्ल में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर विद्युत धारा आसानी से बहने लगता है H+ आयन के चलते जल से विद्युत धारा बहती है। जल विद्युत का चालन करने लगता है।
Matric Exam 2021 Acid Base and Salt Subjective
[5] अम्ल और क्षार के बीच होनेवाली अभिक्रिया के फलस्वरुप कौन-कौन से उत्पाद बनते हैं? इस अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
उतर ⇒ अम्ल और क्षार के बीच होनेवाली अभिक्रिया के फलस्वरुप बनने वाले उत्पाद लवण और जल है। इस अभिक्रिया को उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं।
NaOH (aq) + HCl (aq) ——> NaCl (aq) + H2O (l)
[6] सूचक कितने प्रकार के होते हैं ?
उतर ⇒ सूचक मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं।
प्राकृतिक सूचक एवं संश्लेषित सूचक।
प्राकृतिक सूचक के अंतर्गत लिटमस पत्र तथा हल्दी है। संश्लेषित सूचक मेथिल औरेंज और फिनॉल्फथेलिन है। एक गंधीय सूचक भी होता है जिसके गंध अम्ल या क्षारक के संपर्क में आने पर बदल जाते हैं, जैसे — लौंग का तेल, वैनिला आदि।
[7] बेकिंग सोडा के निर्माण में कच्चे सामग्री का नाम बतावे। इसके अभिक्रिया के लिए एक रासायनिक समीकरण दीजिए तथा दो उपयोगो को लिखे।
उतर ⇒ बेकिंग सोडा के दो उपयोग लिखे।
(i) बेकिंग पाउडर (बेकिंग सोडा + टार्टरिक अम्ल का मिश्रण ) बनाने में।
(ii) सोडा अम्ल अग्निशामक के निर्माण में
[8] शुद्ध जल के pH का मान क्या होता है। क्या तालाब का जल का pH भी उतना ही होगा कारण दे।
उतर ⇒ शुद्ध जल उदासीन है अतः इनका pH =7
तालाब का जल थोड़ा छारीय होता है अतः इनका pH , 7 से अधिक होता है।
[9] जल में अम्ल या क्षारक मिलाने पर उसकी आयन की सांद्रता में क्या कमी होती है ?
उतर ⇒ आयन की सांद्रता में प्रति इकाई आयतन में कमी हो जाती है। इस प्रक्रिया को तनुकरण कहते हैं। जल में अम्ल या क्षारक मिलाने पर ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया होती है।
[10] H+ आयन की सांद्रता का विलयन की प्रकृति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उतर ⇒ सांद्र विलयन में H+ आयन की सांद्रता अधिक और तनु विलियन में H+ आयन की सांद्रता कम होती है जैसे समान HCl में H+ आयन की सांद्रता अधिक और तनुकृत HCl में H+ आयन की सांद्रता कम होती है।
Chemistry Subjective Question Cass 10th
[11] सोडियम हाइड्रॉक्साइड के कुछ उपयोगों को लिखिए।
उतर ⇒ सोडियम हाइड्रॉक्साइड के निम्नांकित उपयोग है-
(i) धातुओं से ग्रीज हटाने में प्रयुक्त होता है ,
(ii) साबुन बनाने में इसका उपयोग किया जाता है,
(iii) अपमार्जक के निर्माण में,
(iv) कागज बनाने में तथा,
(v) कृत्रिम फाइबर बनाने में उपयोगी है।
[12] हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कुछ उपयोगों को लिखिए।
उतर ⇒ हाइड्रोजन क्लोराइड के निम्नांकित उपयोग हैं —
(i) इस्पात की सफाई करने में
(ii) अमोनियम क्लोराइड बनाने में
(iii) औषधियों के निर्माण में एवं
(iv) सौंदर्य प्रसाधन में
[13] ब्लीचिंग पाउडर बनाने की विधि एवं उपयोगिता लिखिए।
उतर ⇒ शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से विरंजक चूर्ण बनता है।
Ca(OH)2 + Cl2 ————> CaOCl2 + H2O
इसका उपयोग :
(i) लॉन्ड्री में साफ कपड़े के विरंजन के लिए।
(ii) पीने वाले जल को जीवाणुओं से मुक्त कराने के लिए रोगाणु नाशक के रूप में।
[14] क्षारक क्या है ?
उतर ⇒ क्षारक वह पदार्थ है जिसका स्वाद कड़वा होता है; लाल लिटमस पत्र को नीला बनाता है। इसका जलीय विलयन (OH–) आयन मुक्त करता है तथा अम्ल से अभिक्रिया कर क्या बनाता है।
जैसे — NaOH, CuO, CaO तथा Ca(OH)2 आदि।
[15] अम्लीय और भस्मीय में मूलक क्या है? उदाहरण के साथ समझावे।
उतर ⇒ लवन दो आयनों से मिलकर बनते हैं। उनमें से एक धनायन और दूसरा ऋणायन है। धनायन भस्म से प्राप्त होता है जबकि ऋणायन अम्ल से प्राप्त होता है। भस्म से प्राप्त आयन को भस्मीय मुलक और अम्ल से प्राप्त अायन को अम्लीय मूलक कहते हैं। जैसे सोडियम क्लोराइड के बनने में Na+ ( भस्मीय मूलक ) और Cl (अम्लीय मूलक) आपस में संयोग कर NaCl लवण बनाता है।
[15] अम्ल या क्षार के विलयन विद्युत के संचालन क्यों करते हैं ?
उतर ⇒ अम्लों में H+ आयन होते हैं तथा भिन्न-भिन्न ऋणायन भी होते हैं। अतः ये विद्युत के संचालन करते हैं।
क्षार के विलयन में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर OH– आयन मुक्त होते हैं। अतः क्षार भी विद्युत के चालक हैं।
NaOH ——जल—> Na+ +OH–
[16] मनुष्य के आमाशय में जो HCl स्त्रावित होता है वह कैसे कार्य करता है ?
उतर ⇒ भोजन को पचाने के लिए हमारा उदर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) स्त्रावित करता है। इसका pH लगभग 1 होता है। किसी अन्य कारणों से HCl का स्राव अधिक होने पर पेट दर्द और जलन महसूस होता है। अतः इनका उपचार मिल्क ऑफ मैग्नीशिया Mg(OH)2 अथवा इनों से किया जाता है।
[17] हाइड्रोजन क्लोराइड के जलीय घोल अम्लीय गुण प्रदर्शित करता है लेकिन इथनॉल नहीं करता है क्यों ?
उतर ⇒ हाइड्रोजन क्लोराइड का जलीय घोल H+ आयन मुक्त करता है लेकिन इथनॉल का जलीय घोल H+ आयन मुक्त नहीं करता है। अतः हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का जलीय घोल अम्लीय गुण प्रदर्शित करता है लेकिन इथनॉल का जलीय घोल अम्लीय गुण प्रदर्शित नहीं करता है।
[18] कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट को गर्म करने पर क्या होगा ?
उतर ⇒ कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट को गर्म करने पर कैल्शियम कार्बोनेट कार्बन डाइऑक्साइड और जल बनते हैं।
Ca(HCO3)2 ———> CaCO3 + CO2 + H2O
अम्ल क्षारक एवं लवण Subjective Question
[19] शुष्क HCl गैस, शुष्क लिटमस पत्र पर कोई प्रभाव नहीं डालती। किंतु नम लिटमस पत्र को लाल बना देती है कारण दे।
उतर ⇒ शुष्क HCl शुष्क लिटमस पत्र पर कोई प्रभाव नहीं डालता है। भींगे लिटमस पत्र पर अम्ल डालने पर जल की उपस्थिति में HCl, H3O+ हाइड्रोनियम आयन मुक्त करता है जिससे नीला लिटमस पत्र लाल हो जाता है।
[20] निम्नांकित विलयनों के pH क्या है ?
जठर रस, नींबू का रस रक्त मिल्क ऑफ मैग्नीशिया और सोडियम हाइड्रॉक्साइड।
उतर ⇒ जठर रस का pH = 1.2
नींबू रस का pH = 2.2
रक्त का pH = 7.4
मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का pH = 10
सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलियन का pH =14
[21] साधारण नमक हमारे लिए कैसे उपयोगी है ?
उतर ⇒ साधारण नमक हमारे दैनिक उपयोग के कई पदार्थों का निर्माण करता है। सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH), बेकिंग सोडा (NaHCO3), वाशिंग सोडा (Na2CO3) , विरंजक चूर्ण (CaOCl2) आदि पदार्थों का निर्माण करता है यह एक महत्वपूर्ण कच्चा सामग्री है।
Very nice
ReplyDelete