Important शब्द एवं विलोम शब्दों की List In Hindi

Welcome to Gurukul with Arya Gautam




Important शब्द एवं विलोम शब्दों की List In Hindi

शब्द
विलोम शब्द
शब्द
विलोमशब्द
अक्षत 
विक्षत
अक्षम 
सक्षम 
अगला 
पिछला
अग्रज 
अनुज 
अवनति 
उन्नति
अनुरक्त 
विरक्त 
अस्त 
उदय 
अनुयायी 
विरोधी 
अतिवृष्टि 
अनावृष्टि 
अंत 
आदि 
अनाथ 
सनाथ 
आश्रित 
निराश्रित 
आवाहन 
विषर्जन 
आलोक 
तिमिर 
आत्मा 
परमात्मा 
आकर्षण 
विकर्षण 
आर्द्र 
शुष्क 
इहलोक 
 परलोक
इष्ट 
अनिष्ट 
उत्कर्ष 
अपकर्ष 
उत्क्रष्ट 
निकृष्ट 
उत्तम 
अधम 
उत्थान 
पतन 
ऐक्य 
अनैक्य 
एकत्र 
विकीर्ण 
ऐश्वर्य 
अनैश्वर 
औपचारिक 
अनौपचारिक 
कृष्ण 
शुक्ल 
कृपण 
उदार 
कृतज्ञ 
कृतघ्न 
गुरुता 
लघुता 
गुप्त 
प्रकट 
गणतंत्र 
राजतन्त्र 
गरल 
सुधा 
ज्येष्ठ 
कनिष्ठ 
जड़ 
चेतन 
जाग्रत 
सुषुप्त 
दीर्घ 
हृश्व

विलोम शब्दों पर आधारित Important 70 बहुविकल्पीय प्रश्नो का सग्रह 

1. इनमें से किस शब्द का विलोम 'अगमहै?
(a) दुर्गम (b) सुगम (c) दुर्जेय (d) अजेय

2. 'अक्षतकिसका विपरीतार्थक शब्द है?
(a) अक्षय (b) विक्षत (c) संरक्षित (d) शाश्वत

3. 'अवनिका विलोम शब्द है?
(a) पृथ्वी (b) जल (C) अम्बर (d) पाताल

4. 'अवर' का विलोम शब्द बताइए

a) प्रवरक b) विवर (c) नगर (d) सवर

5. निम्नलिखित में से 'अथ' का विलोम शब्द होगा

a) मथ ) इति (c) वृति (d) कृति


6. 'अतिथि' का विलोम बताइए।
a) आतिथेयी (b) आततायी (c) आतप (d) आतिथ्य

7. 'अमर' का विलोम शब्द होगा
(a) अमर्त्य ) मर्त्य (c) मण्य (d) मृति

8. 'अग्र' का विलोम शब्द कौन-सा है?
(a) अग्रिम (b) पश्च (c) व्यग्र (d) विनत

9. 'अपकार' का विलोम शब्द बताइए
(a) अनिष्ट (b) विनष्ट (c) उपकार (d) परोपकार

10. 'अभियुक्त' का विलोम क्या होगा?
a) निरपराध(b) योगी (c) भोगी (d) अभियोगी

11. 'अभिजात्य' का विलोम बताइए
(a) कुलीन (b) सामान्य  c) अकुलीन d)तास

12. 'अतिवृष्टि' का विलोम क्या होगा?
(a) अनावृष्टि (b) अकाल (c) तूफान (d) वर्षा

13. 'अवनत' का विलोम शब्द कौन-सा है?
(a) विनत (b) अभिनत (6) उन्नत (d) सनत

14. 'आध्यात्मिक' का विलोम होता है
a) सांसारिक(b) पारलौकिक (c) भौतिकी (d) वैचारिक

15. 'आरोहण' का विलोम शब्द क्या है?
(a) तोरण (b) आहरण ) अवरोहण (d) आरोही

16. 'आकर्षण' का विलोम शब्द बताइए
(a) प्रेम(b) घृणा (C) विकर्षण(d) संकर्षण

17 'आकीर्ण' का विलोम बताइए
(a) संकीर्ण b) विकीर्ण (c) प्रकीर्ण  (d) विस्तृत

18. आगमन' किसका विपरीतार्थक शब्द है?
a) निर्गमन (b) वियोजन (c) निर्गत (d) निष्कासन

19. 'आरोही' का विलोम क्या है?
a) अवरोही (b) क्रमागत (c) विगत (d) लगातार

20. 'आसक्त' किसका विलोम शब्द है?
(a) आश्रित (b) घृणा (c) निन्दा d) विरक्त

21. 'अन्धकार' का विलोम क्या होता है?
(a) भूलोक (b) आलोक (C) प्रकाश(d) परलोक

22. 'आचार' का विलोम शब्द कौन-सा है
(a) व्यभिचार(b) अनाचार (c) दुष्टता (d) लम्पटता

23. 'इहलोक' का विलोम क्या होगा?
a)विपरलोक(b) भूलोक (c) ब्रह्माण्ड (d) इनमें से कोई नहीं

24. 'इति' का विपरीतार्थक शब्द कौन-सा है?
(a) अनुसार (b) अथ (c) श्रुति (d) निधि

25. 'उत्कृष्ट' का विलोम होगा
(a) अपकृष्ट(b) व्यर्थ (c) निकृष्ट(d) विकराल

26. 'उन्मुख' का विपरीतार्थक शब्द बताइए
(a) प्रमुख(b) विमुख (c) त्रिमुख (d) सन्मुख

27. 'उपसर्ग' किसका विलोम है?
(a) सर्ग (b) सन्धि (c) समास (d)प्रत्यय

30. 'ऋत' का विलोम कौन-सा है?
a) अनृत (b) विनत (c) दम्भी (d) सर

31. 'ऋजु' का विलोम शब्द है
(a) घेरा (b) वक्र (c) गोला (d)त्रिभुज

32. 'करुण' शब्द का विलोम क्या होगा?
(a) दयालु(b) निर्दयी (c) निष्ठुर (d) नीच

33. 'कानन' किस शब्द का विलोम है?
(a) वन (b) सुनसान (c) भीड़ (d) शहर

34. 'कृतज्ञ' निम्नलिखित में से किस शब्द का विलोम है?
(a) उदार (b) निर्दयी C) कृतघ्न (d) आज्ञाकारी

35. 'कृश' का विलोम शब्द होगा
(a) पुष्ट (b) स्थूल (c) 'a' तथा 'b' दोनों (d) पतला

36. 'कर्कश' का विलोम बताइए
(a) कठोर (b) विनम्र (c) विवेकी (d) मधुर

37. 'खण्डन' का विलोम शब्द है।
a) मण्डन (b) मुण्डन (c) समर्थन (d) धोखा

38. 'खगोल' का विलोम शब्द होगा।
(a) इतिहास (b) भूगोल (c) राजनीतिशास्त्र (d) मनोविज्ञान

39. 'गत' का विलोम शब्द बताइए
(a) गर्द (b) आगत (c) स्वागत (d) विराम

40. 'गम्य' का विलोम शब्द कौन-सा है?
(a) अगम्य (b) सुगम्य (c) गन्तव्य (d) चराचर

41. 'गरल' का विलोम शब्द लिखिए
(a) शर्बत (b) जूस (c) सुधा d) जल

42. 'गुरु' किसका विलोम शब्द है?
(a) अध्यापक(b) छात्र c) लघु (d) निम्न

43. 'गौण' किसका विलोम शब्द है?
(a) लघु (b) प्रमुख (c) विद्वान (d) मूर्ख

44. 'ग्रहण' का विलोम शब्द होगा
(a) अनुकरण b) त्याज्य (c) आग्रह (d) स्वीकार्य

45. 'घटक' का विपरीतार्थक शब्द होता है
(a) अनेकत्व (b) एकत्व (c) समुदाय (d) समूह

46. 'चिरन्तन' का विलोम शब्द क्या है?
(a) शाश्वत (b) नश्वर (c) निरन्तर (d) नैसर्गिक

47. 'चारु' का विलोम शब्द है
(a) अचारु (b) विचारशील (c) कुरूप (d) मस्त

48. 'चेष्ट' का विलोम शब्द है
(a) सचेष्ट (b) विचेष्ट (c) चतुर d) निश्चेष्ट


49. 'छद्म' का विलोम बताइए
(a) व्यक्त(b) सत्य (c) निरन्तर (d) नैराश्य

50. निम्नलिखित में से 'जय' किसका विलोम है?
a) पराजय (b) विजय (c) हानि (d) लाभ

51. 'जातीय' का विलोम बताइए
(a) सजातीय(b) विजातीय (c) सामुदायिक (d) सामूहिक

52. 'जंगम' का विलोम शब्द है।
(a) स्थूल (b) स्थावर (c) स्थिर (d) डरावना

53. 'झीना' का विलोम शब्द होगा
(a) पतला (b) गाढ़ा (c) मोटा (d) हल्का

54. 'झंकृत' किस शब्द का विलोम है?
(a) निस्तब्ध (b) हलचल (c) कम्पन (d) गूंज

55. 'ढाढ़स' का विलोम शब्द होगा।
(a) सान्त्वना (b) सहानुभूति (c) त्रास (d) अपनत्व

56. 'गुण' का विपरीतार्थक शब्द है
(a) दोष (b) निर्गुण (c) सगुण (d) स्वगुण

57. सरल का विपरीतार्थक शब्द है
(a) गरल (b) कुटिल (c) कठोर (d) दण्ड

58. 'कनिष्ठ' शब्द का विलोम होगा
(a) मध्य (b) वरिष्ठ (c) स्वनिष्ठ (d) परनिष्ठ

59. 'बहुमत' शब्द का विपरीतार्थक शब्द है
(a) मताधिकार (b) अल्पमत (c) स्वमत (d) मतदान

60. निम्नलिखित में से विपरीतार्थक शब्द का कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) भिज्ञ-अनभिज्ञ (b) ईश-अनीश (c) सुर-सुरा (d) हित-अहित

61. 'समूल' का विपरीतार्थक शब्द है
a) निर्मूल (b) विनाश (c) असह्य (d) असमान

62. 'सुदूर' का विलोम शब्द है
(a) दुर्गम (c) कठिन (b) सन्निकट (d) गीला


63. 'सृजन' का विलोम शब्द है
(a) प्रलय (b) निन्दा (c) जंगम d) नाश


64. 'स्थिर' का विलोम शब्द है
a) अस्थिर (b) स्तब्ध (c) दुर्भाग्य (d) दुर्लभ


65. 'साहस' का विपरीतार्थक शब्द है।
(a) असिद्ध  (b) दुस्साहस (c) असीमित (d) रहित


66. 'सहिष्णु' का विलोम शब्द है।
(a) विहीन (b) असहिष्णु (c) सामर्थ्य (d) असाध्य


67. 'सुडौल' का विलोम शब्द है।
a) बेडौल (b) दुष्कर (c) अपयश d) दुर्मुख


68. 'साक्षरता' का विलोम होगा
(a) निरक्षरता (b) साक्षर (c) निरक्षर (d) अक्षर


69. 'हित' शब्द का विलोम होगा
(a) विहित (b) सहित (c) अहित (d) हितैषी


70. 'स्वार्थी' का विलोम शब्द होगा
(a) परमार्थ (b) परार्थी (c) विद्यार्थी (d) परावलम्बी


सही उत्तर 1 to 70

1(b)
2(b)
3(c)
4(a)
5(b)
6(a)
7(b)
8(b)
9(c)
10(a)
11(c)
12(a)
13(c)
14(a)
15(c)
16(c)
17(b
18(a)
19(a)
20(d)
21(b
22(b
23(a)
24(b)
25(c)
26(b
27(d
28(a)
29(d)
30(a)
31(b
32(c)
33(d)
34(c)
35(c)
36(d
37(a)
38(b)
39(b)
40(a)
41(c)
42(c)
43(b)
44(b)
45(c)
46(b
47(a)
48(d)
49(a)
50(a)
51(b
52(b
53(b)
54(a)
55(c)
56(a)
57(b
58(b)
59(b)
60(c)
61(a)
62(b
63(d)
64(a)
65(b)
66(b
67(a)
68(a)
69(c)
70(b)

Post a Comment

Previous Post Next Post