MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter-2 ल्हासा की ओर with Answer
0GURUKUL with ARYA GAUTAM ,7903268149March 19, 2025
Welcome to Gurukul with Arya Gautam
MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter-2 ल्हासा की ओर with Answer
1. 'थोङ्ला' क्या है?
ANSWER= B. एक स्थान
2. लेखक के साथ दूसरा व्यक्ति कौन था?
ANSWER= C. सुमति
3. तिब्बत में सबसे खतरे की जगहें कौन-सी हैं?
ANSWER= B. डाँडे
4. 'कुची-कुची' का क्या अर्थ है?
ANSWER= D. दया-दया
5. लेखक किस की तरह अपने घोड़े पर झूमता हुआ चला जा रहा था?
ANSWER= A. दोन्क्विक्स्तो
6. लेखक जहाँ से गलत रास्ते पर चला गया, वहाँ कितने रास्ते फूट रहे थे?
ANSWER= D. दो
7. लेखक गलत रास्ते पर कितने मील चला गया?
ANSWER= B. एक-डेढ़
8. मंगोलों का मुँह कैसा होता है?
ANSWER= A. लाल
9. सुमति ने कितनी टोकरी कंडे फूंक डाले थे?
ANSWER= B. दो
10. सुमति ने कितनी बार चाय को गरम किया था?
ANSWER= C. तीन
11. 'थुक्पा' क्या है?
ANSWER= D. एक खाद्य पदार्थ
12. लेखक ने सुमति को आदमी मिलने का बहाना बनाकर किस विहार की ओर चलने के लिए कहा?
ANSWER= A. शेकर
13. शेकर विहार में 'कंजुर' की कितनी हस्तलिखित पोथियाँ थीं?
ANSWER= C. 103
14. शेकर विहार में रखी हुई हस्तलिखित पोथियों में प्रत्येक का वज़न कितने-कितने सेर था?
ANSWER= A. 15-15
15. तिब्बत की महिलाएँ किस बरतन में चाय देती हैं?
ANSWER= B. खोटी
16. सामान ढोने वाले को क्या कहते हैं?
ANSWER= B. भरिया
17. किस भिक्षु से विदाई लेकर लेखक चल पड़ा?
ANSWER= B. नम्से
18. 'लेकिन मेरा कसूर नहीं है मित्र' यह कथन किसका है?
ANSWER= A. लेखक का
Chapter 2 ल्हासा की ओर क्षितिज Class 9 MCQ Questions with answers
1. मंदिर में कितनी पोथियाँ रखी थीं?
(a) 101
(b) 102
(c) 103
(d) 108
► (c) 103
2. नेपाल-तिब्बत मार्ग व्यापारिक होने के साथ-साथ कौन-सा मार्ग था?
(a) पर्यटन मार्ग
(b) आम आवागमन मार्ग
(c) सैनिक मार्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) सैनिक मार्ग
3. ‘भरिया’ किसे कहते हैं?
(a) पानी भरने वाले कहार को
(b) भारवाहक (कुली) को
(c) मजदूरी करने वाले को
(d) पुरोहित को
► (b) भारवाहक (कुली) को
4. तिब्बत की यात्रा के दौरान सुमित का होना लेखक के लिए क्यों महत्वपूर्ण था?
(a) सुमित की अच्छी जान-पहचान के कारण।
(b) सुमित एक भिखारी था।
(c) सुमति की चतुराई और समझदारी के कारण।
(d) सुमति के पुरोहित होने कारण का|
► (a) सुमित की अच्छी जान-पहचान के कारण।
5. लेखक को सुमति ने चोर-डकैतों से बचने का कौन-सा रास्ता सुझाया था?
(a) भीख मांगने का।
(b) भाग जाने का।
(c) हथियार रखने का।
(d) लड़ाई लड़ने का|
► (a) भीख मांगने का।
6. ‘ल्हासा की ओर’ पाठ हिन्दी गद्य की कौन-सी विधा है।
(a) संस्मरण
(b) नाटक
(c) रिपोर्ताज
(d) यात्रा वृत्तांत
► (d) यात्रा वृत्तांत
7. नेपाल के अतिरिक्त किस देश की चीजें नेपाल-तिब्बत मार्ग से जाया करती थीं?
(a) चीन की
(b) हिन्दुस्तान की
(c) जापान की
(d) पाकिस्तान की
► (b) हिन्दुस्तान की
8. छद्म वेश का क्या अभिप्राय है?
(a) लोगों के मनोरंजन के लिए धारण किया हुआ वेश।
(b) जोकर का वेश।
(c) बनावटी वेश।
(d) सुंदर वेश|
► (c) बनावटी वेश।
9. लेखक कहाँ जाते हुए रास्ता भटक गया था।
(a) लडूकोर
(b) तिङ्गी
(c) जापान
(d) भारत
► (a) लडूकोर
10. तिब्बत में बनने वाली चाय की विशेषता बताइए।
(a) वह नमक और दूध से बनाई जाती है।
(b) वह नमक और मक्खन से बनाई जाती है।
(c) वह मक्खन और दूध से बनाई जाती है।
(d) वह नमक और चीनी से बनाई जाती है।
► (c) वह मक्खन और दूध से बनाई जाती है।
11. लेखक समुद्रतल से कितने फीट ऊँचे खड़े थे?
(a) 15-16 हजार फीट
(b) 17-18 हजार फीट
(c) 16-17 हजार फीट
(d) 10-12 हजार फीट
► (c) 16-17 हजार फीट
12. तिब्बत की जमीन किस में बँटी है?
(a) किसानों में
(b) मजदूरों में
(c) जमींदारों में
(d) जागीरदारों में
► (d) जागीरदारों में
13. ‘कुची-कुची’ का क्या अर्थ है?
(a) डाकू-डाकू
(b) भागो-भागो
(c) दया-दया
(च) बचाओ-बचाओ
► (c) दया-दया
14. तिब्बती लोग टोंटीदार बर्तन को क्या कहते हैं।
(a) खोटी
(b) सोटी
(c) केतली
(d) हट्टा
► (a) खोटी
15. तिब्बत का हर जागीरदार किनसे खेती कराता है?
(a) किसानों से
(b) ठेकेदारों से
(c) बेगार मजदूरों से
(d) भिक्षुकों से
► (c) बेगार मजदूरों से
16. दुर्ग के एक भाग में किसने अपना बसेरा बना लिया है?
(a) भिक्षुकों ने
(b) किसानों ने
(c) मजदूरों ने
(d) यात्रियों ने
► (b) किसानों ने
17. लेखक अपनी यात्रा के दौरान कहाँ ठहरे थे?
(a) होटल में
(b) गरीब झोपड़े में
(c) निर्जन इलाके में
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) गरीब झोपड़े में
18. लेखक ने सुमति को किस जाति से संबंधित बताया है? ।
(a) आर्य जाति।
(b) मंगोल जाति।
(c) पुर्तगाली।
(d) बंगाली|
► (b) मंगोल जाति।
19. लेखक ने ल्हासा जाने का निर्णय क्यों लिया था?
(a) अपनी घुमक्कड़ प्रवृत्ति के कारण।
(b) इस क्षेत्र को देखने की उत्सुकता के कारण।
(c) गुप्त मिशन के कारण।
(d) पूजा करने के लिए|
► (a) अपनी घुमक्कड़ प्रवृत्ति के कारण।
20. डाकुओं के लिए तिब्बत में सबसे अच्छी जगह कौन-सी है?
(a) लंकोर
(b) डांड़े
(c) तिंगरी
(d) ल्हासा
► (b) डांड़े
प्रश्न: “ल्हासा की ओर” किस लेखक द्वारा लिखा गया है? अ) मुंशी प्रेमचंद ब) ज्ञानपीठ विजेता मुक्तिबोध श्रेणी स) प्रकाशत भारतीय लेखक अमृतलाल नागर द) सर्वाधिक आलोचित भारतीय लेखक चंद्रकांता
उत्तर: स) प्रकाशत भारतीय लेखक अमृतलाल नागर
प्रश्न: “ल्हासा की ओर” की कहानी किस शहर में है? अ) मुंबई ब) ल्हासा स) दिल्ली द) कोलकाता
उत्तर: स) दिल्ली
प्रश्न: स्वतंत्रता के बाद “ल्हासा की ओर” के पुस्तकों की क्या स्थिति थी? अ) वे पुस्तकें लोकप्रिय नहीं थीं ब) वे पुस्तकें बहुत प्रसिद्ध थीं स) वे पुस्तकें नीचे जाती थीं द) उपर दिए गए सभी
उत्तर: ब) वे पुस्तकें बहुत प्रसिद्ध थीं
प्रश्न: “ल्हासा की ओर” के लेखक का पूरा नाम क्या है? अ) अमृतलाल थकराल ब) अमृतलाल सुरेशचंद्र स) अमृतलाल नागर द) अमृतलाल मुखर्जी
उत्तर: स) अमृतलाल नागर
प्रश्न: “ल्हासा की ओर” किसके बारे में है? अ) चाणक्य ब) महात्मा गांधी स) बुद्ध द) दलाई लामा
उत्तर: द) दलाई लामा
प्रश्न: “ल्हासा की ओर” में कौन-कौन से अद्भुत स्थलों का वर्णन किया गया है? अ) पहाड़ी, झीलें, बाग-बगीचे ब) प्राचीन मंदिर, सड़कें, बाजार स) गाँव, खेत, नदी द) शिवालिक पर्वत, झील, बाग-बगीचे
उत्तर: अ) पहाड़ी, झीलें, बाग-बगीचे
प्रश्न: “ल्हासा की ओर” का उद्देश्य क्या है? अ) धर्म की सही जानकारी ब) यात्रा के लिए सुझाव देना स) बच्चों के लिए मनोरंजन द) विज्ञान के बारे में जानकारी
उत्तर: ब) यात्रा के लिए सुझाव देना
प्रश्न: “ल्हासा की ओर” में किस विशेषता की चर्चा है? अ) भूकंपों की ब) जनसंख्या की स) वायुमंडलीय दाब की द) धरती के उतार-चढ़ाव की
उत्तर: द) धरती के उतार-चढ़ाव की
प्रश्न: “ल्हासा की ओर” के प्रारंभ में यात्री किस किस वाहन का उपयोग करते हैं? अ) रेलगाड़ी ब) बस स) हवाई जहाज़ द) ट्रेन
उत्तर: ब) बस
प्रश्न: यात्री कितने दिनों के लिए ल्हासा जाने का नियोजन करते हैं? अ) 7 दिन ब) 10 दिन स) 15 दिन द) 20 दिन