Class 9 नागरिक शास्त्र के लिए MCQ Question chapter 01 लोकतंत्र क्या है? लोकतंत्र क्यों?

Welcome to Gurukul with Arya Gautam

Class 9 नागरिक शास्त्र के लिए MCQ Question chapter 01 लोकतंत्र क्या है? लोकतंत्र क्यों?

Chapter 1 लोकतंत्र क्या है? लोकतंत्र

Class:-9th
Subject:- Civics
Chapter:- 01.
लोकतंत्र क्या लोकतंत्र क्यों
Topic:- Mcq question answer

1. विश्व के अधिकतर देशों में कौनसी शासन व्यवस्था कायम है?
(A) राजतंत्र
(B) लोकतंत्र
(C) कबीलाई तंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B) लोकतंत्र

2. डेमोक्रेसी किस भाषा का शब्द है?
(A) अमेरिकी
(B) जापानी
(C) भारतीय
(D) यूनानी

उत्तर:- (D) यूनानी

3. डेमोक्रेसी का क्या अर्थ है? 
(A) लोगों का शासन
(B) राजा का शासन
(C) नेताओं का शासन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A) लोगों का शासन

4. पाकिस्तान में जनरल परवेज मुशर्रफ ने लोकतांत्रिक सरकार का तख्तापलट कब किया? 
(A) 1995
(B) 1997
(C) 1999
(D) 2001

उत्तर:- (C) 1999

5. चीन की संसद का क्या नाम है?
(A) पार्लियामेंट
(B) डयूमा
(C) राष्ट्रीय जन संवाद
(D) कांग्रेस

उत्तर:- (C) राष्ट्रीय जन संवाद (कवांगुओ रेममिन दाइवियाओ दाहुई)

6. चीन की संसद हेतु नियमित रूप से कितने वर्षों में चुनाव होता है? 
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 10 वर्ष

उत्तर:- (B) 5 वर्ष

7. मेक्सिको स्वतंत्र कब हुआ था?
(A) 1901 ई•
(B) 1925 ई•
(C) 1930 ई•
(D) 1941 ई•

उत्तर:- (C) 1930 ई•

8. मेक्सिको में कितने वर्षों के बाद राष्ट्रपति का चुनाव होता है?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 10 वर्ष

उत्तर:- (C) 6 वर्ष

9. भारत में वोटर बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(A) 16 वर्ष
(B) 18वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 25 वर्ष

उत्तर:- (B) 18वर्ष

10. अफ्रीकी देश जिंबाब्वे को अल्पसंख्याक गोरों (अंग्रेज) के शासन से कब आजादी प्राप्त हुई?
(A) 1947 ई•
(B) 1971 ई•
(C) 1980 ई•
(D) 1991 ई•

उत्तर:- (C) 1980 ई•

11. इनमें से कौन सी शासन प्रणाली है ज्यादा जवाबदेही वाला स्वरूप है?
(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A) लोकतंत्र

12. लोकतंत्र की परिभाषा “जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा, शासन ही लोकतंत्र है।” किसके द्वारा दिया गया है?
(A) अब्राहम लिंकन
(B) रुजवेल्ट
(C) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
(D) महात्मा गांधी

उत्तर:- (A) अब्राहम लिंकन

13. इनमें से किस देश में वर्ष 2015 तक महिलाओं को वोट देने का अधिकार प्राप्त नहीं था?
(A) पाकिस्तान
(B) नेपाल
(C) सउदीअरब
(D) अमेरिका

उत्तर:- (C) सउदीअरब

14. भारत में लोकतंत्र के मंदिर का क्या नाम है?
(A) संसद
(B) विधान सभा
(C) इंडिया गेट
(D) लालकिला

उत्तर:- (A) संसद

15. इनमें से कौन सा देश है जहां चुनावों में स्थानीय लोगों की अपेक्षा भारतीय मूल के लोगों का महत्व अधिक है?
(A) भूटान
(B) जिम्बाब्वे
(C) श्रीलंका
(D) फिजी

उत्तर:- (D) फिजी

16. इनमें से किस वर्ष चीन में भयंकर अकाल पड़ा था?
(A) 1941-45
(B) 1949-52
(C) 1958-61
(D) 1971-74

उत्तर:- (C) 1958-61

17. इनमें से कौन सा देश है जिसमें अब तक फौजी शासन या तानाशाही शासन नहीं आई है।
(A) पाकिस्तान
(B) जिम्बाब्वे
(C) मैक्सिको
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C) मैक्सिको

18. भारत में चुनाव का संचालन इनमें से कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) चुनाव आयोग
(D) विधि मंत्री

उत्तर:- (C) चुनाव आयोग

19. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों के बाद होता है?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष

उत्तर:- (C) 5 वर्ष

20. EVM का फूल फार्म है? 
(A) इलेक्ट्रिक वैक्स मशीन
(B) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
(C) इमेजिंग वोटिंग मशीन
(D) इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल मशीन

उत्तर:- (B) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.