Oxford-Translation-Solution Exercise 1, 2, 3 & 4 ke full solution

Welcome to Gurukul with Arya Gautam


Oxford-Translation-Solution



Welcome To All Of You!


Aap sabhi ka gurukuragr.blogspot.com me swagat hai, is Blog me hm " Oxford Current English Translation By R.K Sinha " Ke Exercise " Use of Is / Are / Am " ke bare me study karenge, Exercise 1, 2, 3 & 4 ke full solution ke sath.


Use of Is, Are & Am Simple Sentence Rule, Solved Example & Exercise 1, 2, 3 & 4 ka solution Oxford Current English Translation. 

  Note : जब वाक्य के अंत मे हूं, है, हो, या हैं, मुख्य क्रिया के रूप मे रहता है तब वाक्य के कर्ता के अनुसार Is / Are / Am का प्रयोग होता है ।



संक्षिप्त तालिका

PersonSingularPlural
First PersonI am happy.
मै खुश हूंI
We are happy.
हमलोग खुश हैI
Second PersonYou are happy.
तुम खुश होI
आप खुश हैI
You are happy.
तुमलोग खुश होI
आपलोग खुश हैI
Third PersonHe is Happy.
वह खुश हैI
She is happy.
वह खुश हैI
Ram is happy.
राम खुश हैI
They are happy.
वे लोग खुश हैI
The boys are happy.
लड़के खुश हैI

Simple Sentence Use of Am, Is & Are Rule

Use of Am, Is & Are का प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के गुण धर्म, अवस्था, विशेषता इत्यादि व्यक्त करने मे किया जाता है । जैसे :-

बच्चे नटखट होते हैं ।
राम अच्छा लड़का है ।
पटना बिहार की राजधानी है ।
गाय का दूध उपयोगी होता है ।
भारतीय किसान मेहनती होते हैं ।

Book Solved Example of Exercise - 1
मै गरीब हूं ।I am poor.
मै चालाक हूं ।I am clever.
हमलोग धनी हैं ।We are rich.
आप बुद्धिमान हैं ।You are wise.
आपलोग स्वस्थ हैंYou are healthy.
तुम/तुमलोग वीर हो ।You are brave.
वह ईमानदार है ।He is honest.
वह लंबी है ।She is tall.
वह मजबूत है ।He is strong.
वह सुन्दर है ।She is beautiful.
राम दुबला है ।Ram is thin.
वे लोग मेहनती है ।They are laborious.
लड़के नटखट है ।The boys are naughty.
मेरा दोस्त उदास है ।My friend is sad.
तुम और मै प्रसन्न हूं ।You and i are happy.
राम और श्याम अच्छे हैं ।Ram and Shyam are good.
सीता कमजोर है ।Sita is weak.
भारतीय बहादुर हैं ।Indians are brave.
आप सही हैं ।You are right.
तुम गलत हो ।You are wrong.
मै सही हूं ।I am right.

उपर दिये गये वाक्यो मे अगर भूतकालिक समयसूचक शब्द रहे, तो वाक्य का अनुवाद " have been/has been " के प्रयोग से होगा । जैसे - मै दो दिनो से बीमार हूं । का अनुवाद " i have been ill for two days." होगा । परंतु मै बीमार हूं । का अनुवाद " i am ill " होगा इस अंतर को ध्यान मे रखें, have been/has been का प्रयोग Present Perfect Tense और Present Perfect Continuous Tense मे विस्तारपूर्वक किया गया है ।

Solution Of Exercise 1 , Use of Adjective with Is, Are & Am

Solution Of Exercise - 1
मै स्वस्थ हूं ।I am healthy.
मै चालाक हूं ।I am clever.
तुम बुद्धिमान हो ।you are wise.
आप लोग मेहनती है ।you are laborious.
तुमलोग ईमानदार हो ।you are honest.
आप बहादुर हैं ।you are brave.
आपलोग अमीर हैं ।you are rich.
हमलोग अमीर हैं ।we are rich.
हमलोग दयालु हैं ।we are kind.
राम तेज है ।Ram is intelligent.
श्याम उदास है ।Shyam is sad.
वह मोटा है ।He is fat.
वह दुबला है ।He is thin.
वह मोटी है ।She is fat.
वह दुबली है ।She is thin.
ललन मजबूत है ।Lalan is strong.
वह ( निर्जीव ) कड़ा है ।it is hard.
राम और श्याम अमीर है ।Ram and Shyam are rich.
बच्चे उदास हैं ।The children are sad.
वे लोग स्वस्थ हैं ।They are healthy.
वे लोग भूखें हैं ।They are hungry.
तुम पागल हो ।you are mad.
वह पागल है ।He is mad.
सीता सुंदर है ।Sita is beautiful.
राम दयालु है ।Ram is kind.
लड़के अच्छे हैं ।the boys are good.
मोहन डरपोक है ।Mohan is timid.
मेरा भाई चालाक है ।My brother is clever.
सीता कमजोर है ।Sita is weak.
वह दुष्ट है ।He is wicked.
वे क्रूर है ।they are cruel.
तुम और मै भूखा हू ।you and I are hungry.
राम और मै प्रसन्न हू ।Ram and I are happy.
तुम और सीता अमीर हो ।you and sita are rich.
राम और श्याम तेज है ।Ram and Shyam are intelligent.
वे लोग मजबूत और मेहनती है ।they are strong and laborious.
राम और मदन बहादुर और तेज है ।Ram and Madan are brave and intelligent.

Vocabulary of Exercise - 1
खुश—happy, स्वस्थ—healthy, चालाक clever, बुद्धिमान् — wise, मेहनती—laborious, ईमानदार—honest, बहादुर–brave, अमीर-rich, दयालु—kind, तेज-intelligent, उदास-sad, मोटा-fat, मजबूत-strong, कड़ा-hard, भूखा—hungry, पागल-mad, सुंदर—beautiful, दुबला-thin, अच्छा-good, डरपोक-timid, कमजोर-weak, दुष्ट-wicked, क्रूर-cruel

Solution Of Exercise 2, Use of Noun with Is, Are  And Am

Oxford Current English Translation.

उपर आपने Am/Is/Are के बाद Adjective का प्रयोग किया है । अब am/is/are के बाद Noun के प्रयोग को देखें


Solved Example of Exercise - 2
तुम एक गायक हो ।you are a singer.
आप एक डॉक्टर हैं ।you are a doctor.
वह एक अभियंता है ।He is an engineer.
वह एक गायिका है ।She is a Singer.
सीता एक नर्स है ।Sita is a nurse.
हमलोग विधार्थी हैं ।We are students.
आपलोग किसान हैं ।you are  farmers.
राम और श्याम डाक्टर है ।Ram and Shyam are doctors.
वे लोग शिक्षक है ।They are teachers.
तुमलोग लड़के हो ।you are boys.
सीता और गीता गायिका है ।Sita and gita are singer.

Solution / Answer Of Exercise 2, Use of Is, Are & Am , Oxford Current English Translation.

Solution of Exercise - 2
मै एक विद्यार्थी हूं ।I am a student.
आप एक कवि हैं ।you are a poet.
आप एक शिक्षक हैं ।you are a teacher.
तुम एक नौकर हो ।you are a servant.
तुम एक छात्र हो ।you are a student.
वह एक नर्स है ।she is a nurse.
वह एक कलाकार है ।He is an artist.
वह एक गायिका है ।She is a Singer.
वह एक अभियंता है ।He is an engineer.
राम एक नेता है ।Ram is a leader.
श्यामा एक डाकिया है ।Shyam is a postman.
सीता एक डॉक्टर है ।Sita is a doctor.
हमलोग शिक्षक है ।we are teachers.
तुमलोग छात्र हो ।you are students.
आपलोग डॉक्टर हैं ।you are doctors.
वे लोग किसान है ।they are farmers.
राम और गोपी नौकर है ।Ram and gopi are servants.
तुम एक किसान हो ।you are a farmer.
तुमलोग किसान हो ।you are farmers.
आप एक अफसर हैं ।you are an officer.
आपलोग अफसर हैं ।you are officers.
राम एक लेखक है ।Ram is a writer.
राम और श्याम लेखक है ।Ram and Shyam are writers.
मै कवि हू ।I am a poet.
हमलोग कवि है ।we are poets.
वह नर्तकी है ।She is a dancer.
वे नर्तकियाॅ हैं ।they are dancers.
मेरे पिता नेता है ।my father is a leader.
मेरे दोस्त लोग नेता है ।my friends are leaders.

Vocabulary of Exercise - 2
किसान-farmer, कवि-poet,नौकर-servant , नर्स-nurse, कलाकार-artist, गायिका-singer अभियंता-engineer, शिक्षक-teacher , नेता-leader , डाकिया-postman , डॉक्टर-doctor, अफसर-officer लेखक-writer , नर्तकी–dancer , विद्यार्थी/छात्र-student

Solution Of  Exercise 3, Use of Is, Are, And  Am Negative Sentence, Oxford Current English Translation.

Negative Sentence ( नकारात्मक वाक्य )

मै खुश नही हूं ।
राम धनी नहीं है ।
तुम चालाक नहीं हो ।
वे लोग किसान नहीं हैं ।
वे लोग ईमानदार नहीं हैं ।

Solved Example of Exercise - 3
तुम चालक नही हो ।you are not clever.
हमलोग क्रूर नही हैं ।We are not cruel.
राम धनी नही है ।Ram is not rich.
वे लोग ईमानदार नही है ।They are not honest.
राम और रवि तैयार नही है ।Ram and Ravi are not ready.
लड़के कमजोर नही है ।They boys are not week.
वह चोर नही है ।He is not a thief.
तुम छात्र नही हो ।you are not a student.
हमलोग नेता नही हैं ।We are not leaders.
आपलोग मंत्री नही हैं ।You are not ministers.
वे लोग शिक्षक नही हैं ।They are not teachers.

Negative Sentence Exercise 3 ka Full solution/Answer  Use of Am, Is & Are Oxford English Translation by r.k Sinha.

Solution of Exercise - 3
मै डरपोक नही हू ।I am not timid.
हमलोग भूखे नही हैं ।we are not hungry.
हमलोग तैयार नही हैं ।we are not ready.
आप मोटे नही हैं ।you are not fat.
आपलोग मेहनती नही हैं ।you are not laborious.
वह पागल नही है ।He is not mad.
वह मोटी नही है ।She is not fat.
राम आलसी नही है ।Ram is not lazy.
गीता कुरूप नही है ।Gita is not ugly.
वे लोग अशिक्षित नही हैं ।They are not uneducated
बच्चे भूखे नही है ।the children are not hungry.
मेरा भाई बहरा नही है ।my brother is not deaf.
भारतीय किसान धनी नही है ।indian farmers are not rich.
मदन और गणेश फुर्तीले नही है ।Madan and ganesh are not active.
वह ( स्त्री ) प्रसन्न नही है ।She is not happy.
मै नौकर नही हूं ।I am not a servant
हमलोग नेता नही हैं ।we are not leaders.
तुम किसान नही हो ।you are not a farmer.
आप चोर नही हैं ।you are not a thief.
आपलोग शिक्षक नही हैं ।you are not teachers.
वह नर्स नही है ।She is not a nurse.
वह छात्र नही है ।He is not a student.
लता डॉक्टर नही है ।Lata is not a doctor.
वे लोग अभियंता नही है ।they are not engineers.
विजय और मोहन गायक नही है ।Vijay and mohan are not singers.
मेरे पिताजी डॉक्टर नही हैं ।my father is not a doctor.
मेरे शिक्षकगण नेता नही है ।my teachers are not leaders.

Vocabulary of Exercise - 3
दुःखी— sad, डरपोक_timid, भूखा—hungry, तैयार-ready, अस्वस्थ—unhealthy, unwell, मोटा—fat, मेहनती—laborious, पागल—mad, आलसी-idle, lazy, कुरूप—ugly, अशिक्षित—uneducated, बच्चे-children, बहरा–deaf, भारतीय—Indian, धनी-rich, फुरतीला-active, प्रसन्न—happy, नेता—leader, चोर-thief, अभियंता—engineer, गायक-singer

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.