MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 4 वन्य-समाज और उपनिवेशवाद

Welcome to Gurukul with Arya Gautam




MCQ Questions for Class 9 History: 

Chapter 4 वन्य-समाज और उपनिवेशवाद

1. भारतीय वन अधिनियम कब पारित हुआ
(A) 1864
(B) 1865
(C) 1885
(D) 1874

उत्तर- (B)

2. तिलका मांझी का जन्म किस ई० में हुआ था ?
(A) 1750
(B) 1774
(C) 1785
(D) 1850

उत्तर- (A)

3. कौन – सा नाम आदिवासियों में लिए प्रयुक्त नहीं होता है?
(A) वन्य समुदाय
(B) जनजाति
(C) वन्य जाति
(D) दिकू

उत्तर- (D)

4. 1855 ई० में संथाल विद्रोह का नेता कौन था ?
(A) शिबू सोरेन
(B) सिद्ध
(C) बिरसा मुंडा
(D) मंगल पांडेय

उत्तर- (B)

5. जनजातियों की सर्वाधिक आबादी कहाँ है ?
(A) अफ्रीका में
(B) भारत में
(C) नेपाल में
(D) चीन में

उत्तर- (A)

6. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कब हुआ था ?
(A) 5 नवंबर, 2000 ई०
(B) 1 नवंबर, 2000 ई०
(C) 3 नवंबर, 2000 ई०
(D) 4 नवंबर, 2000 ई०

उत्तर- (B)

7. पहला संथाली जिसने अंग्रेजों पर हथियार उठाया था :
(A) तिलका मांझी ने
(B) सिद्धू ने
(C) कान्हू ने
(D) बिरसा मुंडा ने

उत्तर- (A)

8. ‘धरती आबा’ किसे कहा जाता था ?
(A) मदरा महतो को
(B) बिरसा मुंडा को
(C) तिलका मांझी को
(D) जतरा भगत को

उत्तर- (B)

9. कौन-सा नृत्य आदिवासियों से संबंध नहीं रखता हैं ?
(A) झूमर
(B) डोमकच
(C) कथक
(D) छउ

उत्तर- (C)

10. बिरसा मुंडा का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1871
(B) 1872
(C) 1873
(D) 1874

उत्तर- (D)

11. तमार विद्रोह किस ई० में हुआ था ?
(A) 1784
(B) 1788
(C) 1789
(D) 1799

उत्तर- (C)

12. ‘चेरो’ जनजाति कहाँ की रहनेवाली थी ?
(A) राँची
(B) पटना
(C) भागलपुर
(D) पलामू

उत्तर- (D)

13. किस जनजाति के शोषण विहिन शासन की स्थापना हेतु ‘साउथ वेस्ट फ्रंटियर एजेंसी’ बनाया गया था ?
(A) चेरो
(B) हो
(C) कोल
(D) मुण्डा

उत्तर- (C)

14. भूमिज विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1779
(B) 1832
(C) 1855
(D) 1869

उत्तर- (B)

14. ‘सरहुल’ पर्व कौन मानते हैं ?
(A) ओरांव
(B) कोल
(C) मीणा
(D) मुंडा

उत्तर- (D)

15. दामिन-ई-कोह किस जनजाति का इलाका था ?
(A) कोल
(B) संथाल
(C) भील
(D) मुंडा

उत्तर- (B)

16. ‘कंध विद्रोह’ किस राज्य में हुआ था ?
(A) उड़ीसा में
(B) झारखंड में
(C) बंगाल में
(D) बिहार में

उत्तर- (A)

17. ‘चक्र विसोई’ का किस विद्रोह में योगदान था ?
(A) चुआर विद्रोह
(B) कंध विद्रोह
(C) तमार विद्रोह
(D) चेरो विद्रोह

उत्तर- (B)

18. बिरसा मुंडा की मृत्यु 3 फरवरी, 1900 में कैसे हुई ?
(A) लड़ते हुए
(B) गोली लगने से
(C) सीढ़ी से गिरकर
(D) हैजा से

उत्तर- (D)

19. चुआर विद्रोह कब शुरू हुआ ?
(A) 1771 ई० में
(B) 1772 ई० में
(C) 1871 ई० में
(D) 1872 ई० में

उत्तर- (A)

20. तिलका माँझी को कब फाँसी दी गयी ?
(A) 1785 ई० में
(B) 1784 ई० में
(C) 1750 ई० में
(D) 1857 ई० में

उत्तर- (B)

21. जनजातियाँ ‘दिकु’ किसे कहते कहती थी ?
(A) पुजारियों को
(B) बाहरी लोगों को
(C) कुटुंब को
(D) कबीला के लोगों को

उत्तर- (B)

22. ‘मरियाह प्रथा’ किस जनजाति में प्रचलित थी ?
(A) कंध में
(B) चेरो में
(C) गोंड में
(D) कोल में

उत्तर- (A)

23. भारत में निवास करने वाली सबसे बड़ी जनजाति कौन है?
(A) भील
(B) संथाल
(C) गोंड
(D) मुंडा

उत्तर- (A)

24. सन् 1855 के संथाल विद्रोह का नेता इसमें से कौन था?
(A) शिबू सोरेन
(B) सिद्धू
(C) बिरसा मुंडा
(D) मंगल पांडे

उत्तर- (B)

25. बिरसा मुंडा ने ईसाई मिशनरियों पर कब हमला किया ?
(A) 24 दिसम्बर, 1889
(B) 25 दिसम्बर, 1899
(C) 25 दिसम्बर, 1900
(D) 8 जनवरी, 1900

उत्तर- (B)

26. भारतीय संविधान के किस धारा के अन्तर्गत आदिवासियों को कमजोर वर्ग का दर्जा दिया गया है ? :
(A) धारा 342
(B) धारा 352
(C) धारा 356
(D) धारा 360

उत्तर- (A)

27. झारखंड को राज्य का दर्जा कब मिला ?
(A) नवम्बर, 2000
(B) 15 नवम्बर, 2000
(C) 15 दिसम्बर, 2000
(D) 15 नवम्बर, 2001

उत्तर- (B)

28. ‘डायट्रिच ब्रैंडिस’ कौन था ?
(A) पुलिस कमीश्नर
(B) अंग्रेज पदाधिकारी
(C) इंस्पेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट्स इन इंडिया
(D) अंग्रेज कलक्टर

उत्तर- (C)

29. ‘इंपिरियल फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट’ देहरादून की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1901 ई० में
(B) 1902 ई० में
(C) 1906 ई० में
(D) 1905 ई० में

उत्तर- (C)

30. बस्तर आंदोलन में किसकी भूमिका प्रमुख थी?
(A) मंगल पांडे की
(B) गुंडाधुर की
(C) जंतरा भगत की
(D) शिबू सोरेन की

उत्तर- (B)

31. ‘कलक्टर कलीवलैंड’ की हत्या किसने की थी ?
(A) बिरसा मुंडा ने
(B) चक्र विसोई ने
(C) तिलका मांझी ने
(D) गुंडाधुर ने

उत्तर- (C)

32. बस्तर विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1911 ई० में
(B) 1910 ई० में
(C) 1909 ई. में
(D) 1908 ई० में

उत्तर- (B)

33. सिद्धू और कानू किस विद्रोह के नेता थे?
(A) बस्तर विद्रोह के
(B) संथाल विद्रोह के
(C) भूमिज विद्रोह के
(D) कोल विद्रोह के

उत्तर- (B)
Aadiwasi samaj aur upniveshmcq questions
34. कोल विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1831-32 में
(B) 1832-33 में
(C) 1834-35 में
(D) 1836 में

उत्तर- (A)

Post a Comment

Previous Post Next Post