Board Exam Class 10 Maths Solutions Chapter 8 त्रिकोणमिति का परिचय Ex 8.2
Board Exam Class 10 Maths Solutions Chapter 8 त्रिकोणमिति का परिचय Ex 8.2
Board Exam Class 10 Maths त्रिकोणमिति का परिचय Ex 8.2




प्रश्न 4. बताइए कि निम्नलिखित में कौन-कौन सत्य हैं या असत्य हैं। कारण सहित अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए।
(i) sin(A + B) = sin A + sin B
(ii) θ में वृद्धि होने के साथ sin θ के मान में भी वृद्धि होती है।
(iii) θ में वृद्धि होने के साथ cos θ के मान में भी वृद्धि होती है।
(iv) θ के सभी मानों पर sin θ = cos θ
(v) A = 0° पर cot A परिभाषित नहीं है।