MS Excel में घटाव कैसे करते हैं?
दोस्तों MS Excel के अंदर किसी एक नंबर से दूसरे नंबर को घटाना यानि Minus कैसे करते है। 
तो चलिए दोस्तों MS Excel में घटाव यानि Minus करना सीखते हैं। 

MS Excel में घटाव करने के लिए आपको कोई भी दो नंबर टाइप करना है। 
आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं कि यहाँ पर MS Excel के शीट में 2 नंबर टाइप किया है। 


अब इस नंबर को घटाने के लिए सबसे पहले = टाइप करना है 
इसके बाद 6 को सेलेक्ट करना है। 
इसके बाद Minus का symbol (-) देना है। 
इसके बाद 2 को सेलेक्ट करना है। 
इसके बाद Enter Button दबाना है। 

आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं। 


 यहाँ पर B2 का मतलब 6 है और B3 का मतलब 2 है। 
= टाइप करने के 6 को सेलेक्ट करेंगे तो B2 लिखा हुआ आ जायेगा और 2 को सेलेक्ट करेंगे तो B3 लिखा हुआ आ जायेगा। 

अब आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है कि घटाव यानि Minus हो चूका है। 

 

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ALL COMPUTER PDF NOTES AVAILABLE IN HINDI & ENGLISH MEDIUM