NCERT 10th math exercise 3.3

Welcome to Gurukul with Arya Gautam


एक रैखिक समीकरण युग्म को हल करने की बीजगणितीय विधि

प्रतिस्थापन विधि (Substitution Method)

मान लिया कि दो चर वाले रैखिक समीकरण के युग्म है:

x+y=11 -------(i)

तथा 3x-2y=3 -------(ii)

समीकरण युग्म को प्रतिस्थापन विधि द्वार हल करने के चरण

चरण : 1.किसी एक समीकरण को लेकर उसके किसी चर को दूसरे पदों लिखा जाता है। जैसे कि एक चर y का मान दूसरे चर x के पदों में।

उदारण : समीकरण (i) से

x+y=11

x=11-y ----------(iii)

चरण : 2. अब चर x का मान समीकरण में प्रतिस्थापित कर, समीकरण को एक ही चर y का बना दिया जाता है। फिर दूसरे चर y के मान की गणना कर ली जाती है।

उदारण :समीकरण (iii) से x का मान समीकरण (ii) में रखने पर हम पाते हैं कि

3(11-y)- 2y=3

33-3y- 2y=3

33-5y=3

-5y=3- 33

-5y=-30

y=-30-5=6

चरण : 3. अब इस दूसरे चर जैसे कि y का मान समीकरण में रखकर पहले चर जैसे कि x के मान की गणना कर ली जाती है।

उदाहरण:

y का मान समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर

x+6=11

x=11-6=5

अत:, x=5 तथा y=6 उत्तर

NCERT प्रश्नावली 3.3

प्रश्न संख्या: 1. निम्न रैखिक समीकरण युग्म को प्रतिस्थापन विधि से हल कीजिए:

(i) x+y=14x-y=4

हल:

दिया गया है, x+y=14 ------------(i)

x-y=4 -----------(ii)

अब समीकरण (i) x+y=14 से

x=14- y ---------(iii)

अब समीकरण (iii) से x का मान समीकरण (ii) में रखने पर हम पाते हैं

(14-y)-y=4

14-y- y=4

14-2y=4

-2y=4-14=-10

y=-10-2=5

अब y का मान समीकरण (i) में रखने पर

x+5=14

x=14-5=9

अत:, x=9 तथा y=5 उत्तर



(ii) s-t=3s3+t2=6

हल:

दिया गया है, s-t=3 --------(i)

s3+t2=6 ---------(ii)

अब, s-t=3

s=3+t ------(iii)

तथा, s3+t2=6

2s+3t6=6

2s+3t=6×6

2s+3t=36

समीकरण (iii) से s का मान उपरोक्त समीकरण में प्रतिस्थापित करने पर हम पाते हैं कि

2(3+t)+3t=36

6+2t+3t=36

5t=36-6=30

t=305=6

अब t=6 का मान समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर हम पाते हैं

s- 6=3

s=3+6=9

अत:, s=9 तथा t=6 उत्तर

(iii) 3x-y=39x-3y=9

हल:

दिया गया है, 3x-y=3 -------------(i)

9x-3y=9 -----------(ii)

अब, 3x-y=3

3x-3=y

y=3x-3 ----------(iii)

समीकरण (iii) से y का मान समीकरण (ii) में रखने पर

9x- 3(3x-3)=9

9x?9x+9=9

9=9 जो कि सही है।

अब दिये गये रैखिक समीकरण युग्म से

a1=3,b1=-1,c1=-3

तथा, a2=9,b2=-3,c2=-9

अत:, a1a2=39=13

तथा b1b2=-1-3=13

तथा c1c2=-3-9=13

यहाँ चूँकि, a1a2=b1b2=c1c2

अत: दिये गये रैखिक समीकरण युग्म के अनगिनत हल हो सकते हैं।

अब समीकरण (i) 3x-y=3 से

यदि x=0

y=-3

तथा, if x=1

3×1- y=3

-y=33=1

y=-1

अत: दिये गये रैखिक समीकरण युग्म के दो संभावित हल x=0,y=-3 तथा x=1,y=-1 हैं। उत्तर



(iv) 0.2x+0.3y=1.3;

0.4x+0.5y=2.3

हल:

दिया गया है, 0.2x+0.3y=1.3 ----------(i)

0.4x+0.5y=2.3 ----------(ii)

अब समीकरण (i) से

0.2x+0.3y=1.3

0.2x=1.3- 0.3y

x=1.3-0.3y0.2 ----------(iii)

अब x का मान समीकरण (ii) में रखने पर हम पाते हैं

0.4×1.3-0.3y0.2+0.5y=2.3

0.52- 0.12y0.2+0.5y=2.3

(0.52-0.12y)+0.1y0.2=2.3

0.52-0.12y+0.1y=2.3×0.2

0.52- 0.02y=0.46

-0.02y=0.46- 0.52

-0.02y=-0.06

y=0.060.02=3

अब y का मान समीकरण (i) में रखने पर

0.2x+0.3×3=1.3

0.2x+0.9=1.3

0.2x=1.3?0.9

x=0.40.2

x=2

अत:, x=2 तथा y=3 उत्तर

(v) 2x+3y=0;

3x-8y=0

हल:

दिया गया है,

2x+3y=0 --------- (i)

3x-8y=0 ----------- (ii)

Now, 2x+3y=0

2x=-3y=0

=x=-3y2 ---------(iii)

अब x का मान समीकरण (ii) में रखने पर हम पाते हैं कि

3×-3y2?8y=0

-3y2?8y=0

-3y- 2×8y2=0

-3y- 16y=0

y(-3-4)=0

y=0-1=0

अब y का मान समीकरण (i) में रखने पर हम पाते हैं कि

2x- 3×0=0

2x- 0=0

x=0

अत:, x=0 तथा y=0 उत्तर



(vi) 3x2- 5y3=-2;

x3+y2=136

हल:

दिया गया है, 3x2- 5y3=-2 -------(i)

x3+y2=136 --------------(ii)

अब समीकरण (i) से

3x2- 5y3=-2

9x-10y6=-2

9x-10y=-12

9x=(-12+10y)

x=-12+10y9 -----------(iii)

अब x का मान समीकरण (ii) में प्रतिस्थापित करने पर

(-12+10y)/93+y2=136

-12+10y27+y2=136

2×(-12+10y)+27y54=136

-24+20y+27y=13×5496

-24+47y=117

47y=117+24=141

y=14147=3

अब y का मान समीकरण (ii) में रखने पर

x3+32=136

2x+96=136

2x+9=13×66

2x+9=13

2x=13-9=4

x=42=2

अत:, x=2 तथा y=3 उत्तर



प्रश्न संख्या: 2. 2x+3y=11 और 2x-4y=-24 को हल कीजिए और इसमें m का वह मान ज्ञात कीजिए जिसके लिए y=mx+3 हो।

हल:

दिया गया है, 2x+3y=11 -----------(i)

तथा, 2x-4y=-24 ------------(ii)

अब समीकरण (i) के द्वारा

2x+3y=11

2x=11-3y

x=11-3y2 -------------(iii)

अब x मान समीकरण (ii) में प्रतिस्थापित करने पर

2(11-3y2)-4y=-24

11-3y- 4y=-24

11-7y=-24

-7y=-24-11

-7y=-35

y=-35-7=5

अब y का मान समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर हम पाते हैं कि

2x+3×5=11

2x+15=11

2x=11-15=-4

x=-42=-2

अत:, x=-2 तथा y=5

अब जैसा कि प्रश्न में दिया गया है y=mx+3 -----------(iv)

समीकरण (iv) में x तथा y का मान रखने पर

5=m(-2)+3

-2m=5-3=2

m=2(-2)=-1

अत:, m=-1 उत्तर


NCERT प्रश्नावली 3.3 (भाग:2)



प्रश्न संख्या: 3. निम्न समस्याओं में रैखिक समीकरण युग्म बनाइए और उनके हल प्रतिस्थापन विधि द्वारा ज्ञात कीजिए:

(i) दो संख्याओं का अंतर 26 है और एक संख्या दूसरी संख्या की तीन गुनी है। उन्हें ज्ञात कीजिए।

हल:

मान लिया कि दी गई संख्याएँ x तथा y हैं।

अब प्रश्न के अनुसार

x- y=26 -----------(i)

तथा, x=3y -----------(ii)

अब समीकरण (ii) से x का मान समीकरण (i) में रखने पर हम पाते हैं।

3y- y=26

2y=26

y=262=13

अब y का मान समीकरण (ii) में रखने पर हम पाते हैं कि

x=3×13=39

अत:, x=39 और y=13 उत्तर

(ii) दो संपूरक कोणों में बड़ा कोण छोटे कोण से 18 डिग्री अधिक है। उन्हें ज्ञात कीजिए।

हल:

मान लियी कि दिया गये संपूरक कोण x तथा y हैं।

अत: प्रश्न के अनुसार

x+y=180 ------------------(i)

[∵ चूँकि संपूरक कोणों का योग 1800 होता है।]

तथा, x- y=18 ------------(ii)

अब समीकरण (ii) से

x=18+y ---------(iii)

अब x का मान समीकरण (i) में रखने पर हम पाते हैं कि

18+y+y=180

18+2y=180

2y=180-18=162

y=1622=81

अब y का मान समीकरण (ii) में रखने पर हम पाते हैं कि

x=18+81=99

अत: प्रश्न में वांछित संपूरक कोण क्रमश: 990 और 810 हैं। उत्तर



(iii) एक क्रिकेट टीम के कोच ने 7 बल्ले तथा 6 गेंदें Rs 3800 में खरीदीं। बाद में उसने 3 बल्ले तथा 5 गेंदें Rs 1750 में खरीदी। प्रत्येक बल्ले और प्रत्येक गेंद का मूल्य ज्ञात कीजिए।

हल:

मान लिया कि एक बल्ले का मूल्य = Rs x

तथा एक गेंद का मूल्य = Rs y

अत: प्रश्न के अनुसार

7x+6y=3800 ------------(i)

3x+5y=1750 --------------(ii)

3x=1750?5y

x=1750?5y3 ------------(iii)

अब x का मान समीकरण (i) में प्रतिस्थापित करने पर

7× 1750- 5y3+6y=3800

12250-35y3+6y=2800

(12250-35y)+18y3=3800

12250- 35y+18y=3800×3

12250+17y=11400

-17y=11400?12250

-17y=-850

y=-850-17=50

अब y का मान समीकरण (ii) में रखने पर

3x+5×50=1750

3x+250=1750

3x=1750-250

3x=1500

x=15003=500

अत: एक बल्ले का मूल्य = Rs 500 तथा एक गेंद का मूल्य = Rs 50 है। उत्तर



(iv) एक नगर में टैक्सी के भाड़े में एक नियत भाड़े के अतिरिक्त चली गई दूरी पर भाड़ा सम्मिलित किया जाता है। 10 km दूरी के लिए भाड़ा Rs 105 है तथा 15 km के लिए भाड़ा Rs 155 है। नियत भाड़ा तथा प्रति km भाड़ा क्या है? एक व्यक्ति को 25 km यात्रा करने के लिए कितना भाड़ा देना होगा?

हल:

मान लिया कि टैक्सी का नियत भाड़ा = Rs x है

तथा प्रति km भाड़ा = Rs y है।

प्रश्न के अनुसार

10 km दूरी के लिए भाड़ा = Rs. 105

अत: x+10y=105 ------------(i)

तथा, 15 km दूरी के लिए भाड़ा = Rs. 155

अत: x+15y=155 ----------(ii)

x=155- 15y -------------(iii)

अब समीकरण (iii) से x का मान समीकरण (i) में रखने पर

155-15y+10y=105

155- 5y=105

-5y=105-155

-5y=-50

y=-50-5=10

अब y का मान समीकरण (i) में रखने पर

x+10×10=105

x+100=105

x=105- 100=5

अत: नियत भाड़ा = Rs 5 तथा प्रति किलोमीटर भाड़ा = Rs 10 है।

अब 25 km यात्रा करने के लिए भाड़ा

= नियत भाड़ा + प्रति किलोमीटर भाड़ा × 25

=5+10×25

=5+250=255

अत:,

नियत भाड़ा = Rs 5, प्रति किलोमीटर भाड़ा = Rs 10 तथा 25 km यात्रा के लिए भाड़ा = Rs 255 उत्तर



(v) यदि किसी भिन्न के अंश और हर दोनों में 2 जोड़ दिया जाय, तो वह 911 हो जाती है। यदि अंश और हर दोनों में 3 जोड़ दिया जाए, तो वह 56 हो जाती है। वह भिन्न ज्ञात कीजिए।

हल:

मान लिया कि भिन्न =xy

प्रश्न के अनुसार

अंश तथा हर में 2 जोड़ने पर

x+2y+2=911

क्रॉस गुणा (बज्र गुणन) करने पर हम पाते हैं कि

11(x+2)=9(y+2)

11x+22=9y+18

11x- 9y=18-22

11x- 9y=-4 -----------(i)

तथा पुन: प्रश्न के अनुसार अंश तथा हर में 3 जोड़ने पर

x+3y+3=56

क्रॉस गुणा (बज्र गुणन) करने पर

6(x+3)=5(y+3)

6x+18=5y+15

6x-5y=15-18

6x-5y=-3 ----------(ii)

6x=-3+5y

x=-3+5y6 ---------(iii)

अब x का मान समीकरण (i) में रखने पर हम पाते हैं कि

11×-3+5y6- 9y=-4

-33+55y6-9y=-4

(-33+55y-54y)6=-4

-33+y=-24

y=-24+33=9

अब y का मान समीकरण (iii) में रखने पर हम पाते हैं कि

x=-3+5×96

x=-3+456

x=426=7

अत: x=7 तथा y=9

अत: भिन्न =79 उत्तर



(vi) पाँच वर्ष बाद जैकब की आयु उसके पुत्र की आयु से तीन गुनी हो जाएगी। पाँच वर्ष पूर्व जैकब की आयु उसके पुत्र की आयु की सात गुनी थी। उसकी वर्तमान आयु क्या है?

हल:

मान लिया कि जैकब की वर्तमान आयु =j years

तथा जैकब के पुत्र की वर्तमान आयु =s years

प्रश्न के अनुसार आज से पाँच वर्ष बाद

j+5=3(s+5)

j+5=3s+15

j-3s=15-5

j-3s=10 ----------(i)

तथा प्रश्न के अनुसार पाँच वर्ष पहले

j-5=7(s-5)

j-5=7s- 35

j- 7s=-35+5=-30 ---------(ii)

अब,

j=-30+7s ------ (iii)

समीकरण (iii) से j का मान समीकरण (i) में रखने पर हम पाते हैं कि

-30+7s- 3s=10

-30+4s=10

4s=10+30=40

s=404=10

अब s का मान समीकरण (i) में रखने पर हम पाते हैं कि

j- 3×10=10

j- 30=10

j=10+30=40

अत: जैसब की वर्तमान आयु = 40 वर्ष तथा जैकब के पुत्र की वर्तमान आयु = 10 वर्ष उत्तर








Post a Comment

Previous Post Next Post