बहुपदNCERT Exercise 2.2

Welcome to Gurukul with Arya Gautam

बहुपद

Math Class Tenth hindi version एनसीईआरटी बोर्ड के प्रश्नों के हल




  •  

NCERT Exercise 2.2

एनoसीoआरoटीo प्रश्नावली 2.2 (NCERT Exercise 2.2)

प्रश्न संख्या 1. निम्न द्विघात बहुपदों के शून्यक ज्ञात कीजिए और शून्यकों तथा गुणांकों के बीच संबंध की सत्यता की जाँच कीजिए :

(i) x2-2x-8

हल:

दिया गया है,

x2-2x-8

मध्य पद 2x को विस्तारित करने पर हम पाते हैं

=x2-4x+2x-8

[∵ 2x=-4x+2x]

=x(x-4)+2(x-4)

अब (x-4) को उभयनिष्ठ (common) लेने पर हम पाते हैं

=(x-4)(x+2)

अत: बहुपद x2-2x-8 का मान शून्य है, जब x-4=0 या x+2=0

अत:,

यदि x-4=0

x=4

तथा, यदि x+2=0

x=-2

अत:,

बहुपद x2-2x-8 के शून्यक 4 तथा -2 हैं। उत्तर

शून्यकों तथा गुणांकों के बीच संबंध के सत्यता की जाँच

शून्यकों का योग =4+(-2)=-(-21)=10 math polynomials solution2 of ncert exercise 2.1 in hindi version

तथा शून्यकों का गुणनफल =4×(-2)=-81=10 math polynomials solution3 of ncert exercise 2.1 in hindi version

(ii) 4s2-4s+1

हल:

दिया गया है, 4s2-4s+1

मध्य पद -4s को विस्तारित करने पर हम पाते हैं कि

=(2s)2- 2×2×s+1

=(2s-1)2

[∵ (a-b)2=a2-2ab+b2]

=(2s-1)(2s-1)

अत: बहुपद (Polynomial) 4s2-4s+1 का मान शून्य (0) है, जब 2s-1=0

अत: जब 2s-1=0

2s=1

s=12

अत: बहुपद (polynomial) 4s2-4s+1 के शून्यक 12 और 12 हैं।

शून्यकों तथा गुणांकों के बीच संबंध के सत्यता की जाँच

शून्यकों का योग (Sum of zeroes) =12+12=1=--44

=10 math polynomials solution4 of ncert exercise 2.1 in hindi version

शून्यकों का गुणनफल (Product of zeroes) =12×12

=14= 10 math polynomials solution5 of ncert exercise 2.1 in hindi version

(iii) 6x2-3-7x

हल:

दिया गया है, 6x2-3-7x

=6x2-7x-3

मध्य पद -7x को विस्तारित करने पर हम पाते हैं कि

=6x2-9x+2x-3

[∵ -9x+2x=-7x]

=3x(2x-3)+1(2x-3)

पद 2x+3 को उभयनिष्ठ लेने पर हम पाते हैं कि

=(2x-3)(3x+1)

अत: बहुपद (Polynomial) 6x2-3-7x का मान शून्य (0) है, जब 2x-3=0 या 3x+1=0 है।

अत: जब

2x-3=0

2x=3x=32

तथा, जब, 3x+1=0

3x=-1x=-13

अत: बहुपद (Polynomial) 6x2-3-7x के शून्यक 32 तथा -13 है।

शून्यकों तथा गुणांकों के बीच संबंध के सत्यता की जाँच

अब,

शून्यकों का योग =32+(-13)

=9-76=76

=-(-7)6= 10 math polynomials solution6 of ncert exercise 2.1 in hindi version

तथा शून्यकों के गुणनफल

=32×(-13)=-36

=10 math polynomials solution7 of ncert exercise 2.1 in hindi version

(iv) 4u2+8u

हल:

दिया गया है, 4u2+8u

=4u(u+2)

अत: बहुपद (polynomial) 4u2+8u का मान शून्य है, जब 4u=0 या u+2=0 है।

अत: जब, 4u=0

u=0

तथा, जब u+2=0

u=-2

अत: बहुपद (polynomial) 4u2+8u के शून्यक 0 तथा -2 हैं।

शून्यकों तथा गुणांकों के बीच संबंध के सत्यता की जाँच

शून्यकों का योगफल =u+(-2)=-2

=-84= 10 math polynomials solution8 of ncert exercise 2.1 in hindi version

तथा शून्यकों का गुणनफल =0×(-2)=0

=04= 10 math polynomials solution9 of ncert exercise 2.1 in hindi version

(v) t2- 15

हल:

दिया गया है, t2-15

=t2-(15)2

=(t+15)(t-15)

[∵ a2-b2=(a+b)(a-b)]

अत: बहुपद (Polynomial) t2-15 का मान शून्य है, जब t-15=0 या t+15=0 है।

अत: जब t-15=0

t=15

तथा जब, t+15=0

t=-15

अत: बहुपद (Polynomial) t2-15 के शून्यक 15 तथा -15 हैं।

शून्यकों तथा गुणांकों के बीच संबंध के सत्यता की जाँच

शून्यकों का योग =15+(-15)=0

=-01= 10 math polynomials solution10 of ncert exercise 2.1 in hindi version

तथा शून्यकों का गुणनफल =15×(-15)=-15

=-151= 10 math polynomials solution11 of ncert exercise 2.1 in hindi version

(vi) 3x2-x-4

हल:

दिया गया है, 3x2-x-4

मध्य पद -x को विस्तारित करने पर हम पाते हैं कि

3x2+3x-4x-4

=3x(x+1)-4(x+1)

पद (x+1) को उभयनिष्ठ लेने पर हम पाते हैं कि

=(x+1)(3x-4)

अत: बहुपद (Polynomial) 3x2-x-4 का मान शून्य होगा जब x+1=0 या 3x-4=0 है।

अत: जब, x+1=0

∴ x=-1

तथा जब, 3x-4=0

∴ 3x=4x=43

अत: बहुपद (Polynomial) 3x2-x-4 के शून्यक -1 और 43 हैं।

शून्यकों तथा गुणांकों के बीच संबंध के सत्यता की जाँच

शून्यकों का योग (Sum of zeroes)

=-1+43=-3+43=13

=--13=10 math polynomials solution12 of ncert exercise 2.1 in hindi version

तथा शून्यकों का गुणनफल =-1×34

=-43= 10 math polynomials solution13 of ncert exercise 2.1 in hindi version

प्रश्न संख्या 2. एक द्विघात बहुपद ज्ञात कीजिए, जिसके शून्यकों के योग तथा गुणनफल क्रमश: दी गई संख्याएँ हैं:

(i) 14,-1

हल:

दिया गया है, बहुपद (Polynomial) के शून्यकों का योग तथा गुणनफल क्रमश: 14 तथा -1 हैं।

मान लिया कि एक व्यापक बहुपद है ax2+bx+c ------(i)

तथा इस बहुपद के शून्यक क्रमश: α तथा β हैं।

अत: प्रश्न के अनुसार

α+β=14=-ba

अत:, a=4 and b=-1

αβ=-1=-44=ca

अत:, a=4,b=-1 and c=-4

अब a,b तथा c का मान समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर हम पाते हैं कि

4x2-1×x-4

=4x2-x-4

अत: दिये गये मानों की शर्तों को संतुष्ट करने वाला बहुपद है, 4x2-x-4 है। उत्तर

(ii) 2,13

हल:

दिया गया है, बहुपद के शून्यकों का योगफल तथा गुणनफल क्रमश: 2, तथा 13 हैं।

मान लिया कि एक व्यापक बहुपद है ax2+bx+c ------(i)

तथा इस व्यापक बहुपद के शून्यक क्रमश: α तथा β हैं।

अत: प्रश्न के अनुसार

शून्यकों का गुणनफल

=αβ=13=ca

अत: c=1 and a=3

शून्यकों का योगफल

=α+β=2=-ba

323=-ba

[∵ a=3]

अत:, a=3,b=-32 and c=1

समीकरण (i) में a,b तथा c के मान प्रतिस्थापित करने पर हम पाते हैं कि

3x2-3x+1

अत: दिये गये मानों के शर्तों के आधार पर बहुपद है: 3x2-3x+1 उत्तर

(iii) 0,5

हल:

दिया गया है, बहुपद के शून्यकों का योगफल तथा गुणनफल क्रमश: 0, तथा 5 हैं।

मान लिया कि एक व्यापक बहुपद है: ax2+bx+c ------(i)

तथा इसके शून्यक क्रमश: α तथा β हैं।

अत: प्रश्न के अनुसार

शून्यकों का योगफल (Sum of zeroes)

=α+β=0=01=-ba

तथा शून्यकों का गुणनफल (product of zeroes)

=αβ=5=51=ca

अत:, a=1,b=-0 and c=5

a,b तथा c के मानों को समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर हम पाते हैं कि

x2+(-0×x)+5

=x2+5

अत: दिये गये मानों के शर्तों के आधार पर बहुपद है: =x2+5 उत्तर

(iv) 1,1

हल:

दिया गया है, बहुपद के शून्यकों का योगफल एवं गुणनफल क्रमश: 1, तथा 1 हैं।

मान लिया कि एक व्यापक बहुपद है: ax2+bx+c ------(i)

तथा इसका शून्यक क्रमश: α तथा β है।

अत: प्रश्न के अनुसार

शून्यकों का योगफल

=α+β=1=11=-ba

तथा शून्यकों का गुणनफल

=αβ=1=11=ca

अत:, a=1,b=-1 and c=1

a,b तथा c के मानों को समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर हम पाते हैं कि

x2-x+1

अत: दिये गये मानों के शर्तों के आधार पर बहुपद है: x2-x+1 उत्तर

(v) -14,14

हल:

दिया गया है, द्विघात बहुपद के शून्यकों का योगफल एवं गुणनफल क्रमश: -14, तथा 14 हैं।

मान लिया कि एक व्यापक बहुपद है: ax2+bx+c ------(i)

तथा इस बहुपद के शून्यक क्रमश: α तथा β हैं।

अत: प्रश्न के अनुसार,

शून्यकों का योगफल

=α+β=-14=-ba

तथा शून्यकों का गुणनफल

=αβ=14=ca

अत:, a=4,b=1 and c=1

a,b तथा c के मान समीकरण (i) में रखने पर हम पाते हैं कि

4x2+x+1

अत: दी गई शर्तों के आधार पर द्विघात बहुपद है: 4x2+x+1 उत्तर

(vi) 4,1

हल:

दिया गया है, द्विघात बहुपद के शून्यकों का योगफल तथा गुणनफल क्रमश: 4, तथा 1 हैं।

मान लिया कि एक व्यापक बहुपद है: ax2+bx+c ------(i)

तथा इस बहुपद के शून्यक क्रमश: α तथा β हैं।

अत: प्रश्न के अनुसार,

शून्यकों का योगफल

=α+β=4=41=-ba

तथा शून्यकों का गुणनफल

=αβ=1=11=ca

अत:, a=1,b=-4 तथा c=1

a,b तथा c के मान समीकरण (i) में रखने पर हम पाते हैं कि

x2-4x+1

अत: दी गई शर्तों के आधार पर द्विघात बहुपद है: x2-4x+1 उत्तर



Post a Comment

Previous Post Next Post