Hindi Alphabets (हिन्दी वर्णमाला) – स्वर (Vower) और व्यंजन (Consonant)

Welcome to Gurukul with Arya Gautam

Hindi Alphabets (हिन्दी वर्णमाला) – स्वर (Vower) और व्यंजन (Consonant)

Hindi Alphabets – Vowel (स्वर)
अं अ:
Hindi Alphabets – Consonant (व्यंजन)
ण, ड़, ढ़
क्षत्र
ज्ञ
नोट:-
यहाँ पे ऊपर हिन्दी वर्णमाला दिया गया है जो हमे बचपन में स्कुलो में पढाया जाता है पर इतना ही जानना हमारे लिए प्रयाप्त नहीं है । आइये जानते हैं आखिर ये हिन्दी वर्णमाला या Hindi Alphabets क्या हैं और साथ हिन्दी अल्फाबेट्स में वर्ण यानि letter क्या होते हैं और इनकी कुल कितने संख्या है, स्वर (vowel) क्या है और इनकी संख्या कितनी होती है, व्यंजन क्या है और इनकी संख्या कितनी होती है आदि। क्योकि व्याकरण के दृष्टि से ये जानना बहुत जरुरी है-

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.