आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
3 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व खेल पत्रकार दिवस किस दिन मनाया जाता है? – 2 जुलाई
2. जुलाई 2025 के लिए किस देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – पाकिस्तान
3. हाल ही में किसे भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है? – केशवन रामचंद्रन
4. बच्चों के स्वास्थ्य की जागरूकता फैलाने के लिए ‘स्वास्थ्य के प्रहरी’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – ललित शौर्य
5. भारत का पहला स्वदेशी फोटोनिक रडार किसने विकसित किया है? – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
6. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मलेरिया मुक्त प्रमाणित होने वाला अमेज़न क्षेत्र का पहला देश कौन बन गया है? – सूरीनाम
7. रेलवे यात्रियों को वन स्टॉप सेवाएं देने के लिए केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा कौन सा ऐप लॉन्च किया गया? – रेलवन
8. ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब किसने जीता है? – लैंडो नोरिस
9. सूर्यमुखी देवी कौन थीं जिनका 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – मणिपुरी नृत्यांगना
10. सरकार के ऑफिसियल डेटा की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसके द्वारा ‘GOIStats’ नामक ऐप लॉन्च किया गया? – राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO)
11. एरी सिल्क किस राज्य से संबंधित है जिसे हाल ही में जीआई टैग दिया गया है? – मेघालय
12. किस समूह द्वारा समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘एट सी ऑब्जर्वर मिशन’ को शुरू किया गया है? – क्वाड (QUAD)
13. राजभवन अन्नधन योजना किस राज्य में शुरू की गई है? – गोवा
14. विश्व सुपर कबड्डी लीग के पहले संस्करण का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा? – दुबई
3 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (3 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन विश्व खेल पत्रकार दिवस मनाया जाता है? / World Sports Journalists Day is celebrated on which of the following days?
(a) 1 जुलाई / 1 July
(b) 2 जुलाई / 2 July
(c) 3 जुलाई / 3 July
(d) 4 जुलाई / 4 July
2. निम्न में से किस राज्य में राजभवन अन्नधन योजना को शुरू किया गया है? / In which of the following states Raj Bhavan Annadhan Scheme has been launched?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) उत्तराखंड / Uttrakhand
(c) बिहार / Bihar
(d) गोवा / Goa
3. समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘एट सी ऑब्जर्वर मिशन’ को किसके द्वारा शुरू किया गया है? / Who has launched the ‘At Sea Observer Mission’ to promote maritime cooperation?
(a) यूनिसेफ / UNICEF
(b) यूनेस्को / UNESCO
(c) क्वाड / QUAD
D) ब्रिक्स / BRICS
4. एरी सिल्क को हाल ही में जीआई टैग दिया गया है। यह किस राज्य से संबंधित है? / Eri silk has recently been given the GI tag. It belongs to which state?
(a) तेलंगाना / Telangana
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) मेघालय / Meghalaya
(d) बिहार / Bihar
5. निम्न में से किसने सरकार के ऑफिसियल डेटा की जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘GOIStats’ नामक ऐप को लॉन्च किया है? / Who among the following has launched an app called ‘GOIStats’ to get information about official data of the government?
(a) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय / NSSO
(b) गृह मंत्रालय / Home Ministry
(c) शिक्षा मंत्रालय / Ministry of Education
(d) बिहार / Bihar
6. सूर्यमुखी देवी किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित थीं जिनका 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Suryamukhi Devi, who died at the age of 85, was related to which classical dance?
(a) भरतनाट्यम / Bharatanatyam
(b) कत्थक / Kathak
(c) मणिपुरी / Manipuri
(d) कथकली / Kathakali
7. निम्न में से किसने ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of Austrian Grand Prix 2025?
(a) सर्जियो पेरेज / Sergio Perez
(b) लैंडो नोरिस / Lando Norris
(c) चार्ल्स लेक्लर्क / Charles Leclerc
(d) ऑस्कर पियास्त्री / Oscar Piastri
8. रेलवे यात्रियों को वन स्टॉप सेवाएं देने के लिए किसने ‘रेलवन’ ऐप को लॉन्च किया गया? / Who launched the ‘RailOne’ app to provide one stop services to railway passengers?
(a) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(b) द्रौपदी मुर्मु / Draupadi Murmu
(c) अमित शाह / Amit Shah
(d) अश्विनी वैष्णव / Ashwini Vaishnav
9. निम्न में से कौन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मलेरिया मुक्त प्रमाणित होने वाला अमेज़न क्षेत्र का पहला देश बन गया है? / Which of the following has become the first country in the Amazon region to be certified malaria-free by the World Health Organisation (WHO)?
(a) सूरीनाम / Suriname
(b) कोलंबिया / Columbia
(c) इक्वाडोर / Ecuador
(d) गुयाना / Guyana
10. निम्न में से किसके द्वारा भारत का पहला स्वदेशी फोटोनिक रडार विकसित किया गया है? / India’s first indigenous photonic radar has been developed by which of the following?
(a) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन / DRDO
(b) ब्रह्मोस एयरोस्पेस / BrahMos Aerospace
(c) भारत डायनेमिक्स / Bharat Dynamics
(d) लार्सन एंड टुब्रो / Larsen & Toubro
11. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लॉन्च की गयी ‘स्वास्थ्य के प्रहरी’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? / Who has written the book titled ‘Swasthya Ke Prahari’, launched by Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami?
(a) सुमित देसाई / Sumit Desai
(b) अनुराधा सिंह / Anuradha Singh
(c) दीपक रावत / Deepak Rawat
(d) ललित शौर्य / Lalit Shaurya
12. निम्न में से कौन हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये गए हैं? / Who among the following has recently been appointed as the new Executive Director of the Reserve Bank of India?
(a) केशवन रामचंद्रन / Keshavan Ramchandran
(b) राधिका सिंह / Radhika Singh
(c) तरुण सक्सेना / Tarun Saxena
(d) ज्योति मिश्रा / Jyoti Mishra
13. निम्न में से किस देश को जुलाई 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Which of the following countries has been appointed as the President of the United Nations Security Council for July 2025?
(a) भारत / India
(b) रूस / Russia
(c) इटली / Italy
(d) पाकिस्तान / Pakistan
14. निम्न में से किस स्थान पर विश्व सुपर कबड्डी लीग के पहले संस्करण का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा?
(a) दुबई / Dubai
(b) नई दिल्ली / New Delhi
(c) पेरिस / Paris
(d) टोक्यो / Tokyo
3 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (3 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 2 जुलाई / 2 July
2. (d) गोवा / Goa
3. (c) क्वाड / QUAD
4. (c) मेघालय / Meghalaya
5. (a) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय / NSSO
6. (c) मणिपुरी / Manipuri
7. (b) लैंडो नोरिस / Lando Norris
8. (d) अश्विनी वैष्णव / Ashwini Vaishnav
9. (a) सूरीनाम / Suriname
10. (a) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन / DRDO
11. (d) ललित शौर्य / Lalit Shaurya
12. (a) केशवन रामचंद्रन / Keshavan Ramchandran
13. (d) पाकिस्तान / Pakistan
14. (a) दुबई / Dubai
3 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Telegram Click Here WhatsApp Click Here Official Website Click Here
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Official Website | Click Here |
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
3 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 3 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 3 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
