MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter-8 एक कुत्ता और एक मैना with Answer
1. 'एक कुत्ता और एक मैना' पाठ के रचयिता हैं-
2. लेखक ने 'गुरुदेव' शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया है?
3. तीसरी मंजिल तक पहुँचने के लिए सीढ़ियाँ किसकी बनी हुई थीं?
4. 'दर्शनार्थी लेकर आए हो क्या?' - यह वाक्य किसने कहा था?
5. गुरुदेव की कुत्ते को लक्ष्य कर लिखी गई कविता कहाँ छपी थी?
6. गुरु जी की चिताभस्म आश्रम में कहाँ से लाया गया था?
7. चिताभस्म के साथ अन्य आश्रमवासियों से कौन उत्तरायण तक गया था?
8. लेखक ने मैना को कहा है-
9. श्रीनिकेतन कितनी मंज़िलों का था?
10. लेखक किन के साथ श्रीनिकेतन गया था?
11. कुत्ता कितने मील की यात्रा करके वहाँ आया था?