स्कॉटलैंड
➤ बंगाल का पहला गवर्नर जनरल कौन था ?
वारेन हेस्टिंग
➤भारत का अंतिम वायसराय कौन था ?
लॉर्ड माउंटबेटन
➤ लॉर्ड क्लाइव ने भारत का नक्शा तैयार करने की जिम्मेदारी किसे सौंपी थी ?
जेम्स रेनेल
➤ जेम्स रेनेल द्वारा पहला नक्शा कब बनाया गया ?
1782 में
➤ भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार कब बनाया गया ?
1920 के दशक में
➤ स्वतंत्र भारत में पहली जनगणना कब हुई थी ?
1951
➤भारतीय राष्ट्रीय संग्राहलय कहाँ बनाया गया ?
नयी दिल्ली
➤अभिलेखों को सुंदर ढंग से लिखनेवाले क्या कहलाते है ?
सुलेखनवीस, खुशनवीस
➤जेम्स मिल ने 'ए हिस्ट्री ऑफ़ इण्डिया ' कब लिखी गई ?
1817
➤ जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को कितने भागो में बांटा था ?
3 भागों (हिंदू,मुगल एंव ब्रिटिश)
➤ इतिहासकारों ने भारतीय इतिहास को कितने भागो में बांटा है ?
3 भागो में (प्राचीन,मध्यकालीन एंव आधुनिक)
➤लिप्टन चाय का विज्ञापन कब तैयार किया गया ?
1922 ई० में
1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(क). जेम्स मिल..................का निवासी था ।
(ख). लॉर्ड क्लाइव ने भारत का नक्शा तैयार करने की जिम्मेदारी.............................को सौंपी थी।
(ग). अभिलेखों को सुंदर ढंग से लिखनेवाले...................कहलाते है।
(घ). भारत के अंतिम वायसराय...................थे |
(ड). भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार...................में बनाया गया।
उत्तर : (क) स्कॉटलैंड (ख) जेम्स रेनेल (ग) खुशनवीस (घ) लॉर्ड माउंटबेटन (ड) 1920 के दशक
3. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
4. सर्वेक्षण से हमें क्या जानकारी मिल सकती है?
उत्तर : सर्वेक्षण से हमें अनेको तरह की जानकारिया मिल सकती है सर्वेक्षण के अलग अलग उद्देश होते है जैसे नक्शा तैयार करने के लिए सर्वेक्षण, ग्रामीण स्तर पर राजस्व सर्वेक्षण, जिसके माध्यम से धरती की प्रकृति, मिट्टी की गुणवत्ता, वहाँ मिलनेवाले पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं, फसलों और स्थानीय इतिहास की जानकारी मिलती है| इसके तहत देश के सभी प्रांतों में रहनेवाले लोगों की संख्या, उनकी जाति व्यवसाय आदि के बारे में जानकारी मिलाती है। इसके अतिरिक्त वनस्पतिक सर्वेक्षण, प्राणी-वैज्ञानिक सर्वेक्षण, पुरातात्विक सर्वेक्षण, वन सर्वेक्षण जैसे कई अन्य सर्वेक्षण भी होते है
9. अलग-अलग समय पर होने वाले परिवर्तनों के संबंध में बताता है-
उत्तर : भारत के गवर्नर जनरलों की सूची :-
(क) वारेन हेस्टिंग्स (1772-1785)
(ख) सर जॉन मैकफेर्सन (1785-1786)
(ग) लार्ड कॉर्नवालिस (1786-1793)
(घ) सर जॉन शोर (1793-1798)
(ङ) लार्ड वेल्सले (1798-1805)
(च) सर जार्ज बार्लो (1805-1807)
(छ) लार्ड मिंटो आई (1807-1813)
(ज) लार्ड हेस्टिंग्स (1813-1823)
(झ) लार्ड एमहेर्स्ट (1823-1828)
(ञ) लार्ड विलियम बेंटिक (1828-1835)
(ट) सर चार्ल्स में टकाल्फ (1835-1836)
(ठ) लार्ड ऑकलैंड (1836-1842)
(ड) लार्ड डलहोजी (1848-1856)
(ढ) लॉर्ड कैनिंग (1856-1862)
(ण) लॉर्ड लॉरेंस (1864-1869)
(त) लॉर्ड मायो (1869-1872)
(थ) लॉर्ड लिट्टन (1876-1880)
(द) लॉर्ड रिपॉन (1880-1884)
(ध) लॉर्ड डफरिन (1884-1888)
(न) लॉर्ड लांसडाउन (1888-1894)
(प) लॉर्ड कर्ज़न (1899-1905)
(फ) लॉर्ड मिंटो (1905-1910)
(ब) लॉर्ड हार्डिंग (1910-1916)
(भ) लॉर्ड चेम्सफोर्ड (1916-1921)
(म) लॉर्ड रीडिंग (1921-1926)
(य) लॉर्ड इरविन (1926-1931)
(र) लॉर्ड विलिंगडन (1931-1936)
(ल)लॉर्ड लिनलिथगो (1936-1944)
(व) लॉर्ड वेवेल (1944-1947)
(श) लॉर्ड माउंटबेटन (मार्च 1947–अगस्त 1947)
1. अलग-अलग समय पर होने वाले परिवर्तनों के संबंध में बताता है-
(a) इतिहास,
(b) भूगोल.
(c) समाजशास्त्र,
(d) विज्ञान ।
उत्तर : (a) इतिहास
2. इतिहास में किसका महत्व होता है ?
(a) राजाओं
(b) तिथियों
(c) देशों,
(d) इनमें कोई नहीं।
उत्तर : (b) तिथियों
3. भारत के पहले गवर्नर जेनरल थे-
(a) जेम्स रेनेल,
(b) वॉरेन हेस्टिंग्स.
(c) लार्ड माउंटबेटन
(d) राबर्ट क्लाइव |
उत्तर : (b) वॉरेन हेस्टिंग्स.
4. भारत के अंतिम वायसराय कौन थे ?
(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड माउंटबेटन,
(c) रॉबर्ट क्लाइव.
(d) जेम्स मिल ।
उत्तर : (b) लार्ड माउंटबेटन,
5. कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का विस्तार कितना है ?
(a) 3000 कि०मी०.
(b) 3200 किमी०,
(c) 4260 कि०मी०
(d) 2000 कि०मी०
उत्तर : (b) 3200 किमी०,
6. लोग इतिहास को किससे जोड़कर देखने की कोशिश करते हैं ?
(a) कहानी
(b) तारीखों,
(c) महीनों,
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर : (b) तारीखों,
7. इतिहास को सामान्यतः कितने कालखण्डों में बाँटा गया है ?
(a) एक
(b) दो,
(c) तीन,
(d) चार।
उत्तर : (c) तीन,
8. अंग्रेजों द्वारा स्थापित भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार स्थित है-
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली,
(c) चेन्नई,
(d) मुंबई ।
उत्तर : (b) नई दिल्ली,
9. "ब्रिटिश शासन के माध्यम से ही भारत सभ्यता के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है" यह कथन है-
(a) जेम्स मिल का
(b) लार्ड क्लाव का.
(c) जेम्स रेनेल का
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर : (a) जेम्स मिल का
10. सरकारी दस्तावेज (रिकार्ड्स) कहाँ रखे जाते हैं ?
(a) कार्यालय,
(b) अभिलेखागार,
(c) पुस्तकालय,
(d) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर : (b) अभिलेखागार,
11. भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार कब बनाया गया था ?
(a) 1922
(b) 1817
(c) 1920
(d) 1772
उत्तर : (c) 1920
12. लिप्टन चाय के लिए तैयार किया गया विज्ञापन कब प्रकाशित किया गया था ?
(a) 1922
(b) 1817
(c) 1920
(d) 1772
उत्तर : (a) 1922
13. भारत का प्रथम गर्वनर जनरल कौन था ?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड माउन्टबेटन
(c) लार्ड कर्जन
(d) लार्ड डलहौजी
उत्तर : (b) लार्ड माउन्टबेटन
14. स्वतंत्र भारत में पहली जनगणना कब शुरू हुई थी
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1950
(d) 1951
उत्तर : (d) 1951
15. भारत के अंतिम वायसराय कौन थे ?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड माउंटबेटन
(c) लार्ड वेलेजली
(d) विलियम बेंटिक
उत्तर : (b) लार्ड माउंटबेटन