Top-50 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न | Gk Questions in Hindi
1. मिस्र की राजधानी है ?
(A) बाल्टेरो
(B) सेनटियागो
(C) कायरो
(D) सोफिया
2. वाशिंगटन डीसी किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) पोटोमैक
(B) सीन
(C) टेम्स
(D) बोल्टा
3. दक्षिण अमेरिका के अर्जेण्टीना में विस्तृत घास के मैदान को क्या कहा जाता है ?
(A) सवाना
(B) पम्पास
(C) वेल्ड
(D) डाउन्स
4. स्त्री नदी कहाँ स्थित है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) जापान
(D) जर्मनी
5. विश्व में सबसे अधिक गंधक का उत्पादन किस देश में होता है ?
(A) अमेरिका
(B) ब्राजील
(C) मैक्सिको
(D) बहरीन
6. कनाडा के वनों में लकड़ी काटने वाले लोगों को क्या कहा जाता है ?
(A) लम्बरजैक
(B) रिकवर जैक
(C) अदली
(D) बुडरेकर
7. एशिया महादेश का सबसे बड़ा देश कौन-सा है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) म्यांमार
8. न्यूजीलैंड की सर्वोच्च चोटी कौन-सी है?
(A) माउंट कुक
(B) माउंट मैकाल
(C) माउंट एवरेस्ट
(D) मांउट डियोगो
9. एलीफेंटा पास कहाँ है ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) अफगानिस्तान
10. बारसोआ घाटी कहाँ अवस्थित है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) अमेरिका
(C) न्यूजीलैंड
(D) ब्राजील
11. ‘Sun Belt’ अमेरिका में किस लिए प्रसिद्ध है ?
(A) चाय
(B) कॉफी
(C) कपास
(D) नारियल
12. ऑरेंज नदी किस देश में बहती है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) जर्मनी
13. ‘मसूद’ जनजाति कहाँ पायी जाती है?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) पाकिस्तान
(D) भार
14. ‘मॉगला पतन’ किस देश में स्थित है?
(A) अफगानिस्तान
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश
15. इंटरनल सिटी (शाश्वत नगर) के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) वाशिंगटन डीसी
(B) सेंट पीटसबर्ग
(C) रोम
(D) न्यूयार्क
16. स्वात घाटी कहाँ स्थित है ?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) मालदीव
17. ‘काला महादेश’ कहा जाता है ?
(A) अफ्रीका को
(B) आस्ट्रेलिया को
(C) दक्षिणी अमेरिका को
(D) यूरोप को
18. ‘मसाई’ कहाँ की आदिम जनजाति है?
(A) ब्रुसेल्स
(B) तंजानिया
(C) ब्यूनस आयर्स
(D) केनबरा
19. यूरोप की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?
(A) टेम्स
(B) सीन
(C) मांडोवी
(D) बोल्गा
20. दक्षिणी अमेरिका में वर्षा वन का स्थानीय नाम क्या है ?
(A) पम्पास
(B) डाउन्स
(C) सवाना
(D) सेल्वास
21. कौन केला उत्पादन के लिए विश्व प्रसिद्ध है ?
(A) जमैका
(B) नाइजिरिया
(C) कुस्तुनतुनिया
(D) सेंटियागो
22. मिस्र के किसान को क्या कहा जाता है ?
(A) फज्जल
(B) मसूद
(C) फैल्लाह
(D) फरवीश
23. ‘एमू’ नामक पक्षी कहाँ पायी जाती है?
(A) अमेरिका
(B) न्यूजीलैंड
(C) आस्ट्रेलिया
(D) अर्जेंटीना
24. अर्जेंटीना के विशाल पशु फर्मों के पशुपालकों को क्या कहा जाता है ?
(A) एक्टाशिया
(B) ग्वांको
(C) लम्बरजैक
(D) फरदीन
25. ब्लैक हील, ब्लू होल तथा ग्रीन हील पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) बुल्गेरिया
(D) बेलारूस
26. विश्व का प्रसिद्ध ‘सेरेंगती वन्य प्राणी अभयारण्य’ कहाँ स्थित है ?
(A) बांग्लादेश
(B) इजरायल
(C) तंजानिया
(D) जॉर्डन
27. यूरोप का सर्वोच्च शिखर ‘एलबुर्ज’ कहाँ स्थित है?
(A) बुल्गारिया
(B) यूगोस्लाविया
(C) रूस
(D) फ्रांस
28. विश्व का सबसे लम्बा प्लेटफार्म किस महाद्वीप में स्थित है ?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) आस्ट्रेलिया
29. शैम्पेन शराब विश्व में सबसे अधिक कहाँ बनती है ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) डेनमार्क
30. उत्तरी अमेरिका का उच्चतम पर्वत शिखर ‘माउंट मैकिन्ले’ कहाँ स्थित है ?
(A) अलास्का
(B) डेट्रायट
(C) कनाडा
(D) क्यूबा
31. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) आस्ट्रेलिया
32. एंडीज पर्वतों के पूर्वी ढलानों के वनों को क्या कहा जाता है ?
(A) मकराना
(B) मोंटाना
(C) मिराज
(D) मिसौरी
33. दक्षिण अफ्रीका की न्यायिक राजधानी है ?
(A) कोलंबिया
(B) बेनेजुएला
(C) ब्लौम्फॉन्टेन
(D) पेंटागोनिया
34. नकल करने में कुशल पक्षी ‘लायर बर्ड’ कहाँ पाया जाता है ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अर्जेंटीना
(D) ब्राजील
35. पूराने पर्वतों के झुण्ड को क्या कहा जाता है ?
(A) ब्लैक माउंटेन
(B) मोंट ब्लैंक
(C) ग्रीन हील
(D) ब्लैक कॉटन
36. बहरीन और कतर के बीच कौन-सी जलसंधि है ?
(A) होर्मूज
(B) फ्लोरिडा
(C) बेरिंग
(D) मैगलन
37. राष्ट्रीय अंटार्कटिका केन्द्र भारत में कहाँ स्थित है ?
(A) गोवा
(B) बंगलुरू
(C) मुम्बई
(D) अहमदाबाद
38. संसार की सबसे हल्की लकड़ी कौन-सी है। जिसका उपयोग नाव बनाने में होता है?
(A) बोल्गा
(B) नासा
(C) चिराव
(D) वाल्सा
39. आस्ट्रेलिया में शीतोष्ण घास का मैदान क्या कहलाता है?
(A) पम्पास
(B) सेल्वास
(C) डाउन्स
(D) बेल्ड
40. दक्षिणी अमेरिका महादेश का सबसे बड़ा नगर कौन-सा है ?
(A) रियो-डी-जेनेरिया
(B) सेनटियागो
(C) पोर्ट लुई
(D) ना पी ताव
41. ‘सेवन हिल्स’ नाम किस शहर को दिया गया है ?
(A) रोम
(B) वेटिकन सीटी
(C) टोकियो
(D) कनाडा
42. ‘रेड स्क्वायर’ कहाँ स्थित है ?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) मास्को
(D) साइबेरिया
43. ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है?
(A) कुत्ता
(B) कंगारू रेट
(C) बिल्ली
(D) हाथी