3. फसल : उत्पादन एवं प्रबंधन
प्रश्न 1. सभी जीवों की आधारभूत आवश्यकता क्या है।
(a) तेल
(b) रूपया
(c) मकान
(d) भोजन
Ans – (d) भोजन
प्रश्न 2. शारीरिक और मानसिक विकास को ऊर्जा कौन प्रदान करता है।
(a) तेल
(b) भोजन
(c) मकान
(d) रूपया
Ans – (b) भोजन
प्रश्न 3. मनुष्य को हरेक काम करने के लिए ऊर्जा किससे मिलते हैं।
(a) तेल से
(b) मकान से
(c) भोजन से
(d) रूपया से
Ans – (c) भोजन से
प्रश्न 4. कृषि प्रधान देश किसे कहा जाता है।
(a) केरल को
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) भारत को
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c) भारत को
प्रश्न 5. खेतों में उगाये जाने वाले पौधे को क्या कहा जाता है।
(a) भोजन
(b) खर्ची
(c) उपयोगी
(d) फसल
Ans – (d) फसल
प्रश्न 6. वर्षा ऋतु में उपजायी जानेवाली फसलें कौन है।
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) दाल
(d) तेल
Ans – (b) खरीफ
प्रश्न 7. शीत ऋतु में उपजायी जानेवाली फसलें को क्या कहा जाता है।
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) दाल
(d) तेल
Ans – (a) रबी
प्रश्न 8. अपशिष्ट पदार्थों को सूक्ष्मजीवों द्वारा कार्बनिक पदार्थों में अपघटित करने से तैयार की गयी खाद को क्या कहा जाता है।
(a) उर्वरक
(b) अमोनिया
(c) कम्पोस्ट
(d) कार्बन
Ans – (c) कम्पोस्ट
प्रश्न 9. किसानों का मित्र किया कहा जाता है।
(a) कुत्ता को
(b) बिल्ली को
(c) कार्बन को
(d) केंचुए को
Ans – (d) केंचुए को
प्रश्न 10. फसलदार पौधों को पानी देने को सबसे अच्छा तरिका क्या है।
(a) सिंचाई
(b) जोताई
(c) ड्रिप
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c) ड्रिप
प्रश्न 11. मटर कौन-सा फसल है।
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) जायद
(d) इनमें से सभी
Ans – (a) रबी
प्रश्न 12. खरपतवार हाटने को क्या कहा जाता है।
(a) जुताई
(b) सिंचाई
(c) कटाई
(d) निराई
Ans – (d) निराई
प्रश्न 13. उर्वरक का उत्पादन कहाँ होता है।
(a) घरों में
(b) खेतों में
(c) पानी में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14. कटाई के यंत्र को क्या कहा जाता है।
(a) कार्बनिक यंत्र
(b) हार्वेस्टर
(c) रासायनिक यंत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b) हार्वेस्टर
प्रश्न 15. पौधे, पत्तियाँ तथा अन्य जैव-अवशेष से प्राप्त पदार्थो को क्या कहा जाता है।
(a) उर्वरक खाद
(b) उपज खाद
(c) लवनी खाद
(d) कार्बनिक खाद
Ans – (d) कार्बनिक खाद
Fasal Utpadan Evam prabandhan Objective