NCERT Class 9 History MCQs Chapter – 5. आधुनिक विश्व में चरवाहे (Adhunik Vishwa Mein Charwahe Class 9th Objective Questions)
5. आधुनिक विश्व में चरवाहे
1. चरवाहों के मवेशियों के झुण्ड को कहा जाता था ?
(a) रेहड़
(b) रेवड़
(c) मेवेशी
(d) कोल्हाड़
Ans :- (b) रेवड़
2. घुमन्तू चरवाहे सर्वाधिक किस देश के निवासी हैं?
(a) अफ्रीका
(b) इंग्लैण्ड
(c) न्युजीलैण्ड
(d) यूरेशिया
Ans :- (a) अफ्रीका
3. जम्मू-कश्मीर के गड़रियों को क्या कहा जात था ?
(a) बुग्ती
(b) गुज्जर बकरवाल
(c) भोटिया चरवाहे
(d) बंजारा चरवाह
Ans :- (b) गुज्जर बकरवाल
4. हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों के प्रमुख चरवाहे थे
(a) गद्दी चरवाहे
(b) कुरमा चरवाहे
(c) भोटिया चरवाहे
(d) बंजारा चरवाह
Ans :- (c) भोटिया चरवाहे
5. निम्नलिखित में से कौन से चरवाहे फसलो की कटाई के पश्चात् कोंकण क्षेत्र की ओर जाते थे ?
(a) राइका समुदाय
(b) धंगर चरवाहे
(c) गद्दी चरवाह
(d) कुरूबा समुदाय
Ans :- (b) धंगर चरवाहे
6. रेगिस्तानी इलाकों के ऊँट पालकों को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) थरू
(b) मारू राइका
(c) शेरपा
(d) बंजारा
Ans :- (b) मारू राइका
7. महाराष्ट्र का एक प्रमुख चरवाहा समुदाय था ?
(a) भांबर
(b) गुज्जर बकरवाल
(c) धंगर
(d) गद्दी
Ans :- (c) धंगर
8. 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश सरकार द्वारा कौन सा कर लगाया ?
(a) घरी कर
(b) चराई कर
(c) बेकार भुमि कर
(d) उपज कर
Ans :- (b) चराई कर
9. अफ्रीका का प्रमुख चरवाहा समुदाय था
(a) मसाई
(b) रोजर
(c) ग्रील्ज
(d) ये सभी
Ans :- (a) मसाई
10. फसलों की कटाई के बाद खेत में रह जाने वाली जड़ें क्या कहलाती है ?
(a) रेवड़
(b) भावर
(c) ठुँठ
(d) खड्ड
Ans :- (c) ठुँठ
11. राइका समुदाय किस राज्य में पाए जाते हैं ?
(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (a) राजस्थान
12. किस महाद्वीप में चरवाहों की सर्वाधिक संख्या है ?
(a) एशिया महाद्वीप
(b) यूरोप महाद्वीप
(c) अंटार्कटिका महाद्वीप
(d) अफ्रीका महाद्वीप
Ans :- (d) अफ्रीका महाद्वीप
13. जम्मू कश्मीर के चरवाहों को क्या कहा जाता है ?
(a) गद्दी
(b) मजदूर
(c) गूर्जर बकरवाल
(d) मोटिया
Ans :- (c) गूर्जर बकरवाल
14. राज्स्थान का एक महत्तवपूर्ण चरवाहा समुदाय है
(a) बोरान
(b) धनगर
(c) राइका
(d) इनमें से काई नहीं
Ans :- (c) राइका
15. भारत में चलवासी वरवाहे अपने साथ निम्न जानवर के साथ घुमते हैं
(a) भेड़ तथा बकरियाँ
(b) भेड़ तथा भेड़िया
(c) भेड तथा बाघ
(d) भेड तथा गाय
Ans :- (a) भेड़ तथा बकरियाँ
16. उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के समुदाय को कहते हैं
(a) बुग्याल
(b) राइका
(c) धंगर
(d) बंजारा
Ans :- (d) बंजारा
17. अफ्रीका का सबसे पुराना चरवाहा कबीला कहलाता है ?
(a) मासाई
(b) राइका
(c) बुनि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (b) राइका
18. गुज्जर बकरवाल समुदाय के लोग कहाँ रहते हैं ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) अरूणाचल
(c) हिमाचल
(d) मध्यप्रदेश
Ans :- (a) जम्मू-कश्मीर
19. राइका समुदाय के लोग किस राज्य में रहते थे ?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Ans :- (b) राजस्थान
20. राइका समुदाय के लोग ज्यादातर किस पशु को पालते थे ?
(a) बकरी
(b) भेड़
(c) ऊँट
(d) गाय
Ans :- (c) ऊँट
21. 1947 ई० के बाद चरवाहों ने कौन सी नदी पर रोक लगा दी थी ?
(a) गंगा
(b) कावेरी
(c) सिंधु
(d) यमुना
Ans :- (c) सिंधु
22. औपनिवेशिक सरकार ने अपराधी जनजाति अधिनियम कब परित किया था ?
(a) 1851
(b) 1855
(c) 1871
(d) 1875
Ans :- (c) 1871
23. सेरेन्गेटी नेशनल पार्क किस देश में है ?
(a) अफ्रीका
(b) ईरान
(c) भारत
(d) अमेरिका
Ans :- (a) अफ्रीका
24. अफ्रीका में कौन सा समुदाय है ?
(a) बरबेर्स
(b) मासाई
(c) बेदुईन्स
(d) सभी
Ans :- (d) सभी
25. धार क्या होते है ?
(a) ऊँचे पर्वतों में चारागाह
(b) सागरों में फसल
(c) मैदानों में बाग
(d) इनमें से कोई
Ans :- (a) ऊँचे पर्वतों में चारागाह