MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 6 जनसंख्या

Welcome to Gurukul with Arya Gautam 

MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 6 जनसंख्या

कक्षा 9 भूगोल 6. जनसंख्या | Jansankhya class 9th mcq questions

6. जनसंख्या

1. भारत में सर्वाधिक साक्षरता दर किस राज्य की है ?
(A) पश्चिम बंगाल:
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

उत्तर- (D)

2. भारत की औसत आयु संरचना क्या है?
(A) 64.6 वर्ष
(B) 81.6 वर्ष
(C) 64.9 वर्ष
(D) 70.2 वर्ष

उत्तर- (A)

3. सन् 2001 ई० की जनगणना में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं के अनुपात की स्थिति क्या थी?
(A) 927 महिलाएँ
(B) 932 महिलाएँ
(C) 933 महिलाएँ
(D) 1010 महिलाएँ

उत्तर- (C)

4. भारत का औसत जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किमी क्या है?
(A) 318 व्यक्ति
(B) 302 व्यक्ति
(C) 325 व्यक्ति
(D) 288 व्यक्ति

उत्तर- (C)

5. भारत में पहली बार एक सम्पूर्ण जनगणना कब की गई?
(A) 1872
(B) 1862
(C) 1872
(D) 1901

उत्तर- (B)

6. भारत में प्रथम जनगणना कब संपन्न हुई?
(A) 1852
(B) 1862
(C) 1872
(D) 1881

उत्तर- (C)

7. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या किस राज्य में मिलती है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

उत्तर- (B)

8. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाले बड़ा शहर कौन-सा है?
(A) चेन्नई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) बृहत मुम्बई

उत्तर- (D)

9. जनसंख्या में बच्चों का एक बहुत बड़ा अनुपात निम्नलिखित में से किसका परिणाम है?
(A) उच्च जन्म-दर
(B) उच्च मृत्यु-दर
(C) उच्च जीवन-दर
(D) अधिक विवाहित जोड़े

उत्तर- (D)

10. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रवास, आबादी की संख्या, वितरण एवं संरचना में परिवर्तन लाता है?
(A) प्रस्थान करने वाले क्षेत्र से
(B) आगमन वाले क्षेत्र में
(C) प्रस्थान एवं आगमन दोनों क्षेत्रों में
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

11. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या किस राज्य में मिलती है?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) पश्चिम बंगाल में :
(D) बिहार में

उत्तर- (B)

12. केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे कम जनसंख्या किसकी है?
(A) पुदुचेरी की
(B) लक्षद्वीप की
(C) दमन और दीव की
(D) दादरा और नगर हवेली की

उत्तर- (B)

13. किसकी जनसंख्या अत्यंत विरल है?
(A) नागालैंड की
(B) मिजोरम की
(C) अरुणाचल प्रदेश की.
(D) मणिपुर की

उत्तर- (C)

14. 2011 में भारत में जनसंख्या का प्रतिवर्ग किमी० औसत घनत्व क्या था?
(A) 325
(B) 342
(C) 362
(D) 382

उत्तर- (D)

15. मानव की महत्ता किससे है?
(A) संख्या में
(B) बल से
(C) गुण से
(D) किसी से नहीं

उत्तर- (C)

16. 2001 और 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम साक्षर है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्यप्रदेश

उत्तर- (A)

17. 2001 और 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में लिंगानुपात सबसे कम है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

उत्तर- (B)

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जनसंख्या वृद्धि का परिणाम दर्शाता है?
(A) एक क्षेत्र की कुल जनसंख्या
(B) प्रत्येक वर्ष लोगों की संख्या में होने वाली वृद्धि
(C) जनसंख्या वृद्धि की दर
(D) प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या

उत्तर- (B)

19. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या का सबसे अधि क घनत्व किस राज्य में है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

उत्तर- (D)

20. निम्नलिखित में से किसकी जनसंख्या अत्यंत विरल है?
(A) नागालैंड
(B) मिजोरम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मणिपुर

उत्तर- (C)

21. केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे कम जनसंख्या किसकी है?
(A) पुदुचेरी
(B) लक्षद्वीप
(C) दमन और दीव
(D) दादरा और नगर हवेली

उत्तर- (B)

22. भारत में आदिमानव का विकास कब हुआ?
(A) 1 लाख वर्ष पूर्व
(B) 2 लाख वर्ष पूर्व
(C) 4-5 लाख वर्ष पूर्व
(D) 4-5 हजार वर्ष पूर्व

उत्तर- (C)

23. भारत में निरक्षरता का प्रतिशत क्या है?
(A) 65
(B) 35
(C) 44
(D) 52

उत्तर– (B

24. निम्नलिखित में कौन विरल जनसंख्या का क्षेत्र नहीं है?
(A) उत्तराखंड
(B) छोटानागपुर
(C) सिक्किम
(D) बस्तर क्षेत्र

उत्तर– (B)

25. उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) केरल

उत्तर– (B)

26. केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे कम जनघनत्व कहाँ मिलता है?
(A) लक्षद्वीप में
(B) पुदुचेरी में
(C) अंडमान-निकोबार में
(D) दमन और दीव में

उत्तर- (C)

27. भारत की जनसंख्या में किस वर्ष ऋणात्मक वृद्धि दर दर्ज की गई थी ?
(A) 1921 में
(B) 1931 में
(C) 1911 में
(D) 1961 में

उत्तर– (A)

28. भारत में किस वर्ष सर्वाधिक वार्षिक वृद्धि दर जनसंख्या में दर्ज की गई थी ?
(A) 2001 में
(B) 1991 में
(C) 1971 में
(D) 1961 में

उत्तर- (C)

29. भारत में गाँवों की संख्या कितनी हैं ?
(A) 6 लाख
(B) 9 लाख
(C) 3 लाख
(D) 2 लाख

उत्तर– (A)

30. भारत में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?
(A) 15
(B) 17
(C) 35
(D) 27.8

उत्तर– (D)

31. दिल्ली क्षेत्र में ग्रामीणों का अनुपात कितना है?
(A) 15%
(B) 10%
(C) 23%
(D) 47%

उत्तर– (B)

32. भारत में महिला साक्षरता का प्रतिशत क्या है?
(A) 76
(B) 67
(C) 65
(D) 54

उत्तर- (D)

33. 20वीं सदी के आरंभ में देश की जनसंख्या कितनी थी?
(A) 23.8 करोड़
(B) 29 करोड़
(C) 32 करोड़
(D) 23 लाख

उत्तर– (A)

34. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

उत्तर- (B)

35. भारत में अधिक जनसंख्या का क्या कारण है?
(A) मॉनसूनी जलवायुं
(B) शिक्षा में कमी
(C) बालविवाह
(C) बालविवाह
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर– (D)

36. मध्यवर्ती मैदानों में देश की कितनी आबादी मिलती है?
(A) एक-तिहाई
(B) तीन-चौथाई
(C) दो-तिहाई
(D) आधी

उत्तर- (C)

37. भारत में जनगणना 2001 के अनुसार आबादी कितनी है?
(A) 103 लाख
(B) 10 करोड़
(C) 102.8 करोड
(D) 10.2 लाख

उत्तर- (C)

38. भारत में नगरों की संख्या कितनी है?
(A) 3,500
(B) 350
(C) 35
(D) 450

उत्तर– (A)

39. भारत में महानगरों की संख्या कितनी है?
(A) 3,500
(B) 350
(C) 35
(D) 45

उत्तर– (C)

40. भारत में कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?
(A) 13
(B) 58.7
(C) 21
(D) 7

उत्तर- (B)

41. केरल में लिंगानुपात कितना है?
(A) 1,001
(B) 1,058
(C) 1,009
(D) 910

उत्तर- (B)

42. भारत में जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर कितनी है?
(A) 2%
(B) 4%
(C) 1%
(D) 5%

उत्तर- (A)

43. निम्नलिखित में कौन ‘जनसंख्या – विस्फोट का परिणाम है?
(A) खाद्य समस्या
(B) आवास समस्या
(C) पेयजल समस्या
(D) इनमें सभी

उत्तर- (D)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.